Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
By Saurjesh Kumar
04 May 2024
Automobile

टॉप 5 लेटेस्ट ट्रक : हाल ही में लांच किए गए ट्रकों की कीमत और फीचर्स

By Saurjesh Kumar News Date 04 May 2024

टॉप 5 लेटेस्ट ट्रक : हाल ही में लांच किए गए ट्रकों की कीमत और फीचर्स

जानें भारत के टॉप 5 नए लांच ट्रकों की विशेषता, फीचर्स और कीमत

लेटेस्ट ट्रकों की सबसे खास बात होती है, उसकी सुविधा, फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक!  लेटेस्ट ट्रक्स नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं। वहीं अगर भारत के टॉप 5 लेटेस्ट ट्रकों की बात हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये ट्रक किस हद तक एडवांस हो सकते हैं। ये ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन और किफायती लागत सुनिश्चित करते हैं जिससे व्यापार में मुनाफा बढ़ता है। साथ ही इस पोस्ट में हम भारत में हाल ही में लॉन्च हुए टॉप 5 लेटेस्ट ट्रक्स 2024 की जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जो बेहद आधुनिक होने के साथ अच्छी कार्यक्षमता से भी लैस है। इन टॉप 5 ट्रकों की जानकारी नीचे दी गई है:

1. अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 1114

भारत में सबसे शक्तिशाली नवीनतम ट्रकों में अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 1114 ट्रक है जिसमें i-Gen6 तकनीक मौजूद है। साथ ही इसमें एक उच्च-शक्ति वाला इंजन है जो इसे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए बेस्ट बनाता है। इसके अलावा ट्रक में 140 एचपी का पावर आउटपुट मिल जाता है। वहीं इसकी GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट की बात करें तो यह ट्रक 11280 किग्रा जीवीडब्ल्यू के साथ आता है, जो कार्गो ढुलाई के लिए और उच्च लोड के लिए बेहतर है। इसके अलावा, 3425 मिमी का इसका शानदार व्हीलबेस दिया गया है जो फ्लाईओवर और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर इसे बिना अवरोध चलने में मदद करता है। 

बता दें कि अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 1114 ट्रक ZD30 BS6 डीजल इंजन से चलता है, यह बेहद आधुनिक इंजन है। ट्रक में इसके अलावा, इसमें सुविधाजनक ड्राइविंग के लिए फॉग लाइट्स और अच्छी सीटिंग फीचर्स प्रदान किए गए हैं। ड्राइवर के लिए उच्च क्वालिटी के डिस्प्ले और टेलीमैटिक्स आदि दिए गए हैं जो बेहतर ड्राइविंग सुनिश्चित करते हैं। अशोक लेलैंड पार्टनर सुपर 1114 ट्रक की कीमत की बात करें तो यह 20.00 लाख से 22.00 लाख रुपये के बीच है।

2. टाटा 1212 एलपीटी एफई

अगर आप उच्च क्वालिटी फीचर्स वाले लेटेस्ट ट्रकों की तलाश में हैं? तो आप परिवहन के लिए टाटा 1212 एलपीटी एफई ट्रक पर जरूर विचार कर सकते हैं। यह आपके व्यवसाय को उच्च उत्पादकता और लाभप प्रदान करता है। इसमें मौजूद फीचर्स की बात करें तो  इसमें 3.3L NG विथ ए ई-विस्कॉस फैन इंजन दिया गया है, जो 125 HP का आउटपुट प्रदान करता है। भारत में मौजूद नवीनतम कमर्शियल ट्रकों में, एलपीटी एफई ट्रक एक बेहतर विकल्प हो सकता है जो 11990 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। इसके अलावा, इस वाहन में 3600 मिमी व्हीलबेस दिया गया है और यह हाई-बैलेंस ड्राइविंग के लिए उपयुक्त है। इसमें 8.25R20- 16 PR टायर (फ्रंट और रियर) की अच्छी ग्रिप दी गई है। वहीं टाटा 1212 एलपीटी एफई प्राइस रेंज की बात करें तो यह 22.38 लाख रुपए से शुरू होकर 24.25 लाख रुपए तक होती है। इसके अलावा, इसका 160-लीटर का जबरदस्त ईंधन टैंक लंबी दूरी के यात्रा के लिए प्रदान की गई है।

3. टाटा अल्ट्रा टी.16 सीएक्स

भारत में 2024 में लिस्टेड नवीनतम ट्रकों में, टाटा अल्ट्रा T.16 Cx अपने विनिर्देशों के साथ बेहद शक्तिशाली और इफेक्टिव परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह मॉडल मजबूत 3.3 लीटर बीएस 6-मानक इंजन से लैस है और यह 155 एचपी का पावर आउटपुट प्रदान करता है। यह विभिन्न परिवहन आवश्यकताओं के लिए पावरफुल प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। इस मॉडल की GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट 16140 किलोग्राम है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 10500 किलोग्राम है। इसकी व्हीलबेस 4920 मिमी है और यह वाहन 160-लीटर ईंधन टैंक के साथ आता है। साथ ही यह  उच्च ड्राइविंग रेंज भी प्रदान करता है। वहीं अगर टाटा अल्ट्रा टी.16 सीएक्स की कीमत की बात करें तो यह 27.33 लाख रुपये से 28.33 लाख रुपये के बीच है। 

4. अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815

भारत में लेटेस्ट ट्रक मॉडल की लिस्ट में अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह एक बेहतरीन ट्रक है जो बेहद किफायती होने के साथ अच्छी ईंधन दक्षता से लैस है। इस वाहन की खासियत है कि यह छोटे, मध्यम और बड़े सभी प्रकार के व्यवसायियों के लिए उपयोगी है। यह 150 एचपी पावर आउटपुट देता है। वहीं इसकी GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट की बात करें तो यह 17500 किलोग्राम है। यह कुल 11740 किलोग्राम पेलोड लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकती है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 4200 mm है जो ऊबड़-खाबड़ सड़क की स्थिति में भी अपना बिना अवरोध वाला प्रदर्शन दे सकता है। अशोक लेलैंड ईकॉमेट स्टार 1815 की कीमत 28.12 लाख से 29.74 लाख रुपये तक है। 

5. टाटा सिग्ना 2818.T सीएनजी ट्रक

हाल ही में लॉन्च किए गए अपने लेटेस्ट ट्रकों में से एक, टाटा सिग्ना 2818.टी सीएनजी ट्रक एक शानदार विकल्प है।  यह ट्रक एक बेहद शक्तिशाली SGI 72 5.7-लीटर इंजन से लैस है। यह बेहद आधुनिक इंजन है जिससे यह उच्च प्रदर्शन प्रदान करने और अच्छी  ईंधन दक्षता के लिए जरूरी 180 एचपी आउटपुट प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें 28000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू और 18500 किलोग्राम पेलोड क्षमता दी गई है। इसके अलावा यह वाहन भारी भार उठाने के मामले में भी अन्य सभी ट्रकों से कहीं बेहतर है। इसमें 5505 मिमी व्हीलबेस और 716-लीटर की विशाल ईंधन क्षमता प्रदान की गई है। इसमें एक बड़ा ईंधन टैंक मौजूद है, इसमें एक लंबी ऑपरेटिंग रेंज दी गई है। टाटा सिग्ना 2818 की प्राइस की बात करें तो इसकी रेंज 39.26 लाख से शुरू होती है। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us