Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
26 मार्च 2022

बोल्ट नेटवर्क कंपनी भारत में स्थापित करेगी 1 लाख चार्जिंग प्वाइंट 

By News Date 26 Mar 2022

बोल्ट नेटवर्क कंपनी भारत में स्थापित करेगी 1 लाख चार्जिंग प्वाइंट 

बोल्ट नेटवर्क कंपनी ने विगत छह माह में 10,000 ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाए 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनोंं के इस्तेमाल को केंद्र एवं विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से प्रोत्साहित किए जाने के कारण इन वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही। सडक़ों पर इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के अधिक चलन से ईवी इंफ्रास्ट्रैक्चर में भी तीव्र गति से विकास होना अपेक्षित है। इन वाहनों की बैटरी स्वैपिंग और इनके चार्जिंग की सुविधाएं जितनी ज्यादा होंगी उतनी ही तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा। यहां बता दें कि ईवी नेटवर्किंग कंपनियों में प्रमुख Bolt कंपनी ने हाल ही घोषणा की है कि उसने पिछले छह माह में भारत में 10,000 ईवी चार्जिंग प्वाइंट स्थापित कर लिए हैं और कंपनी अगले छह महीनों में पूरे देश में  100,000 ईवी चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने का लक्ष्य रखती है। 

दिल्ली, हैदराबाद और बंगलुरू में ज्यादा नेटवर्क 

बता दें कि ईवी चार्जिंग नेटवर्क कंपनी बोल्ट के सबसे ज्यादा ईवी चार्जिंग प्वाइंटस बंगलुरू में 1,754 चार्जर हैं जबकि दिल्ली एनसीआर में 663, हैदराबाद में 347 ईवी चार्जिंग प्वाइंट हैं।  इनके अलावा नॉन मेट्रो सिटी नागपुर, जयपुर, नासिक, चंडीगढ़, सूरत, अहमदाबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा आदि में भी बोल्ट का चार्जिंग नेटवर्क बढ़ रहा है। गत छह माह में 10,000 नये चार्जिंग प्वाइंट बनाने सहित कुल 15,000 से अधिक एक्टिव ग्राहक जोड़ लिए हैं। वहीं पिछले छह महीनों में बोल्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रेक्चर से 344 इलेक्ट्रिक वाहनों को पावर किया है। कंपनी के प्रति चार्जिंग प्वाइंट में औसतन 1.57 घंटे लगते हैं। 

बोल्ट कंपनी को हुआ यह फायदा

बता दें कि ईवी नेटवर्क बोल्ट कंपनी की ओर से देश में अभी तक खोले गए सभी चार्जिंग प्वाइंट से अच्छी-खासी कमाई भी हुई है। कंपनी ने प्रति यूनिट इलेक्ट्रिसिटी के पीछे 26 रुपये कमाए हैं। वहीं बोल्ट नेटवर्क से जितने ईवी चार्ज हुए हैं उनके जरिए 1,840.99 प्रति किलोमीटर के बराबरCO-2  की बचत की है। गत वर्ष में सुरक्षित एवं सस्ती ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर की बढ़ती मांग की वजह से कंपनी को लाभ हुआ है। 

बोल्ट कंपनी का दावा, किफायती और आसान चार्जिंग प्वाइंट 

यहां बता दें कि BOLT कंपनी देश का चार्जिंग नेटवर्क सबसे बड़ा पीयर टू पीयर  है। कंपनी का दावा है कि बोल्ट भारत का सबसे आसान और सबसे ज्यादा किफायती ईवी चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध करा रही है। पिछले छह महीनों में 20 कंपनियों जैसे स्पर्लेट, पार्क एवं ईवी फ्लीट सॉल्यूशन प्रदान करने वालों ने बोल्ट के साथ साझेदारी की है।  बोल्ट देशभर में राइडर्स को जोडऩे वाले IoT ईवी चार्जिंग प्वाइंट का देश का पहला समर्पित नेटवर्क है। इसे कुछ समय पहले ही लाया गया है। REVOS का कहना है कि कोई भी बोल्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर खरीद और स्थापित कर सकता है। वहीं बोल्ट चार्जिंग प्वाइंट से आय अर्जित कर सकता है। बोल्ट चार्जिंग प्वाइंट दुकानों, गैरेज या पार्किंग स्थानों में स्थापित किया जा सकता है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की साल दर साल बिक्री बढ़ेगी। वहीं सार्वजनिक और निजी मोड के बीच स्विच कर सकते हैं 

यहां बता दें कि बोल्ट कंपनी का चार्जिंग सिस्टम बिजली की खपत की निगरानी के लिए एक एनर्जी कैल्युलेटर के साथ आता है। इसके मालिक सार्वजनिक और निजी मोड के बीच स्विच कर सकते हैं। निजी मोड में स्थापित बोल्ट चार्जिंग प्वाइंट उसके मालिक के लिए आरक्षित हो जाता है और अन्य इसका उपयोग नहीं कर सकते। इन प्रणालियों को अभी जनता के लिए खोला जाना बाकी है। इन्हे निजी रूप में चिन्हित किया गया है। बोल्ट भी अपने स्वयं के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और दावा करता है कि यह किसी भी ईवी को स्मार्ट ईवी में बदल सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के सवारों को ईवी पर ही दुर्घटना का पता लगाने, एसओएस प्रोद्योगिकी, नेविगेशन और अधिसूचना अलर्ट जैसी सुविधाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। 

बोल्ट कंपनी की ये हैं उपलब्धियां

बता दें कि बोल्ट कंपनी ईवी नेटवर्किंग में काम कर रही है। इसके साथ ElectricPe, Exicom जैसी कंपनियां भी काम कर रही हैं। हाल ही में Exicom ने 200 शहरों में एसी और डीसी चार्जर सहित 5,000 चार्जिंग इंस्टॉलेशन पूरा करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वहीं इलेक्ट्रिक पीई के साथ मिलकर NoBroker इस साल आवासीय कम्यूनिटीज 1,000,00 इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने वाली है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के अनेक मॉडल आ रहे हैं लेकिन ईवी को चार्ज करने के लिए अभी स्टेशनों की कमी अखर रही है। ऐसे में बोल्ट जैसी कंपनियां आगे आकर ईवी चार्जिंग प्वाइंट स्थापित कर रही हैं, इन्हे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top