user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ई श्रम कार्ड - ट्रक ट्रांसपोर्ट कामगारों को मिलेगी सरकारी सहायता

Posted On : 13 January, 2022

ई श्रम कार्ड योजना : 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा योजना में शामिल  

संभवतया केंद्र सरकार की कामगारों के लिए ई श्रम कार्ड योजना देश की अब तक सबसे बड़ी योजना है। पिछले दिनों केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने ई श्रम कार्ड योजना लांच की थी। बता दें कि इस कल्याणकारी योजना में असंगठित क्षेत्र के देश भर के करीब 38 करोड़ श्रमिकों के पंजीयन का लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा है। इसके लिए आए दिन हजारों की संख्या में श्रमिक अपना पंजीयन करवा रहे हैं। इसलिए ट्रक व्यवसाय से जुड़े कामगार भाइयों को भी चाहिए कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और आज ही ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर ई श्रम कार्ड बनवा लें। योजना में खास बात यह भी है कि इन दिनों कोरोना संकट के दौरान केंद्र या संबंधित राज्य सरकारें ई श्रम कार्ड धारी कामगारों को आर्थिक मदद प्रदान कर इनके खाते में पैसे  डाल सकती है। पिछले कोरोना काल में भी सरकार ने रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में सहायता राशि डाली थी। आइए, आपको बता दें कि ई श्रम कार्ड योजना क्या है और इसमें कैसे करें आवेदन? 

ये ट्रक कामगार बनवा सकते हैं ई श्रम कार्ड 

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए ऐसे सभी कामगार पात्र माने गए हैं जो आयकर नहीं देते हों। यहां बता दें कि ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर, ट्रक बॉडी निर्माण करने वाले मिस्त्री, पेंटर, डिजायनर, ट्रक की सर्विस एवं मेंटीनेंस करने वाले, खरादी, वेल्डिंग करने वाले आदि सभी ट्रक व्यवसाय से जुड़े कामगार ई श्रम कार्ड के लिए पंजीयन करवा सकते हैं। ई श्रम कार्ड योजना में पंजीयन कराने एवं कार्ड बनने के बाद इनको सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। वहीं कोरोना संकट में सरकार इनके खातों में निर्धारित सहायता राशि भी डाल सकती है। 

मिलेगा 2 लाख रुपये बीमा का लाभ 

ई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को कई प्रकार की सरकारी योजनाओं के लाभों के अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह दुर्घटना बीमा दो तरह से कवर प्रदान करता है। यदि ई श्रम कार्ड धारी श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसे 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की जाएगी वहीं संपूर्ण विकलांगता की स्थिति में भी यही राशि उसे मिलेगी लेकिन यदि दुर्घटना में घायल हुआ है और उसको गहरी चोट लगी है तो उसे 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। 

ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन के लिए यह है जरूरी 

ई- श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बहुत कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। यह प्रकिया बहुत आसान है। इसमें आवेदक की जन्मतिथि के लिए उसका आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सामाजिक स्थिति, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि जानकारियां देनी होती हैं। इसके अलावा पासपोर्ट साइज का फोटो जरूरी है। 

ऐसे कराएं ई श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन 

बता दें कि ई श्रम पोर्टल अपने आप में ऑनलाइन प्रकिया है। इसमें आवेदक को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ एप्लाई करना होगा। अपने निकटतम सीएससी पर जाकर वहां ई श्रम पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां अपना आधारकार्ड नंबर और अन्य प्रविष्टियां भरें। अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इससे आधार कार्ड के साथ पंजीकृत आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।  इसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा। यहां आधार के अनुसार अपना नाम, पता, शिक्षा, व्यवसाय और कौशल के साथ बैंक खाते का विवरण भरें। फार्म कंपलीट होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका आवेदन पूरा हो गया। कुछ देर बाद ही आपका ई श्रम कार्ड जारी हो जाएगा। इस कार्ड में 12 अंकों का यूनिक नंबर होगा। सरकार का मकसद है सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है। श्रमिकों का यह डेटाबेस राज्य सरकारों के साथ भी साझा किया जाएगा। 

पूरे देश में 38 करोड़ ई श्रम पंजीयन का रखा लक्ष्य 

बता दें कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से ई श्रम पोर्टल पर केंद्र सरकार ने देश भर में 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों के पंजीयन  का लक्ष्य रखा गया है। ई श्रम कार्ड योजना में निर्माण श्रमिकों के अलावा प्रवासी कामगार, खोमचा या फेरी लगा कर सामान बेचने वाले, सब्जी एवं फल विक्रेता, मोची, धोबी, दर्जी, रेहड़ी पटरी वाले मजदूर आदि वे सभी श्रमिक शामिल हैं जो असंगठित क्षेत्र में आते हैं। 

भीम योजना में एक साल का मुफ्त बीमा मिलेगा 

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से जारी ई श्रम पोर्टल की सुविधा के कई लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिल सकेंगे। इनमें सरकार की कई योजनाएं शामिल हैं। इसी के तहत भीम योजना में ई श्रम कार्ड पर संबंधित श्रमिकों के लिए एक साल का बीमा एकदम मुफ्त मिलेगा। इसके लिए कोई प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं करना होता। सरकार ने यह राशि माफ कर दी है। इसी तरह वित्तीय सहायता, सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक लाभ पाने के हकदार ई श्रम कार्ड धारी श्रमिक हो सकेंगे। 

श्रमिकों में जागरूकता लाना है जरूरी 

केंद्र सरकार की ई श्रम कार्ड योजना के लिए देश भर में 38 करोड़ श्रमिकों के पंजीयन का जो लक्ष्य रखा गया है उसके लिए यह जरूरी है कि इस योजना से वंचित श्रमिकों को जागरूक  किया जाए ताकि समय रहते ये लोग अपना पंजीयन करवा सकें और योजना का लाभ इन्हे मिल सके। इसके लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से सभी प्रदेशों में श्रमिकों की कार्यशालाएं आयोजित करनी चाहिएं। इसके अलावा जागरूकता शिविर आयोजित किए जा सकते हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कामगारों को ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने और इस योजना के फायदों  के बारे में बताया जाए।  

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

फेसबुक - https://bit.ly/TruckFB
इंस्टाग्राम - https://bit.ly/TruckInsta
यूट्यूब   -  https://bit.ly/TruckYT

 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us