Posted On : 31 August, 2024
ब्लू एनर्जी मोटर्स ने पुणे के चाकन प्लांट से अपना 500वां ग्रीन फ्यूल ट्रक लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है और यह उनके पर्यावरण के लिए किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है। चाकन प्लांट ने 500वां ग्रीन फ्यूल ट्रक तैयार किया है। बता दें कि कंपनी के ट्रक्स ने अब तक 20 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है, जिससे 5,000 टन से अधिक CO2 उत्सर्जन कम हुआ है। इस ट्रक में FPT इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो पारंपरिक ट्रकों की तुलना में कम लागत और शांत ऑपरेशन प्रदान करता है। वहीं सालाना मनुफैक्चरिंग कैपेसिटी की बात करें तो ब्लू एनर्जी मोटर्स की सालाना निर्माण क्षमता 10,000 ट्रक्स की है और वे इस क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया यह BE 5528+ ट्रैक्टर LNG से चलता है और खासकर सीमेंट और स्टील उद्योगों में काफी उपयोगी साबित हुआ है। यह लॉजिस्टिक्स के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करता है। साथ ही इस ट्रक की FPT इंजन तकनीक की वजह से यह पारंपरिक ट्रकों से ज्यादा शांत और किफायती है, इसलिए कंपनियों के लिए यह एक अच्छा विकल्प बन गया है।
ब्लू एनर्जी मोटर्स के CEO अनुरोध भुवाल्का ने इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “यह हमारे सतत परिवहन और नवाचार के प्रति समर्पण को दिखाता है। हमारे कर्मचारियों और ग्राहकों ने इस सफलता में अपना बड़ा योगदान दिया है।”
ब्लू एनर्जी मोटर्स की सालाना निर्माण क्षमता 10,000 ट्रक्स की है और वे इसे आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि वे और भी ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशंस पेश करें और पर्यावरण को बेहतर बनाएं। ब्लू एनर्जी मोटर्स का 500वें ग्रीन फ्यूल ट्रक की उपलब्धि उनके पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और ट्रकिंग उद्योग में उनके प्रभाव को दर्शाती है।
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT