Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?
18 Jul 2023
Automobile

गोदावरी इब्लू रोजी : भारत का सबसे लग्जरी और किफायती ऑटो रिक्शा

By News Date 18 Jul 2023

गोदावरी इब्लू रोजी : भारत का सबसे लग्जरी और किफायती ऑटो रिक्शा

जानें, गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा के बेहतरीन फीचर्स और चार्जिंग टाइम

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कपंनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने कमाल की रेंज देने वाले थ्री व्हीलर्स को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए किफायती दाम में शानदार परफॉर्मेंस और अधिक मजबूती वाले व्हीकल को लॉन्च करती आई है। भारत में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा को खास लोकप्रियता हासिल है, कंपनी का यह थ्री व्हीलर जबरदस्त रेंज के साथ आता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा की सभी खासियतों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

पावरफुल परफॉर्मेंस


कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में 10 Kwh बैटरी कैपेसिटी वाली 5.5 KWH Zero Tailpipe मोटर आती है। गोदावरी का यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर 36 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे कठिन और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए पर्याप्त बनाती है। गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा की अधिकतम स्पीड 50 KMPH रखी गई है। कंपनी के इस थ्री व्हीलर का 462 किलोग्राम कर्ब वेट है और इसका जीवीडब्ल्यू 782 किलोग्राम है।

चार्जिंग टाइम और बेहतरीन रेंज

गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा में आपको सिंगल चार्ज में 130 से 167 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि इसे चलाने में आपका काफी कम खर्च आने वाला है और अंतिम मील यात्रा के लिए इन दिनों भारत में सबसे बेस्ट ऑटो रिक्शा को ही माना जा रहा है। यदि इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के चार्जिंग टाइम की बात करें, तो गोदावरी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को 0 से 100% चार्ज करने के लिए 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। कंपनी अपने इस ऑटो रिक्शा के साथ 48V, 30A Off Board चार्जर देती है।

मजबूत बॉडी और शानदार लुक

गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा को कंपनी ने काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इस ऑटो रिक्शा को पंसद कर लेते हैं और खरीदना चाहते हैं। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा के फ्रंट में आपको एक काफी मजबूत विंडशील्ड के साथ सिंगल वाइपर देखने को मिल जाता है। गोदावरी के इस ऑटो रिक्शा को 2836 MM लंबाई, 1350 MM चौड़ाई और 1790 MM ऊंचाई के साथ 2110 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा का ग्राउंड क्लीयरेंस 235 MM रखा है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के इस थ्री व्हीलर में Internal expanding shoe type 3.75 X 12 फ्रंट और रियर टायर आते हैं, जो खराब से खराब रास्तों पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं।

शानदार फीचर्स और सीटिंग कैपेसिटी

कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको बेहतरीन ग्रिप वाला Handle bar देखने को मिल जाता है और इस थ्री व्हीलर में 1 forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। गोदावरी के इस ऑटो रिक्शा में PT Gear with differential (Integral) ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी के इस थ्री व्हीलर में Drum Brake Hydraulic actuated ब्रेक्स दिए गए हैं। गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा को Leading arm, constant rate coil spring with hydraulic dampner फ्रंट सस्पेंशन और Trailing arm coil spring, with hydraulic dampner रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर्स के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है।

किफायती रेट


इंडियन कमर्शियल व्हीकल मार्केट में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले वाहनों के लिए पहचानी जाती है। कंपनी ने अपने सभी कमर्शियल वाहनों की तरह इस ऑटो रिक्शा का प्राइस भी ग्राहकों के लिए किफायती रखा है। Godawari Electric Motors ने अपने इस गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा की कीमत 3.39 लाख से 3.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। यदि आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार इस ऑटो रिक्शा को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा को आसानी से खरीद सकते हैं।

वेरिएंट और प्राइस

गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिल जाता है।

Variants GVW (kg) Price
Godawari Eblu Rozee 3 Seater/2110/Electric 782 ₹ 3.39 - 3.45 LakhOn Road Price

गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा का प्राइस क्या है?

Ans  भारत में गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 3.39 लाख से 3.45 लाख रुपये है।

Q.2 गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा की रेंज क्या है?

Ans कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में आपको सिंगल चार्ज में 130 से 167 Km की रेंज मिल जाती है।

Q.3 गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा की सीटिंग कैपेसिटी क्या है?

Ans गोदावरी के इस ऑटो रिक्शा में ड्राइवर सीट के अलावा 3 पैसेंजर के लिए सीट्स आती है।

Q.4 गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 782 किलोग्राम है।

Q.5 गोदावरी इब्लू रोजी ऑटो रिक्शा का व्हीलबेस क्या है?

Ans कंपनी के इस ऑटो रिक्शा को 2110 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us