Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
22 अगस्त 2022

बैक्सी मोबिलिटी भारत में लॉन्च किए सीएनजी तिपहिया वाहन

By News Date 22 Aug 2022

बैक्सी मोबिलिटी भारत में लॉन्च किए सीएनजी तिपहिया वाहन

बैक्सी सुपर किंग सीएनजी कार्गो और एक्सप्रेस पैसेंजर के फीचर्स और कीमत की जानकारी

भारतीय कमर्शियल थ्री व्हीलर मार्केट में कई कंपनियां काम कर रही है। इसमें बैक्सी मोबिलिटी एक जाना पहचाना नाम है। कंपनी ने अब अपने थ्री-व्हीलर लाइन-अप के दो नए सीएनजी वेरिएंट लांच किए हैं। कंपनी ने माल परिवहन के लिए सुपर किंग कार्गो और यात्री परिवहन के लिए एक्सप्रेस पैसेंजर बाजार में उतारे हैं। इन वाहनों की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 3.00 लाख रुपये और 2.90 लाख रुपये है। ये दोनों मॉडल भारत में 75 से अधिक डीलरशिप पर उपलब्ध है। इस लांचिंग पर बैक्सी मोबिलिटी के वाइस प्रेसिडेंट-मार्केट ऑपरेशन्स नवीन मेनन का कहना है कि वैकल्पिक ईंधन सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए, बैक्सी मोबिलिटी ने सीएनजी कार्गो और पैसेंजर मॉडल पेश किए हैं। इन दोनों मॉडलों की कीमत बहुत किफायती है। इन दोनों थ्री व्हीलर का निर्माण रुड़की स्थित सेंटर पर किया गया है।  यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में बैक्सी मोबिलिटी के इन दो नये मॉडलों के बारे पूरी जानकारी दी जा रही है।

बैक्सी सुपर किंग सीएनजी कार्गो की स्पेसिफिकेशंस

यहां बैक्सी सुपर किंग सीएनजी कार्गो की प्रमुख विशेषताएं बताई जा रही है जो इस प्रकार हैं-

  • यह कैरियर उद्योग  में 6.5 Feet की सबसे बड़ी कार्गो ट्रे के साथ आता है।
  • यह भारी से भारी सामान ले जाने में मदद करता है।
  • यह कार्गो ऑटो-रिक्शा सभी प्रकार के इलाकों में बेहतर और विश्वसनीय प्रदर्शन एवं कम रखरखाव लागत वाला है।
  • बैक्सी कार्गो सुपर किंग थ्री व्हीलर अधिक लाभ दिलाने में मददगार है।
  • इसमें ग्राहक के लिए 4 साल की वारंटी के साथ किमी का माइलेज मिलता है।
  • इसकी ग्रेडेबिलिटी 18 % है।

सुपर किंग कार्गो का इंजन

बता दें कि बैक्सी के नये सुपर किंग कार्गो में एमटेक जी 400 WG BI Fuel CNG इंजन मिलता है। यह 22 NM के टॉर्क के साथ 8.7 1 HP की शक्ति का उत्पादन करता है।  इसमें सिंगल सिलेंडर 40 Litre और डबल सिलेंडर 30+ 30 Litre के विकल्पों के साथ आते हैं।

गियरबॉक्स

बैक्सी सुपर किंग सीएनजी कार्गो वाहन में स्मूथर 4 स्पीड गियरबॉक्स है। यह पेलोड क्षमता और ड्राइविंग में सहायक है।

जीवीडब्ल्यू

बैक्सी सुपरकिंग सीएनजी कार्गो कैरियर में 990 KG की GVW है। इससे 475 KG का पेलोड मिलता है। वहीं 2.8 Metre का टर्निंग रेडियस है।

व्हीलबेस

इस वाहन का व्हीलबेस 2420 NM है। यह वाहन 65 Km/h की शानदार माइलेज प्रदान करता है।

बैक्सी एक्सप्रेस पैसेंजर ऑटो रिक्शा की विशेषताएं

यहां एक्सप्रेस पैसेंजर कैरियर ऑटो रिक्शा के बारे में इसकी मुख्य विशेषताएं बताई जा रही हैं-:

  • यह पैसेंजर कैरियर ऑटो रिक्शा हाई कैपिसिटी वाला नया मॉडल है।
  • इसके केबिन में कंफर्ट सीटों के साथ टॉप हैड, लेग रूम हैं।
  • सेफ्टी गेट और बेहतर लेगरूम के साथ इसमें 18 डिग्री ग्रेडेबिलिटी है।
  • इसके ईंधन टैंक में 9 Letre CNG क्षमता शामिल है और हाईड्रोलिक ड्रम ब्रेक एवं सस्पेंशन सिस्टम हाई क्वालिटी का है।
  • इसमें ड्राइवर के अलावा केबिन में 3 यात्रियों के बैठने के लिए जगह सीट हैं।

इंजन

बैक्सी एक्सप्रेस ऑटो रिक्शा वाहन में इंजन 230-300 CC के मुकाबले बेहतर पिकअप और हाई पावर के लिए 396 CC का मिलता है। यह एक पावरफुल बैक्सी एम टेक जी 400 डब्ल्यू बीई फ्यूल सीएनजी इंजन से लैस है। इसमें 23.6 एनएम का टार्क उत्पन् न होता है जो 5.52 HP की पावर जनरेट करता है।

ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस

इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 MM है। इसके अलावा व्हीलबेस 1910 NM है।

माइलेज

बैक्सी एक्सप्रेस सीएनजी थ्री व्हीलर की माइलेज 32 से 34 केएमएच है। यह ईंधन का किफायती है।

केबिन के एक्स्ट्रा फीचर्स

बता दें कि बैक्सी एक्सप्रेस सीएनजी थ्री व्हीलर के केबिन में डैशबोर्ड माडर्न इंटीरियर और लेटेस्ट स्टाइलिश है। यह म्यूजिक सिस्टम के साथ आता है।

कीमत

बैक्सी एक्सप्रेस सीएनजी कैरियर ऑटो रिक्शा की कीमत 2.90 Lakh रुपये एक्स शोरूम है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  -
https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us