user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे

ग्रीव्स रिटेल ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स के फाइनेंस के लिए उषा फाइनेंशियल से मिलाया हाथ

Posted On : 23 August, 2023

जानें, ग्रीव्स रिटेल और उषा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की साझेदारी का क्या है मुख्य उद्देश्य

भारतीय ऑटो व्यवसाय में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की उपयोगिता सर्वाधिक है। यह लोडिंग और पैसेंजर दोनों कैटेगरी में आता है इसीलिए ई- थ्री व्हीलर की डिमांड और बिक्री भी अन्य वाहनों के मुकाबले हर वर्ष सबसे अधिक रहती है। इस वित्त वर्ष 2023-2024 में भी ई-थ्री व्हीलर की मांग बदस्तूर बनी हुई है। वहीं आने वाले समय में भी इनकी डिमांड ज्यादा रहने की संभावना है। इसे मद्देनजर रखते हुए भारत की प्रसिद्ध ईवी निर्माता ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड की ही इकाई ग्रीव्स रिटेल ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर फाइनेंशियल को बढ़ाने और इसका लाभ ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए उषा फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ साझेदारी की है। इससे ग्रीव्स रिटेल को अपने ग्राहकों की सही पहचान हो सकेगी जिससे इन्हें फाईनेंस और ऋण आदि का लाभ मिल पाएगा। कंपनी का मुख्य उद्देश्य है अंतिम ग्राहक तक उनकी इस साझेदारी के तहत फाईनेंशियल लाभ पहुंचे। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको ग्रीव्स रिटेल और उषा फाइनेंशियल सर्विसेज के समझौते के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

जानें, क्या है इस समझौते के लाभ?

ग्रीव्स रिटेल और उषा फाइनेंशियल सर्विसेज के समझौते से ग्राहकों को क्या फायदे होंगे? इस संबंध में ग्रीव्स रिटेल के सीईओ नरसिम्हा जयकुमार ने कहा है कि भारत के थ्री व्हीलर सेगमेंट में जून 2023 में साल-दर साल 75 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। वहीं उषा फाइनेंशियल के साथ साझेदारी बाजारों में ई- रिक्शा ग्राहकों को वित्त पोषण का लाभ प्रदान करने में एक बढ़िया कदम है। उन्होंने कहा कि आजीविका कमाने वालों को ऋण देने में उषा फाइनेंशियल दुकानों के नेटवर्क एवं ग्रीव्स रिटेल की क्षमताओं में विकास करेगा। इधर उषा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ग्रुप एमडी राजेश गुप्ता ने कहा है कि मल्टी ब्रांड रिटेल व्यवसायों के मूल्य के बारे में उनकी समझ को भी हाईलाइट किया गया है। फाइनेंसरों के रूप में वे डीलरों को बिजनेस एंकर मानते हैं और ऋण देने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रोद्योगिकी गारंटर एवं सह आवेदकों की सहायता लेते हैं। इस साझेदारी से ग्रीव्स रिटेल को भारी आशा है। इसमें करीब 10,000 वाहनों को शामिल करने की योजना है।

पहले भी सफल रहा इस तरह का मॉड्यूल

ग्रीव्स रिटेल ने पहले भी इस तरह का मॉड्यूल बिहार में शुरू किया था जो सफल रहा। अब संपूर्ण भारत में यह समझौता लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्राहकों को समय रहते ऋण उपलब्ध कराना और कंपनी तक ग्राहकों की पहुंच को आसान करना है। ग्रीव्स रिटेल कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ग्राहकों के लिए समूह स्तर पर भी वित्तपोषण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

छोटे व्यवसायों के लिए बेस्ट 3 व्हीलर

ग्रीव्स रिटेल कंपनी  का 3 व्हीलर आजीविका कमाने के लिए स्वच्छ परिवहन का सस्ता, सुंदर और ड्यूरेबल 3 व्हीलर है। एक कुशल खिलाड़ी की तरह इसके अंदर ऊर्जा सॉल्यूशंस भी मिलते हैं। कंपनी 3s सुविधाओं के माध्यम से काम करती है। इससे एक ही जगह बिक्री, सेवा और पार्ट्स उपलब्ध हो जाते हैं। ग्रीव्स रिटेल ने निश्चित रूप से एक मील का पत्थर हासिल कर नई पहचान बनाई है। इसके नेटवर्क की बात की जाए तो 8,000 खुदरा स्टोर, 200 डिस्ट्रीब्यूटर, 20,000 मैकेनिक और 5 मिलियन ग्राहकों को सेवा देने वाला सबसे बड़ा खुदरा नेटवर्क है।

मिलेगा ज्यादा स्वरोजगार

ग्रीव्स रिटेल की उषा फाइनेंसिशल के साथ साझेदारी से ग्रीव्स कंपनी के 3 व्हीलर खरीदने के लिए इसके चहेते ग्राहकों के लिए आर्थिक भार कम पड़ेगा क्योंकि इनके लिए फाइनेंस और लोन की सुविधा कंपनी ही उपलब्ध कराएगी। ऐसे में 3 व्हीलर के जरिए अपना रोजगार करने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवसर मिल पाएंगे।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us