user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

कचरा उठाने में काम आएंगे इका मोबिलिटी के 1.5 इलेक्ट्रिक कचरा टिपर

Posted On : 24 October, 2023

EKA मोबिलिटी ने पुणे नगर निगम को 10 अत्याधुनिक 1.5 टन इलेक्ट्रिक कचरा टिपर सौंपे

देश के 8वें सबसे बड़े शहर पुणे में कचरा उठाने का काम अब इलेक्ट्रिक कचरा टिपर से भी होगा। पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने इसके लिए इका मोबिलिटी (EKA Mobility) के साथ साझेदारी है। ई-टिपर कचरा की तैनाती से पीएमसी को हर साल लाखों रुपए की बड़ी बचत होगी क्योंकि ये वाहन डीजल व पेट्रोल के खर्चे को कम करेंगे। इका इलेक्ट्रिक गार्बेज टिपर एक बार में 1.5 टन कचरे को शहर से बाहर लेकर जाएंगे। पुणे नगर निगम के इस प्रयास से आमजन को शहर में नियमित स्वच्छता के साथ-साथ वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। पीएमसी अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे सभी डीजल व पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा। पहले चरण में 10 इका इलेक्ट्रिक कचरा टिपर खरीदे गए हैं। 

आइये, ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में इका मोबिलिटी के 1.5 इलेक्ट्रिक गार्बेज टिपर की खास फीचर्स और पुणे नगर निगम के स्वच्छता के प्रति विशेष प्रयासों के बारे में जानते हैं।

कई महीनों के परीक्षण के बाद मिली स्वीकृति

पुणे स्थित अग्रणी इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन और प्रौद्योगिकी कंपनी इका मोबिलिटी ने पुणे नगर निगम को 10 अत्याधुनिक 1.5 टन इलेक्ट्रिक कचरा टिपर वाहन सौंपकर शहरी स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इससे पहले पुणे नगर निगम की ओर से इका के1.5 इलेक्ट्रिक गार्बेज टिपर का कई महीनों तक परीक्षण किया गया। 

हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और पुणे के प्रभारी मंत्री अजीत पवार ने ये वाहन पीएमसी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग को सौंपे।

जानें, सफाई व्यवस्था में कैसे फायदा पहुंचाएंगे कचरा टिपर

करीब 7.2 मिलियन आबादी वाले पुणे शहर में सफाई की व्यवस्था पीएमसी के अधीन है। शहर में प्रतिदिन 2 हजार टन से अधिक कचरा इकट्ठा होता है। इस कचरे के संग्रहण और परिवहन के लिए 1400 तीन पहिया, चार पहिया और भारी वाहन तैनात है। इनमें करीब 750 भारी वाहन है। ये सभी वाहन पेट्रोल और डीजल से संचालित है। पीएमसी को हर साल करोड़ों रुपए इन वाहनों के ईंधन पर खर्च करना पड़ता है। इसके बावजूद शहर के लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि उनके क्षेत्र में नियमित कचरा नहीं उठ पाता है। पीएमसी ने हर गली-गली तक कचरा वैन को पहुंचाने, पेट्रोल-डीजल के खर्च को काम करने और शहर के स्वच्छ और हरित भविष्य के लिए मौजूदा डीजल व पेट्र्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने का फैसला किया है।

इका मोबिलिटी 1.5-टन इलेक्ट्रिक कचरा टिपर वैन की विशेषताएं

ज्यादा शक्तिशाली बैटरी : इका कचरा टिपर में 30 किलोवाट की बैटरी है। यह वाहन सिंगल चार्ज में 180 किमी की रेंज प्रदान करता है। बैटरी चार्जिंग समय 6 से 8 घंटे है। अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा है।

हाई पेलोड कैपेसिटी : यह वाहन 1.5 टन की हाई पेलोड कैपेसिटी प्रदान करता है। कुल जीवीडब्ल्यू 2510 किलोग्राम है। 

शून्य-उत्सर्जन ऑपरेशन : ये इलेक्ट्रिक कचरा संग्रहण वैन शून्य टेलपाइप उत्सर्जन उत्पन्न करती हैं, जिससे अपशिष्ट संग्रहण से जुड़े कार्बन पदचिह्न में काफी कमी आती है।

शोर में कमी : ये इलेक्ट्रिक व्हीकल बिना शोर किए चलते हैं, जिससे कचरा इकट्ठा करने के दौरान आवासीय क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण कम होता है।

हाई सेफ्टी फीचर्स : आधुनिक सुरक्षा फीचर्स से लैस, ये कचरा संग्रहण वैन कर्मचारियों और अन्य लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखती है। इसका बॉडी केबिन लैडर फ्रेम (Ladder Frame) में दिया गया है। 

सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट के पास बनाया चार्जिंग स्टेशन

इका मोबिलिटी 1.5-टन इलेक्ट्रिक कचरा टिपर वैन को चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है। पुणे नगर निगम ने सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट परिसर, सिंहगढ़ रोड क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है। ये ई कचरा टिपर यहां पर बैटरी चार्ज कर सकेंगे। पीएमसी के मोटर वाहन विभाग के प्रमुख जयंत भोसेकर के अनुसार इका कचरा टिपर की कीमत करीब ₹17 लाख है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअपटेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us