user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

हिनो ट्रक ने शुरू किया हिनो INCLUSEV प्रोग्राम

Posted On : 09 March, 2022

हिनो इलेक्ट्रिक ट्रक्स के इस कार्यक्रम से ईवी को मिलेगा फायदा 

वाणिज्यिक वाहनों में इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बढ़ाने के लिए हिनो ट्रक्स कंपनी ने “Hino INCLUSEV”  की शुरूआत की है। इससे शून्य उत्सर्जन का मार्ग सरल होगा वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों का परिचलन बढ़ेगा। Hino INCLUSEV में ग्राहक ईवी के बारे में सलाह लेने से लेकर इंटेलिजेंट चार्जिंग सॉल्यूशंस वारंटेड इंफ्रास्ट्रैक्चर आदि का विकास शामिल है। वहीं बता दें कि हिनो इलेक्ट्रिक इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रक्स ग्राहक सर्विस एवं इंडस्ट्री के सभी समाधान प्रदान करता है। यहां जानते हैं हिनो ट्रक्स का इन्क्लूसिव प्रोग्राम ईवी सॉल्यूशंस के लिए कितना लाभदायक है? 

हिनो ट्रक्स के डीलर हर जगह किए तैनात 

बता दें कि हिनो इलेक्ट्रिक ट्रक्स की ओर से जो Hino INCLUSEV कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसकी सफलता के लिए कंपनी ने हर जगह अपने डीलर लगाए हुए हैं। इस संबंध में हिनो के लिए ब्रांड अनुभव के निदेशक डॉमिनिक बेकमैन का कहना है कि अपनी तरह का यह पहला समाधान है। इससे ग्राहकों का स्वामित्व इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रति स्थायी होगा। वहीं हमारे डीलर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि क्या ईवी एक बेड़े के लिए भी सही समाधान है। यदि ऐसा है तो साइट मूल्यांकन, चार्जिंग समाधान और अन्य जरूरी प्रकिया उसे स्थापित करने में सहायता करेंगी। 

इन कंपनियों ने भी हिनो ट्रक्स के साथ मिलकर किया काम 

यहां बता दें कि एनटेक सॉल्यूशंस और मित्सुबिशी एचसी कैपिटल अमेरीका सहित कई कंपनियों ने हिनो ट्रक्स के साथ मिलकर काम किया। हिनो ट्रक्स एसवीपी ग्लेन एलिस ने ग्राहक अनुभव साझा किया है कि ग्राहक और डीलर के आसपास केंद्रीकृत होने से टच प्वाइंट को कम करना हिनो इन्क्यूसेव विशिष्ट रूप से आवश्यक समाधान प्राप्त करने के लिए कई तृतीय पक्षों को खोजने की जटिलता, निराशा और हीनता को समाप्त करता है। यही कारण है कि Hino INCLUSEV कार्यक्रम की सफलता के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई कंपनियेां की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उनका यह भी कहना है कि हमने चार्जिंग प्वाइंट के साथ भागीदारी की है जो एक अग्रणी इलेक्ट्रिक चार्जिंग समाधान कंपनी है। 

डीलरों के लिए आय की नई धारा तैयार करेगा हिनो 

यहां बता दें कि हिनो ट्रक्स का कार्यक्रम Hino INCLUSEV डीलरों के लिए उनकी आय में वृद्धि करेगा। वे अपनी बुनियादी ढांचे का विस्तार करेंगे। चार्ज प्वाइंट के अग्रणी चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच के साथ हिनो डीलरों के पास अब चार्ज प्वाइंट के नेटवर्क चार्जिंग स्टेशनों तक पहुंच है जो हिनो ट्रक्स के ग्राहकों से परे है। 

जानें, हिनो ट्रक्स के बारे में 

यहां बता दें कि हिनो ट्रक्स टोयोटा ग्रुप की कंपनी हिनो ट्रक्स संयुक्त राज्य अमेरिका में क्लास 4-8 के कमर्शियल ट्रक्स का निर्माण करती और बिक्री करती है। हिनो ट्रक्स संयुक्त राज्य अमेरिका में एक उत्पाद लाइनअप के साथ प्रमुख भारी और मध्यम शुल्क नेमप्लेट है। बेहतर ईंधन अर्थव्यवस्था, बेजोड़ विश्वसनीयता और गतिशीलता एवं बाजार में मानक सुविधाओं का पूरी तरह से जुड़े वाहनों की पेशकश करता है। यही नहीं हिनो के पास देशभर में 230 से अधिक डीलरों का नेटवर्क है। 

एक नया ईंधन नेटवर्क बना रहा हिनो ट्रक्स 

बता दें कि हिनो ट्रक्स इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग समाधानों के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ एक नया ईंधन नेटवर्क बना रहा है। वर्ष 2007 के बाद चार्ज प्लाइंट व्यवसायों और ड्राइवरों के लिए सबसे बड़े ईवी चार्जिंग नेटवर्क में से एक और चार्जिंग समाधानों के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जाना आसान है। बता दें कि सभी प्रकार के परिवहन बेड़े तक हर चार्जिंग के विकल्पों को शामिल करने के लिए डिजाइन किया गया है। आज एक चार्ज प्वाइंट खाता उत्तरी अमेरिका और यूरोप में चार्ज  करने के लिए सैकड़ों हजारों स्थानों तक पहुंच प्रदान करता है। वर्तमान में 98 मिलियन से अधिक चार्जिंग सत्र वितरित किए गए हैं इनमें ड्राइवर हर दो सेकंड या उससे कम समय में चार्ज प्वाइंट नेटवर्क में प्लग इन करते हैं।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us