Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur

डेमलर ट्रक की बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि

News Date 19 Jan 2022

डेमलर ट्रक की बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि
TATA INTRA V50

वर्ष 2021 में डेमलर ने 455,000 इकाइयां बेचीं 20 प्रतिशत ज्यादा इजाफा किया

दुनिया की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी डेमलर ट्रक ने वित्त वर्ष 2021 में गत वर्ष की अपेक्षा 20 प्रतिशत अधिक ट्रक बेचकर खास उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि वर्ष 2021 में डेमलर ट्रक ने 455,000 इकाइयां बेचकर रिकार्ड कायम किया है। यहां यह गौरतलब है कि डेमलर ट्रक कंपनी पिछले साल दिसंबर में ही डेमलर से अलग हुई थी और अब राजस्व के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रक कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई है। कंपनी आगामी 24 मार्च को अपने पूर्ण वार्षिक परिणामों की रिपोर्ट पेश करेगी। आइए, जानते हैं डेमलर ट्रक कंपनी ने कैसे इतने कम समय में की यह प्रोगेस और वर्ष 2021 में इसका शानदार बिजनेस रहने के पीछे क्या है मुख्य वजह? 

डेमलर ट्रक की बिक्री में इसलिए रहा बूम 

बता दें कि डेमलर ट्रक कंपनी ने वर्ष 2021 में जिस तरह से कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा इजाफा किया उसके पीछे सबसे बड़ा कारण कंपनी का स्वतंत्र बिजनेस है। कंपनी ने एक बयान में  कहा है कि आपूर्ति श्रंृखला की बाधाओं ने विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में दूसरी छमाही में उत्पादन धीमा कर दिया। ट्रक्स एशिया ने 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया जबकि खंड में वृद्धि नहीं हुई। गत दिसंबर में डेमलर ट्रक अलग कंपनी के रूप में स्थापित हुई और इस अल्प समय में कंपनी ने 455,000 इकाइयां बेचकर राजस्व रिकार्ड कायम किया है। 

डेमलर ट्रक ने घोषित किए 2025 तक के लक्ष्य 

बता दें कि डेमलर ट्रक कंपनी ने आगामी 2025 के लक्ष्य तय कर दिए हैं। कंपनी के सीएफओ जोचेन गोट्स ने कहा है कि कंपनी के वित्तीय लक्ष्यों को प्रस्तुत करते हुए वे लाभप्रदता और रिटर्न में वृद्धि करेंगे। वे एक स्वतंत्र कंपनी के शेयरधारकों के लिए उच्च मूल्य पैदा करेंगे। अपनी मजबूत बाजार की स्थितियों को देखते हुए कंपनी ने 2025 तक सभी क्षेत्रों में उच्च लाभप्रदता और समग्र दोहरे अंकों की बिक्री रिटर्न का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह 2025 तक वर्ष 2019 की तुलना में निश्चित लागत, निवेश और आरएंडडी खर्च को 15 प्रतिशत तक कम करने की योजना बना  रही है। कंपनी का फोकस हैवी ड्यूटी सेगमेंट पर ज्यादा रहेगा। वहीं विश्व स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर में स्थानांतरण शामिल है। 

प्रदूषण रहित वाहनों के उत्पादन पर रहेगा जोर 

डेमलर ट्रक कंपनी ने अपने आगामी लक्ष्यों में शून्य उत्सर्जन वाले वाहनों के उत्पादन को बढ़ाने पर भी जोर दिया है। कंपनी के सीटीओ और ट्रक टेक्नोलॉजी ग्रुप के प्रमुख डा. गोरबैक ने कंपनी की प्रोद्योगिकी रणनीति के मूल सिद्धांतों को समझाया। डेमलर ट्रक शुरू में पारंपरिक आंतरिक दहन इंजनों में निवेश कम करेगा। वहीं कंपनी जेडईवी तकनीक के लिए बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और हाइड्रोजन बेस्ट फ्यूल व्हीकल इन दोनो पर निर्भर है। 

इलेक्ट्रिक ट्रकों में है डेमलर सबसे आगे 

यहां बता दें कि डेमलर ट्रक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक FUSO eCanter के साथ बाजार में सभी विश्व स्तरीय ओईएम ट्रक निर्माताओं के बीच जेडएवी वाणिज्यिक वाहन पोर्टफोलिया प्रदान करता है। कंपनी अगले कुछ वर्षों में बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रकों की नई रेंज ऑटोमोबाइल बाजार में लाएगी। 

डेमलर ट्रक कंपनी ने निर्यात के तोड़े रिकार्ड 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेमलर इंडिया ट्रक कंपनी ने अपने पूर्व के कोविड स्तर के निर्यात के रिकार्ड को वर्ष 2021 में तोड़ दिया। इस कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा निर्यात किया है। डेमलर इंडिया वाणिज्यिक वाहन कंपनी ने कहा है कि उसने 9000 से अधिक शिपिंग करके एक रिकार्ड बनाया है। कंपनी ने एक बयान में यह भी कहा है कि पड़ौसी ओरागडम में डेमलर इंडिया की सुविधा दुनिया भर में एकमात्र डेमलर ट्रक स्थान है जो चार ब्रांड्स का उत्पादन करता है। कंपनी के डीआईसीवी, प्रबंध निदेशक और सीईओ आर्य ने कहा है कि यह डीआईसीवी में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। दुनिया भर में हमारे ग्राहकों के हमारे स्थानीय रूप से निर्मित उत्पादों में विश्वास का एक बड़ा प्रमाण है। 

मेक इन इंडिया का उत्कृष्ट उदाहरण किया पेश 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व में लांच की गई मेक इन इंडिया योजना के अनुसार डेमलर ने शानदार उदाहरण पेश किया है। इस संबंध में डेमलर ने कहा है कि भारत अपने ट्रकों के लिए प्रमुख केंद्र था। अब डेमलर ट्रक 400 स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं की मदद से मेक इन इंडिया का चमकदार उदाहरण होने पर गर्व महसूस कर रहा है। 

जानें, डेमलर ट्रक कंपनी के बारे में 

यहां बता दें कि डेमलर ट्रक कंपनी विश्व की सबसे अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार हो गई है। इस कंपनी के दुनिया भर में 35 से अधिक मुख्यस्थान और करीब 1 लाख कर्मचारी हैं। डेमलर ट्रक एजी का मुख्यालय जर्मनी के लेइनफेल्डेन एच्टरडिंगेन में है और 1 नवंबर 2019 से डेमलर एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

acko_drive

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक