Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक भारत में सस्ता ट्रक कैसे खरीदें, जानें ट्रक की कीमत पूरी जानकारी भारत में 55 टन के दमदार टॉप 5 ट्रेलर: जानें, ट्रेलर ट्रक कीमत और लोडिंग क्षमता महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी Vs टाटा ऐस एच टी प्लस : जानें कौनसा मिनी ट्रक है ज़्यादा दमदार एरो इको ई रिक्शा : किफायती दाम में 100 से 120 km की रेंज इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सब्सिडी 2023: इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी भारत की टॉप 5 ट्रक निर्माता कंपनियां : जानें, टॉप 5 ट्रक कंपनियों के बारे में राजहंस डिलीवरी वैन: 1000 वॉट की पावरफुल मोटर का बेस्ट 3 व्हीलर

हीरो मोटोकार्प की हुई बीपीसीएल से साझेदारी, 7000 एनर्जी स्टेशन बनेंगे

News Date 23 Feb 2022

हीरो मोटोकार्प की हुई बीपीसीएल से साझेदारी, 7000 एनर्जी स्टेशन बनेंगे

इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए दिल्ली और बंगलुरू में बुनियादी ढांचा तैयार होगा 

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों की ओर से साझेदारी करने का एक सिलसिला चल निकला है। आपसी सहयोग से कंपनियां ईवी क्षेत्र मेंं अपने व्यापार की संभावनाओं को तलाशती हुई हाथ मिला रही हैं। बता दें कि हीरो मोटोकार्प कंपनी ने ईवी चार्जिंग के लिए भारत पेट्रोलियम के साथ समझौता किया है। इस साझेदारी से हीरो मोटोकार्प भारत पेट्रोलियम के साथ मिलकर देशभर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रेक्चर का विस्तार करेगी और ग्रीन एनर्जी की क्रांति को सफल बनाने में सहयोग करेगी। इसके साथ ही हीरो मोटोकार्प का यह गठबंधन ईवी क्रांति के लिए किस तरह से लाभदायक होगा?  आइए, जानते हैं इस समझौते की संपर्ण जानकारी। 

हीरो मोटोकार्प और बीपीसीएल की पार्टनरशिप के फायदे 

बता दें कि हीरो मोटोकार्प और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुई साझेदारी का मुख्य उद्देश्य देश को इलेक्ट्रिफाई करना है। इसके तहत भारत में 7000 एनर्जी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। हीरोमोटोकार्प जल्द ही दिल्ली और बंगलुरू में ईवी इंफ्रास्ट्रैक्चर का विकास करेगा। वहीं हर चार्जिंग स्टेशन पर डीसी एवं एसी चार्जर्स समेत कई चार्जिंग प्वाइंटस दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर को चार्जिंग से मिलने वाला पूरा अनुभव हीरो मोटोकार्प की एक मोबाइल ऐप से नियंत्रित होगा। इसमें लेनदेन का तरीका नगदी नहीं होगा। 

पहले चरण में नौ शहरों में बनेंगे ईवी स्टेशन 

आपको बता दें कि हीरो मोटोकार्प और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुए समझौते के अंतर्गत पूरे देश में बनाए जाने वाले एनर्जी स्टेशनों  में सबसे पहले दिल्ली और बंगलुरू से यह काम शुरू होगा और यहां नौ शहरों में ईवी स्टेशन खोले जाएंगे। इसके बाद नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। बीपीसीएल अपनी 7000 पारंपरिक रिटेल दुकानों को भी एनर्जी स्टेशनों के रूप मेें बदल रहा है। इसके माध्यम से लंबी अवधि में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा शामिल होगी। 

क्या कहते हैं हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन 

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं सीईओ डॉक्टर पवन कुमार मुुंजाल का कहना है कि ईवी  चार्जिंग के लिए बड़े पैमाने पर स्मार्ट और कनेक्टेड बुनियादी ढांचे के लिए भारत पेट्रोलियम के साथ मिल कर काम किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से उद्योग को आगे बढ़ाने और भविष्य के लिए उसका नेतृत्व करने में आगे रहा है। इस बार फिर उसने ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर विकसित करने के लिए हाथ बढ़ाया है। 

स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने का वादा होगा पूरा 

हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेटोलियम के साथ हुए समझौते के तहत ग्राहको को स्वच्छ ऊर्जा का लाभ मिलेगा। बता दें कि भारत पेट्रोलियम हमेशा से एनर्जी के मामले में उपभोक्ताओं को परिवहन संबंधी अभिनव समाधान प्रदान करने में आगे रहा है। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अरुणकुमार सिंह ने कहा है कि पिछली शताब्दी के समापन पर ग्राहकों के लिए लांच हुए वादे प्योर फोर श्योर के नारे  ने बिक्री में पारदर्शिता को नया आयाम दिया है। 

जानें,बीपीसीएल के बारे में 

बता दें कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड एक फॉच्र्यून कंपनी है। यह देश में तीसरी सबसे एकीकृत तेल शोधन एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। इस कंपनी को भारत सरकार की ओर से नवरत्न का दर्जा प्राप्त है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। 

आईओसी का भी बड़ा ऐलान 

भारत पेट्रोलियम के अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से भी ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने का बड़ा ऐलान किया गया है। वहीं केंद्र सरकार भी ईवी मिशन को सफल बनाने के लिए सार्वजनिक एजेंसियों को शामिल करना चाहती है।  सरकार ने सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।  इसके चलते ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कई निजी संगठन भी आगे आए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 10,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है। इनमें 2,000 स्टेशन अगले वर्ष खोले जाने हैं। 

एचपीसीएल  5000 चार्जिंग स्टेेशन खोलेगा

आपको बता दें कि देश को स्वच्छ एनर्जी प्रदान करने के लिए हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की ओर से भी करीब 5000 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा इंंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने अब तक 439 ईवी स्टेशन बना लिए हैं। इसका लक्ष्य 2000 स्टेशन स्थापित करने का है। वहीं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. ने 382 चार्जिंग स्टेशन बना लिए हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata 1512 LPT
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक