Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी फाड़ा 3 व्हीलर सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 1,05,478 यूनिट्स बेचे सरकार की 2030 तक 33% ट्रकों को एलएनजी से चलाने की योजना, जानिए प्लान फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 73,253 यूनिट्स की बिक्री महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने पेश किया ‘ई-जीओ’ 4 व्हीलर, लॉचिंग 3 अक्टूबर
16 मई 2022

यूलर मोटर्स वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के नये मॉडल करेगा लांच

By News Date 16 May 2022

यूलर मोटर्स वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के नये मॉडल करेगा लांच

यूलर मोटर्स की इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल विकसित करने की योजना

भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और इन्हे अपनाने के लिए ईवी निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा होने लगी है। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में पुराने निर्माताओं और नये खिलाडिय़ों के लिए अब कमर्शियल वाहनों के निर्माण के पर्याप्त अवसर हैं। तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग के कारण दोपहिया से लेकर थ्री व्हीलर्स और फोर व्हीलर वाहनों के प्रभावी एवं कुशल इलेक्ट्रिक विकल्पों की आवश्यकता को संबोधित करने की आवश्यकता है जबकि टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह ही अपने बेहद लोकप्रिय एससीवी ऐस पिक-अप का इलेक्ट्रिक संस्करण लांच किया। अब यूलर मोटर्स जैसे स्टार्टअप भी वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर स्पेस पर हावी होने को तैयार हैं। बता दे यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के कई विशिष्टताओं के साथ नये मॉडल लांच करने की योजना बना रहा है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बता रहे हैं यूलर मोटर्स की इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल विकसित करने की योजना की पूरी जानकारी। 

इलेक्ट्रिक एलसीवी विकसित करने पर जोर 

यहां बता दें कि सन् 2018 में स्थापित यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल विकसित करने के लिए तैयार है। इसका पूरा ध्यान इसी इलेक्ट्रिक एलसीवी पर है। कंपनी का दावा है कि उसका ॥HiLoad EV  रेंज बैटरी और पेलोड क्षमता क मामले में एल-5 श्रेणी में सबसे उन्नत तकनीक का दावा करता है। इतना ही नहीं स्टार्ट अप ने प्रमुख ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे BigBasket, Flipkart, Udaan  और अन्य 3,000 + HiLoad EV के लिए एक ग्राहक ऑर्डर बुक की घोषणा भी की।

वर्तमान में यूलर मोटर्स अपने दावे को सच साबित करने के लिए TOI Auto ने यूलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार से बात की, यह समझने के उद्देश्य से कि उच्च भारवाहक इलेक्ट्रिक वाहन को मौजूदा प्रतिस्पर्धा से बेहतर क्या बनाता है।'HiLoad EV और इसके मौजूदा प्रस्पिर्धियों के बीच कुछ अलग-अलग कारक हैं। उदाहरण के लिए यह लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक वाला इकलौता ईसीवी थ्री व्हीलर है। हम 12.4 केएमएस की रेंज देती है। एआरएआई टेस्टिंग के दौरान HiLoad EV  ने 150 + केएमएस रेंज दी है। 

यूलर मोटर्स के इलेक्ट्रिक सीवी में फास्ट चार्जिंग 

यूलर मोटर्स कंपनी का यह भी दावा है कि उनका लाइट ईसीवी इस सेगमेंट में एकमात्र उत्पाद है जो फास्ट चार्जिंग की पेशकश करता है। यह उत्पाद डीसी और कंपनी का यह भी कहना है कि उनका लाइट ईसीवी इस सेगमेंट में एकमात्र उत्पाद है जो फास्ट चार्जिंग की पेशकश करता है। यह डीसी और AC001 दोनों चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस सुविधा के कारण इसे घर और बाहर दोनो जगह थर्ड पार्टी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसकी पेलोड क्षमता 688 किलोग्राम है जो कि प्रतिस्पर्धा से 30 से 40  प्रतिशत अधिक है। यूलर मोटर्स के संस्थापक सौरव कुमार ने कहा है कि HiLoad EV  में अन्य कई उल्लेखनीय डिजायनों में व्यापक टायर, प्रोजेक्टर हेडलैंप और 200 मिमी डिस्क ब्रेक शामिल हैं। 

दिल्ली में पहले से ही 100 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट 

बता दें कि यूलर मोटर्स का अपने इलेक्ट्रिक एलसीवी और ग्राहकों के समर्थन करने के लिए कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में पहले से ही 100 से अधिक चार्जिंग सुविधाओं का एक नेटवर्क स्थापित किया है जो किसी भी समय 200 से अधिक वाहनों को चार्ज कर सकता है। यह ईवी निर्माता कंपनी अगले वित्त वर्ष के अंत तक 12 नये प्रमुख शहरों जैसे बंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में अपने पदचिन्ह का विस्तार करने की योजना बना रही है। 
300 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य 

येलर मोटर्स ने आगामी वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 300 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य बनाया है। इसे 8,500 इकाइयों में वितरित करने की योजना है। बता दें कि यूलर मोटर्स के संस्थापक सौरव कुमार ने यह भी जानकारी दी है कि दिल्ली एनसीआर में एक बड़़ी उत्पादन सुविधा पर काम चल रहा है। एक बार पूरा होने पर यह सुविधा सालाना 35,000 ईवी का उत्पादन करने में सक्षम होगी। वहीं प्रमुख ई- कॉमर्स के मौजूदा ऑर्डर से कंपनी को उन शहरों में हाई लोड ईवीए की तैनाती में मदद मिलेगी जहां यूलर चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने का काम पहले से ही चल रहा है। वहीं इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कंपनी को 20 करोड़ रुपये के राजस्व आय की भी उम्मीद है। 

जानें, यूलर मोटर्स कंपनी के बारे में 

यहां आपको बता दें कि ईवी निर्माता कंपनी यूलर मोटर्स दिल्ली स्थित एक स्टार्टअप है। इसे 2018 में सौरव कुमार ने लांच किया था। यह थ्री व्हीलर सेगमेंट में सबसे तेज बढऩे वाली कंपनी है। इसकी मोबिलिटी में तीव्रता लाने में सबसे आगे है। यूलर मोटर्स ई कॉमर्स  और थ्री पीएल कंपनियों के लिए लास्ट माइल लॉजिस्टिक को हल करने का प्रयास करता है। यह इलेक्ट्रिक तकनीक में कई प्रभावी अनुप्रयोग करना चाहता है। यूलर मोटर्स एक शक्तिशाली थ्री व्हीलर है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us