user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा में समझौता, हर साल होगा 10 लाख ईवी का निर्माण

Posted On : 20 January, 2022

हीरो और महिंद्रा इलेक्ट्रिक समूह के बीच साझेदारी लगभग 150 करोड़ रुपये की अगले पांच वर्षों तक

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इन वाहनों के इस्तेमाल और बिक्री बढऩे से वाहन निर्माता कंपनियों का भी हौंसला बुलंद हो रहा है। कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए आपस में समझौता कर रही हैं। आपको बता दें कि प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक समझौता किया है। महिंद्रा (Mahindra) समूह और हीरो इलेक्ट्रिक के बीच यह साझेदारी करीब 150 करोड़ रुपए की है और अगले 5 साल तक यह साझेदारी जारी रहेगी इस समझौते के बारे में बता देें कि महिंद्रा और हीरो इलेक्ट्रिक प्रतिवर्ष करीब 10 लाख वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेंगे। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की विनिर्माण की मांग पूरा करने में मदद मिलेगी। बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस समझौते के तहत मध्यप्रदेश के पीथमपुर स्थित अपने संयंत्र में हीरो इलेक्ट्रिक की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक ऑप्टिमा और एनवाईएक्स का निर्माण होगा। जानते हैं हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह के बीच हुआ समझौता ग्राहकों के लिए कितना लाभप्रद रहेगा। 

जल्द ही और नये उत्पादों का होगा निर्माण 

यहां बता दें अभी हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह के बीच हुए समझौते के तहत हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक्स ऑप्टिमा और एनवाईएक्स का ही निर्माण किया जाएगा। वहीं अगले कुछ वर्षों में तिपहिया और चौपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन होने लगेगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटो एंड फॉर्म ) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी से दोनो कारोबारों की संयुक्त ताकत का लाभ मिलेगा। 

ईवी इस्तेमाल को सरकार भी कर रही प्रोत्साहित 

बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावे के लिए केंद्र सरकार भी कई तरह से प्रोत्साहन दे रही है। इसके तहत केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने 14 जनवरी 2022 को ई-वाहनों के चार्जिंग इंस्फास्ट्रैक्चर के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नये निर्देशों के तहत वाहन मालिक अब मौजूदा बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल कर अपने घर या ऑफिस में अपने ई वाहन को चार्ज कर सकेंगे। वहीं पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर के साथ लंबी दूरी के ई वाहनों या भारी ई वाहनों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी आवश्यकताओं को भी चिन्हित किया गया है। 

इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में आ रहा बदलाव

यह सच है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण बाजार में भी काफी बदलाव आ रहा है। लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना ज्यादा बेहतर मानने लगे हैं। इसके पीछे यह भी कारण है कि ई वाहनों की बैटरी चार्जिंग की सुविधाएं भी बढ़ रही हैं। वहीं केंद्रीय बिजली बोर्ड के नये निर्देशों के अनुसार अब घरेलू बिजली कनेक्शन से भी ईवी चार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा कार्यालयों में भी यह नियम लागू रहेगा।

जानें, हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के बारे में 

बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर उद्योग में लोकप्रिय लीडर के समान है। यह ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन की अनेक रेंजों के साथ व्यक्तिगत परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल बनाने में मदद करता है वहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इसके वाहनों की इन दिनों खासी डिमांड बनी हुई है। हीरो इलेक्ट्रिक की लुधियाना में अत्याधुनिक निर्माण सुविधा में निर्मित हाई रेंज और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की एक लंबी श्रृंखला है। भारत में एक्सक्लूसिव सेल्स और सर्विस आउटलेट्स का व्यापक नेटवर्क है। हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने क्रेडिट के लिए कई  चार्जिंग स्टेशनों को विशेष रूप से निर्मित किया गया है। कंपनी का मुख्यालय गुरूग्राम (हरियाणा) में है। हीरो कंपनी की स्थापना गुरूग्राम में 1993 में हुई थी। 

वर्ष 2027 तक महिंद्रा समूह लाएगा 16 इलेक्ट्रिक वाहन  

यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह ने इलेक्ट्रिक वाहनों की एक लंबी रेंज पेश करने की योजना बनाई है। इनमें एसयूवी और एलसीवी श्रेणी के 16 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होंगे। वहीं इलेक्ट्रिक क्षेत्र में भी महिंद्रा ने 3,000 करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के एमएंडएम के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा कि 2027 तक हमारे कुल यूटिलिटी व्हीकल्स का कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा। कंपनी 2025- 2027 के मध्य चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश कर सकती है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us