Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
12 Aug 2021
Automobile

सडक़ दुर्घटनाओं पर सरकार की रिपोर्ट : कैसे थमेगी सड़क हादसों की रफ्तार?

By News Date 12 Aug 2021

सडक़ दुर्घटनाओं पर सरकार की रिपोर्ट : कैसे थमेगी सड़क हादसों की रफ्तार?

परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, देश में हुई 3564 सडक़ दुर्घटनाएं

आप सडक़ पर पैदल चल रहे हैं या किसी वाहन से लेकिन अपनी सुरक्षा आपके हाथ में है। यदि आप वाहन से चल रहे हैं तो यातायात नियमों की पूरी पालना करें और ओवरस्पीड से बचें। यह सच है कि भारत में सडक़ों पर दुपहिया और अन्य चौपहिया वाहनों के अलावा सबसे ज्यादा ट्रक परिवहन  होता है। ट्रकों से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लंबी दूरी पर ट्रकों से माल लोडिंग किया जाता है। ऐसे में ट्रक ड्राइवरों को अपनी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए। आपको बता दें कि हाल ही सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में जो रिपोर्ट पेश की है वह ट्रक चालकों के लिए एक गाइडलाइन की तरह से उपयोगी साबित हो सकती है। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद  में पेश एक रिपोर्ट में बताया है कि देश में कुल 3,564 सडक़ दुर्घटनाएं हुईं। तुलनात्मक रूप से देखें तो ये दुर्घटनाएं पिछले पांच सालों में सबसे कम हैं लेकिन दुर्घटनाओं के कारणों में एक कारण उभर कर आ रहा है। ये है सडक़ों पर गड्ढों का होना। वर्ष 2016, 2017, 2018 और 2019 में गड्ढों के कारण सडक़ दुर्घटनाओं की कुल संख्या क्रमश: 6424, 9423, 4869 और 4775 थी। परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने चार कारणों के आधार पर सडक़ सुरक्षा के मुद्दे को संबोधित करने के लिए एक बहुआयामी रणनीति तैयार की है। इसमें शिक्षा, सडक़ों और गाडियों दोनो की इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट और आपातकालीन देखभाल शामिल हैं।  

तेज रफ्तार से 3 लाख 19 हजार 28 सडक़ हादसे हुए 

सडक़ दुर्घटनाओं में गड्ढों से होने वाले हादसों के अलावा यदि परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर 2019 की संपूर्ण सडक़ दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वर्ष 2018  के मुकाबले 4 प्रतिशत कम दुर्घटनाएं हुई।  लेकिन इनमें ओवर स्पीड के कारण 3,19,028 दुर्घटनाएं हुईं जबकि नशे में गाडी चलाने और शराब या ड्रग्स का सेवन करने से 12,256 दुर्घटनाएं हुईं। इसके अलावा 2019 में गलत साइड/ लेन अनुशासनहीनता, लाल बत्ती कूदने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण दुर्घटनाओं की संख्या 24,431 थी। 

और भी हो सकते हैं सडक़ दुर्घटनाओं के कारण 

सडक़ दुर्घटनाओं के कई कारण हो सकते हैं। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में पेश रिपोर्ट में बताया है कि केवल गड्ढों से ही दुर्घटनाएं नहीं होती बल्कि ऑटोमोइल डिजायन, अधिक गति, मोबाइल फोन का उपयोग, शराब के नशे में गाडी चलाना,  नशीली दवाओं का सेवन, ओवरलोड वाहन, वाहनों  की स्थिति, खराब लाइट आदि कारण भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। इनके अलावा लाल बत्ती को जंप करना, ओवरटेक करना, नगर निकायों की उपेक्षा, मौसम की स्थिति, ड्राइवर की गलती, गलत दिशा में गाडी चलाना आदि विभिन्न कारण हो सकते हैं। 

अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर हो वाहनों का डिजायन 

सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों से मेल खाते हुए वाहनों के डिजायन हों। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने भी इस पर जोर दिया है। उनका कहना है कि सुरक्षित ड्राइव के लिए ओआईएम अपने वाहनों को अंतराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुकूल डिजायन करे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट या दुर्घटना संभावित स्थान की पहचान एवं इनमें सुधार की प्राथमिकता पर  मंत्रालय जल्द ही  फोकस करेगा।  

सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए रखें ये सावधानियां 

  •  यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करें, उनकी अवहेलना नहीं की जाए। 
  •  दो पहिया वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेजों के साथ हैलमेट का प्रयोग करना नहीं भूलें। 
  •  समय रहते वाहन का बीमा अवश्य कराएं। 
  • चार पहिया वाले वाहनों जैसे ट्रक, टिप्पर, पिकअप, कार आदि में ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। 
  •  निर्धारित गति से अधिक में वाहन नहीं चलाएं, नींद की हालत में भी ड्राइव नहीं करें। 
  •  चकाचौंध वाली रोशनी का प्रयोग अनावश्यक नहीं करें। 
  •  दुपहिया वाहनों पर कभी भी दो से अधिक सवारी नहीं बैठाएं। 
  •  ट्रैक्टर ट्रॉली या ट्रक में अवैध रूप से सवारियां नहीं बिठाएं। 
  •  हमेशा सडक़ की बांई तरफ ही चलना चाहिए जब भी ओवरटेक करें तो दांई तरफ से ही करें। 
  •  रात्रि में डिपर का प्रयो करना चाहिए। 
  •  वाहन रोकते या मोडते समय स्पष्ट संकेत देना चाहिए। 
     

    क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

    Follow us for Latest Truck Industry Updates-
    FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
    Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
    Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us