दिल्ली-यूपी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह के मद्देनजर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त कड़े करना शुरू कर दिया है। बता दें कि गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले से ही यूपी से दिल्ली तक सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं वहीं नोएडा से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध कर दिया गया है। एडवाईजरी के मुताबिक 23 जनवरी और 26 जनवरी को पांच बॉर्डर प्वाइंट से दिल्ली में भारी वाहनों की अनुमति नहीं होगी। आइए, जानते हैं गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में और कौन-कौन से रूटों पर किया गया है पुलिस द्वारा आवागमन में बदलाव?
ये हैं पांच बॉर्डर प्वाइंट जहां से भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस और इससे दो दिन पहले से कड़ी सुरक्षा रहेगी। नोएडा से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के चलते इधर से कोई भी भारी वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड 23 जनवरी को होगी, इसके लिए 22 जनवरी को रात्रि 10 बजे से 23 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे तक गाजियाबाद की सभी यूपी सीमाओं से भारी वाहनों को दिल्ली जाने क अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा भारी कमर्शियल वाहनों ( HCV ) का प्रवेश 25 जनवरी को रात्रि 10 बजे से 26 जनवरी को 1.30 बजे तक निषेध रहेगा। यह जानकारी यातायात पुलिस के एसपी रामानंद कुशवाह ने दी। वहीं यातायात पुलिस की एडवाईजरी के अनुसार गाजियाबाद को दिल्ली से जोडऩे वाले पांच बॉर्डर प्वाइंट हैं- एनएच-9 और एनएच-24 वाया यूपी गेट, डाबर टी-प्वाइंट वाया महाराजपुर, मोहन नगर से सीमापुरी और भोपुरा बार्डर एवं लोनी बॉर्डर।
आतंकी हमले की आशंका के चलते यूपी सीमा सील
यहां बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। वहीं पुलिस के अनुसार संभावित आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली-यूपी सीमा को सील कर दिया गया है। यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली यातायात पुलिस के एसपी रामानंद कुशवाह ने कहा है कि भारी वाहन संचालकों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना चाहिए। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की ओर जाने वाले सभी वाणिज्यिक वाहनों को प्रतिबंध की अवधि के दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे लेने की सलाह दी गई है। इसी तरह से गौतमबुद्धनगर पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें तीन सीमा बिंदुओ को शामिल किया गया है। बता दें कि चिल्ला रेड लाइट, डीएनडी फ्लाईवे और कालिंदी कुंज से दिल्ली तक वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है।
इन स्थानों पर होगी गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड
बता दें कि दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर किसी को परेशानी नहीं हो इसलिए पहले से ही परेड स्थलों के बारे में जानकारी दी गई है। सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को विजय चौक से इंडियागेट तक राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल होगी। इस दौरान राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मानसिंह रोड, राजपथ- सी हैक्सागोन पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ट्रैफिक पर पाबंदी रहेगी। वही विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ बंद रहेगा। यह परेड राजपथ पर विजय चौक से सी हेक्सागोन तक होगी। एडवाईजरी के अनुसार रिहर्सल के मद्देनजर यातायात का मार्ग बदला जाएगा। यात्रियों से यातायात नियमों, सडक़ अनुशासन और सभी चौराहो पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
वाहनों की जांच के लिए बढ़ाए पिकेट
बता दें कि दिल्ली यातायात पुलिस और दिल्ली पुलिस के सुरक्षा बलों की ओर से गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए वाहनों की जांच के लिए पिकेट बढ़ा दिए गए हैं। 17 जनवरी से ही दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल चल रही है। इस बीच गणतंत्र दिवस और राज्य विधानसभा यूपी चुनाव से पहले गाजियाबाद पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि हमारे पुलिसकर्मियों को रणनीतिक बिंदुओं पर तैनात किया गया है। वाहनों की जांच और निगरानी के लिए पुलिस अपना काम करेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के अनुसार किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं बाजारों में कड़ी जांच की जाएगी। वहीं किरायेदारों का भी सत्यापन किया जा रहा है।
इन सडक़ मार्गों का इस्तेमाल करने की अनुमति
बता दें कि 26 जनवरी और इसके दो दिन पहले से की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दौरान जिन मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है उनके विकल्प के रूप में वाहन चालक उत्तर से दक्षिण एवं दक्षिण से उत्तर दिशा में जाने के लिए रिंग रोड के बजाय लाजपतराय मार्ग-मथुरा रोड, भैरों रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार इन रास्तों के अलावा वाहन संचालक अरविंद मार्ग-सफदरजंग रोड कमाल अताकुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग-सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा, क्रीसेंट-एएमएल-बाबा खडग़सिंह मार्ग, पृथ्वी रोड-राजेश पायलट मार्ग, सुब्रह्मण्य भारती मार्ग, भैंरो रोड-रिंग, बर्फखान-आजाद मार्केट-रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुइया रोड-हनुमान मूर्ति-वंदेमातरम मार्ग-धौलाकुआं मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पश्चिम से पूर्व और पूर्व से पश्चिम के वैकल्पिक मार्ग
बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बंदोबस्त के चलते जो मार्ग प्रतिबंधित किए गए है उनके अलावा दूसरे मार्गों से वाहन चालकों को आने-जाने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में पश्चिम से पूर्व और पूर्व से पश्चिम जाने के लिए यात्रियों को रिंगरोड-भैंरों रोड-मथुरा रोड, सुब्रह्मण्य भारती मार्ग-राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमाल अतार्कुक मार्ग-पंजशील मार्ग, सेमोन बोलीवर मार्ग-उपरि रिजरोड-वंदेमातरम मार्ग आदि का भी इस्तेमाल वाहन चालक कर सकेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार कोई भी वाहन चालक यदि निर्धारित एडवाईजरी का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT