Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
By Saurjesh Kumar
04 May 2024
Automobile

पुराने ट्रक खरीदने के हैं ये 10 फायदे, बस इन बातों का रखें ध्यान

By Saurjesh Kumar News Date 04 May 2024

पुराने ट्रक खरीदने के हैं ये 10 फायदे, बस इन बातों का रखें ध्यान

पुराने ट्रक खरीदने के हैं ये 10 लाभ, इन बातों का रखें ध्यान 

क्या आप भारत में पुराने ट्रक खरीदना चाहते हैं? बीते कुछ सालों में पुराना ट्रक एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर उभरा है। समय के साथ अब पिछले दशक में लांच होने वाले ट्रक कहीं अधिक विश्वसनीय और अच्छी कार्य क्षमता वाला है। पुराने ट्रकों की मांग में लगातार वृद्धि हुई है, जो भारत में विश्वसनीय परिवहन समाधानों की आवश्यकता को पूरा करती है। पुराने ट्रकों की कई खासियत है जो इसे भारतीय ग्राहकों के लिए आदर्श विकल्प बनाता है। आज कल पुराने ट्रकों की अच्छी विविधता मिल जाती है। साथ ही कम ऑपरेटिंग कॉस्ट और वारंटी कवरेज भी मिल जाता है। जिससे बहुत सारे ग्राहकों के लिए पुराना ट्रक एक विश्वसनीय कार्गो समाधान है। इसके अलावा इन वाहनों की कीमत और अग्रिम भुगतान तो कम होता ही है। साथ ही कम डेप्रिसिएशन का भी फायदा मिलता है। जिससे ट्रक खरीदने वाले को अधिक बचत का लाभ मिलता है।

पुराने ट्रक खरीदने के कई फायदे हैं, ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम पुराना ट्रक खरीदने के 10 फ़ायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

भारत में पुराने ट्रक खरीदने के 10 फायदे 

पुराना ट्रक कॉस्ट एफिशिएंट यानी कम लागत में ग्राहकों को मिलता है। इसके अलावा मूल्यह्रास कम होना और विविधता का मिलना जैसे कई लाभ हैं जो पुराना ट्रक को बेहतर विकल्प बनाता है। ये सभी 10 कारण नीचे दिए गए हैं।

1. कम लागत में ज्यादा मुनाफा 

पुराना ट्रक खरीदने का सबसे बड़ा लाभ कम लागत और ज्यादा मुनाफा है। नए ट्रक की तुलना में पुराने ट्रक काफी कम कीमत पर आते हैं। साथ ही यह उन लोगों के लिए भी एक बेहतर विकल्प हो जाता है, जिनके पास पूंजी की कमी है लेकिन वह भी ट्रक व्यवसाय करना चाहते हैं। टाटा, महिंद्रा और अशोक लेलैंड जैसे ब्रांड के पुराने ट्रक आप खरीद सकते हैं। ट्रकों के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आदि की जानकारी के लिए आप ट्रक जंक्शन को विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आप ट्रक जंक्शन एप के माध्यम से पुराने और नए दोनों ट्रकों की खरीद और बिक्री आसानी से कर सकते हैं।

2. डेप्रिसिएशन का फायदा

नया ट्रक शोरूम से बाहर निकलते ही डेप्रिसिएशन फेस करता है। लेकिन पुराने ट्रक के साथ ऐसा नहीं है। पुराना ट्रक कम से कम डेप्रिसिएट होता है और इसकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी मिलती है। जिससे निवेशकों को कहीं न कहीं ज्यादा विश्वास मिल पाता है। यही वजह है कि इस्तेमाल किए गए ट्रक या पुराने ट्रक एक स्मार्ट निवेश बन जाते हैं। हालांकि इसके लिए ट्रक लेते समय आपको कुछ बातें भी ध्यान रखनी है, जैसे पुराने ट्रक की वारंटी, पार्ट्स की क्वालिटी और वाहन की मजबूती और परफॉर्मेंस। इन बातों का ध्यान रखकर आप नुकसान से भी बच सकते हैं।

3. कम बीमा और पंजीकरण लागत

पुराने ट्रकों की कम मार्केट वैल्यू की वजह से इसका पंजीकरण लागत और एक्स्ट्रा चार्ज कम होता है। साथ ही बीमा प्रीमियम का भी कम भुगतान करना होता है। जिससे इस वाहन की ओवरऑल लागत कम से कम हो जाती है। बीमा और पंजीकरण की लागत कम होने से आपका ट्रक कम स्वामित्व लागत वाला होगा।

4. विविधता और उपलब्धता

महिंद्रा और टाटा जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के सबसे अच्छे ट्रक्स आपको यूज्ड ट्रक के तौर पर आसानी से मिल सकते हैं। अपने जबरदस्त प्रदर्शन और हाई क्वालिटी पार्ट्स और सुविधाओं के साथ ये ब्रांड अपने कई मॉडल पेश करते हैं। जो यूजर के लिए एक आदर्श विकल्प साबित हो सकता है।

5. अच्छा और प्रमाणित प्रदर्शन

पुराने ट्रकों की परफॉर्मेंस प्रूवन यानी प्रमाणित होती है। दूसरे परिपेक्ष्य से देखें तो इसमें खराबी आने की संभावना भी कम से कम होती है। इसमें आप वाहन का इतिहास, इसके टूट फुट और मरम्मत आदि की जानकारी का रिकार्ड देख सकते हैं। साथ ही सर्विसिंग के रिकॉर्ड से भी इन ट्रकों की समीक्षा कर सकते हैं।

6. इको फ्रेंडली 

अगर पुराने ट्रकों की अच्छी और समय से सर्विसिंग की गई हो तो यह बेहद इको फ्रेंडली भी होता है। यह कार्बन फूट प्रिंट को कम करता है। इस्तेमाल किए गए ट्रक को खरीद कर वाहन को कचरा या गारबेज बनने से रोका जा सकता है। यह सस्ती कीमत और उन्नत सुविधाओं के साथ आते हैं। यह नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव और कार्बन उत्सर्जन को कम करता है।

7. तुरंत अधिग्रहण

एक नया ट्रक खरीदना ज्यादा समय लगाने वाला होता है लेकिन यूज्ड ट्रकों का अधिग्रहण ज्यादा आसान और नए ट्रकों की अपेक्षा में ज्यादा सरल और तेज है। वाहनों की खरीद के समय पेपर और सभी सर्विस रिकॉर्ड आदि की जांच पड़ताल करें। इस प्रकार वाहन अधिग्रहण करते हुए नुकसान से बच सकते हैं।

8. अपग्रेड्स 

आजकल पुराने वाहनों में भी उन्नत इंटीरियर, बेहतर फ्लीट मैनेजमेंट और उन्नत फीचर्स शामिल हो सकते हैं। ज्यादातर नए खरीदारों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ये सुविधाएं मिल जाती है, इसलिए इस्तेमाल किए गए ट्रकों को खरीदना बेहद फायदे का सौदा हो सकता है। साथ ही अगर आप चाहें तो पुराने ट्रकों को ज्यादा अपग्रेड कर नए जैसा बना सकते हैं। इसमें बेहतर इंटीरियर से लेकर इनोवेटिव फीचर्स तक वैल्यू ऐडेड एन्हांसमेंट मिल जाता है। जिससे अतिरिक्त मेंटेनेंस खर्च में भी कटौती होती है।

9. ट्रायल पीरियड और वारंटी

अगर आप विश्वसनीय जगहों से पुराना ट्रक खरीदते हैं तो पुराने ट्रक डीलर आपको ट्रायल पीरियड जरूर देंगे। आप एक निश्चित समय सीमा तक वाहनों का ट्रायल कर सकते हैं, उसे उपयोग में लाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डीलर आपको इस वाहन के लिए सीमित वारंटी भी प्रदान करते हैं। जिससे खरीददार डील को लेकर पूरी तरह सुरक्षित महसूस करता है। 

10. नेटवर्किंग के अवसर

विश्वसनीय जगहों से ट्रकों की खरीद पर आपको नेटवर्किंग के अवसर भी मिल जाते हैं। साथ ही ज्यादा कॉस्ट एफिशिएंट सेवा प्रदान करने की वजह से इंडस्ट्री में आपके लीड्स बढ़ेंगे, जिसमें उसी उद्योग में अन्य व्यवसायों के साथ आपका बातचीत करना शामिल है। कॉस्ट एफिशिएंट सेवा की वजह से आपका मजबूत नेटवर्क बनता है और आपके व्यवसायिक रिश्ते भी बढ़ते हैं। 

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि पुराने ट्रक की खरीद से होने वाले 10 फायदों की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यह पोस्ट आपके पुराने ट्रक की खरीद से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं का समाधान करती है। इसके अलावा आपको बता दें कि हम ट्रक और ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हम समय-समय पर प्रदान करते रहते हैं। इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें ट्रक जंक्शन के साथ।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us