user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे

ब्लू एनर्जी मोटर्स ने पुणे में 500वें ग्रीन फ्यूल ट्रक को किया लॉन्च

Posted On : 31 August, 2024

ब्लू एनर्जी मोटर्स ने 500वें ग्रीन फ्यूल ट्रक के निर्माण की उपलब्धि हासिल की

ब्लू एनर्जी मोटर्स ने पुणे के चाकन प्लांट से अपना 500वां ग्रीन फ्यूल ट्रक लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है और यह उनके पर्यावरण के लिए किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है। चाकन प्लांट ने 500वां ग्रीन फ्यूल ट्रक तैयार किया है। बता दें कि कंपनी के ट्रक्स ने अब तक 20 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है, जिससे 5,000 टन से अधिक CO2 उत्सर्जन कम हुआ है। इस ट्रक में FPT इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो पारंपरिक ट्रकों की तुलना में कम लागत और शांत ऑपरेशन प्रदान करता है। वहीं सालाना मनुफैक्चरिंग कैपेसिटी की बात करें तो ब्लू एनर्जी मोटर्स की सालाना निर्माण क्षमता 10,000 ट्रक्स की है और वे इस क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

BE 5528+ एलएनजी ट्रक के बारे में

सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया यह BE 5528+ ट्रैक्टर LNG से चलता है और खासकर सीमेंट और स्टील उद्योगों में काफी उपयोगी साबित हुआ है। यह लॉजिस्टिक्स के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करता है। साथ ही इस ट्रक की FPT इंजन तकनीक की वजह से यह पारंपरिक ट्रकों से ज्यादा शांत और किफायती है, इसलिए कंपनियों के लिए यह एक अच्छा विकल्प बन गया है।

ब्लू एनर्जी मोटर्स के CEO ने क्या कहा, जानिए

ब्लू एनर्जी मोटर्स के CEO अनुरोध भुवाल्का ने इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “यह हमारे सतत परिवहन और नवाचार के प्रति समर्पण को दिखाता है। हमारे कर्मचारियों और ग्राहकों ने इस सफलता में अपना बड़ा योगदान दिया है।”

भविष्य की प्लानिंग

ब्लू एनर्जी मोटर्स की सालाना निर्माण क्षमता 10,000 ट्रक्स की है और वे इसे आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि वे और भी ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशंस पेश करें और पर्यावरण को बेहतर बनाएं। ब्लू एनर्जी मोटर्स का 500वें ग्रीन फ्यूल ट्रक की उपलब्धि उनके पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और ट्रकिंग उद्योग में उनके प्रभाव को दर्शाती है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us