ईटीओ मोटर्स, बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल मिलकर करेंगे काम
इलेक्ट्रिक वाहनों के समर्थन में पूरे देश में बयार चल रही है। दिल्ली में बढ़ते ईवी संचालन के मद्देनजर अब ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए देश की प्रमुख कंपनी ईटीओ मोटर्स ने बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि इस डील के आधार पर ईटीओ मोटर्स (ETO Motors) आगामी 2-3 वर्षों में लगभग 2500 ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना करेगी। वहीं पूर्व भी में भी इस कंपनी ने देश भर में 30 मेगावाट से अधिक ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर स्थापित कर लिया है। अब यह दिल्ली एनसीआर में ईवी चाजिँग स्टेशन बनाएगी। कंपनी का कहना है कि भारत में लोगों को किफायती चार्जिंग समाधान प्रदान किए जाएंगे। वहीं पांच वर्षों में दिल्ली एनसीआर में 10,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
दिल्ली सरकार देगी चार्जिंग स्टेशनों के लिए सब्सिडी
बता दें कि दिल्ली सरकार प्रोत्साहन के तौर पर पहले 30,000 चार्जिंग स्टेशनों के लिए 6,000 रुपये प्रति चार्जिंग प्वाइंट तक की सब्सिडी भी प्रदान करेगी। वहीं बीएसईएस को दिल्ली राजधानी क्षेत्र और टाटा पावर डीडीएल एवं अन्य वितरण कंपनियों को यमुना नगर में तीन साल की अवधि के लिए इलेक्टिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए ईटीओ मोटर्स (ETO Motors) को नियुक्त और सूचीबद्ध किया है। सिंगल विंडों सुविधा वाले उपभोक्ताओं को डिस्कॉम वेबसाइटों पर विभिन्न चार्जर्स की लागत एवं सुविधाओं की तुलना करने, आर्डर देने और सिंगल कॉल या ऑनलाइन आर्डर के माध्यम से इसकी स्थापना को शेड्यूल करने में सक्षम बनाएगी।
दिल्ली सरकार की ईवी नीति से से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन
बता दें कि दिल्ली में ईवी को बढावा देने के लिए यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने 7 अगस्त 2020 को इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी। इसी के तहत तीन डिस्कॉम के पैनल में शामिल विक्रेता के रूप में आवासीय और अपार्टमेंट परिसरों के साथ अर्ध सार्वजनिक साइटों पर ईवी चार्जर स्थापित करेगा।
जानें, ईटीओ मोटर्स के बारे
यहां बता दें कि ईटीओ मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने वाली भारत की प्रमुख कंपनी है। इसका मुख्यालय हैदराबाद में है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदान करती है। ईटीओ मोटर्स अभी हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलोर, नोएडा, नागपुर, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम जैसे शहरों में परिचलन कर रही है। दिल्ली में ईटीओ मोटर्स द्वारा ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना करने की योजना के पीछे एक बड़ा कारण यहां वायु प्रदूषण पर रोक लगाना है। जब चार्जिंग स्टेशन पर्याप्त संख्या में खुलेंगे तो निश्चित रूप से वे लोग भी बिना किसी हिचक के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेंगे जो अभी ईवी बैटरी चार्जिंग की कम सुविधाओं के चलते टाल-मटोल कर रहे थे। इसी तरह से हाल ही पुराने डीजल वाहनों के पंजीयन निरस्त होने से के बाद इन वाहनों को भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बदलने की सरकारी योजना में भी सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है।
पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने से बना ईवी का माहौल
बता दें कि दिल्ली में परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में करीब 1 लाख पुराने डीजल वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया। वहीं 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों का भी पंजीकरण रद्द करने की चेतावनी दी गई है। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन अपनी क्षमता के एक तिहाई पर ही चल रहा है। सरकार ईको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर बल दे रही है। वहीं पंद्रह साल पुराने पेट्रोल वाहनों को दिल्ली के लिए एनओसी नहीं दी जा रही है, इनको सरकार दिल्ली से बाहर चलाने के लिए एनओसी दे रही है।
ऑटो रिक्शा खरीदने पर 30,000 रुपये की छूट
दिल्ली में ईवी वाहनों की खरीद पर अलग-अलग छूट दी जा रही है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन से लेकर ऑटो रिक्शा की खरीद पर सरकार ने 30,000 रुपये की छूट का प्रावधान रखा है। इसी तरह से दिल्ली सरकार ने 1,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने अगस्त 2020 में सब्सिडी की मंजूरी दी थी। कुल मिला कर दिल्ली में ई- वाहनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और इनके चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रैक्चर का विस्तार बहुत जरूरी हो गया है। इसी के तहत ईटीओ मोटर्स ने दिल्ली में लगभग 2,500 ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की योजना बनाई है।
ई-मोबिलिटी की दिशा में योगदान से खुश है ईटीओ मोटर्स
बता दें कि ईटीओ मोटर्स के प्रबंध निदेशक एन.के. रावल ने कहा है कि बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल के साथ इस पहल में शामिल खिलाडिय़ों में से एक होने के कारण इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण काम करने जा रही है। करीब 2500 ईवी स्टेशनों के साथ यह कंपनी ईवी पारिस्थितिकी तंत्र की शुरूआत में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है।
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर 120 ईवी स्टेशन खोले जा रहे
दिल्ली सरकार की एक योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कुल 120 ईवी स्टेशन खोले जाने की योजना है। इसमें पहले चरण में 100 स्टेशन खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पिछले माह नेहरू प्लेस बस टर्मिनल में इसकी आधारशिला रखी थी। उन्होंने घोषणा की थी कि अगले चरण में 20 और ईवी स्टेशन खोले जाएंगे।
ईवी इकोसिस्टम को किया जा रहा विकसित
दिल्ली में ईवी का इस्तेमाल बढ़ाने की सरकार की नीति के तहत ही ईवी इकोसिस्टम को विकसित किया जा रहा है। इस संबंध में दिल्ली के परिवहन मंत्री का मानना है कि इनोवेटिव चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर और ईवी इकोसिस्टम विकसित करने के अपने ऐजेंडे पर सरकार काम कर रही है। दिसंबर 2021 अंत तक दिल्ली में 17,000 से अधिक ईवी पंजीकृत हो चुके थे।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT