user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

भारत में सस्ता ट्रक कैसे खरीदें, जानें ट्रक की कीमत पूरी जानकारी

Posted On : 20 March, 2023

भारत में सबसे सस्ता ट्रक कैसे खरीदें : जानें 2023 भारत में ट्रक की कीमत पूरी जानकारी 

भारत के ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस में ट्रक, मिनी ट्रक, टिपर, ट्रेलर और ट्रांजिट मिक्सर की डिमांड हमेशा ही रहती है। देश के सभी राज्यों में वहां के अलग अलग शहरों में ट्रक का प्राइस भिन्न होता है। ऐसे में आपका एक शहर में जाकर भी किसी एक ट्रक की कीमत सभी डीलर से प्राप्त करना लगभग नामुमकिन ही है। इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर आपको कई ऐसी वेबसाइट्स देखने को मिल जाती है जिनमें ट्रक जंक्शन नंबर वन वेबसाइट है। यहां आपको ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, कार्गो थ्री व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, ट्रेलर, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर पूरी डिटेल के साथ में देखने को मिल जाते है। ट्रक जंक्शन पर भारत के लगभग सभी छोटे से लेकर बड़े वाहन निर्माताओं के कमर्शियल व्हीकल मौजूद है। यहां आपको टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और भारत बेंज जैसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्मिताओं के सभी मॉडल मिल जाते हैं। इसके अलावा ट्रक जंक्शन पर आपको अलग अलग कैटेगिरी के वाहन देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप आसानी से फिल्टर के माध्यम से खोज सकते हैं और इनकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जानें, भारत में ट्रक की कीमत माइलेज और कितने प्रकार के ट्रक  होते है?

भारत में ट्रक, ट्रेलर, मिनी ट्रक, पिकअप, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आते हैं। इनकी पेलोड क्षमता 1 टन से 40 टन तक की होती है। इनमें 4 चक्का से लेकर 22 चक्का तक के ट्रक आते हैं। इनके यदि हम ईंधन टाइप की बात करें, तो इसमें इलेक्ट्रिक, एलएनजी, एलपीजी, डीज़ल, पेट्रोल, सीएनजी और हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक भारत में मौजूद है। भारत में ट्रक की कामत 5 लाख से 96 लाख रुपये से ज्यादा होती है। बता दें ट्रक अलग अलग सेगमेंट में आते जिनमें एससीवी, एलसीवी, आईसीवी और एचसीवी सेगमेंट है।

भारत में ट्रकों का इस्तेमाल एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल डिलीवर करने के लिए किया जाता है। ट्रक जंक्शन पर आपके लिए भारत के 300 से ज्यादा सर्वश्रेष्ठ ट्रक उपलब्ध है। यहां आप ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के अनुसार अपना पंसदीदा ट्रक खरीद सकते हैं। इसमें मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक और टिपर शामिल है। भारत में ट्रक की कीमत 9.46 लाख से 76.99 लाख रुपये तक है। ये है देश के टॉप 5 ट्रक मॉडल्स जिनकी हमेशा मांग रहती है। 

भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाले टॉप 5 ट्रक मॉडल्स 

2023 में 5 सबसे ज़्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर ट्रेलर - जानें, कीमत और माइलेज 

ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर आपको 75 से ज्यादा ट्रेलर देखने को मिल जाते है। यहां आप सभी ट्रेलर ट्रक की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके आसानी से खरीद सकते हैं। भारत में ट्रेलर का निर्माण करने वाले टॉप ब्रांडों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, भारत बेंज और आयशर मोटर्स शामिल है। ट्रक जंक्शन पर ट्रेलर ट्रक की कीमत 20 लाख से 90.11 लाख रुपये तक है। यहां आप फिल्टर की मदद से अपने अनुसार ट्रेलर ट्रक को जीवीडब्ल्यू, टायरों, ईंधन टाइप और ट्रेलर की कीमत प्राप्त कर सकते हैं। यदि हम भारत के 5 सबसे बेस्ट ट्रेलर की बात करें, तो इसमें -

भारत में 5 सबसे ज़्यादा बिकने वाले मिनी ट्रैक्टर - जानें कीमत और लोडिंग क्षमता 

भारत में मिनी ट्रकों का शहरी इलाकों में अधिक उपयोग किया जाता है। इनमें इस्तेमाल किए जाने वाला छोटा टर्निंग रेडियस और कॉम्पैक्ट साइज भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना किसी परेशानी के इन्हें चलने की क्षमता प्रदान करता है। ट्रक जंक्शन पर 35 से ज्यादा मिनी ट्रक देखने को मिल जाते हैं। आपको बता दें भारत में मिनी ट्रकों का निर्माण करने वाली लोकप्रिय कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, फोर्स मोटर्स, मारुति सुजुकी, लोहिया, अशोक लेलैंड आदि शामिल हैं। मिनी ट्रक में डीजल, सीएनजी, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप देखने को मिल जाते हैं। ट्रक जंक्शन पर आप फिल्टर की मदद से अपने पंसदीदा मिनी ट्रक को खरीद सकते हैं। यहां आपको मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज, जीवीडब्ल्यू, टायरों की संख्या और मिनी ट्रक की कीमत समेत सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। आपको बता दें ट्रक जंक्शन पर मिनी ट्रक की कीमत 4.29 लाख से 8.25 लाख रुपये तक है। अगर हम भारत के टॉप 5 मिनी ट्रकों की बात करें, 

भारत में सबसे पॉपुलर 5 पिकअप मॉडल्स - जानें कीमत और लोडिंग कैपेसिटी  

ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर आपको 70 से अधिक पिकअप के मॉडल देखने को मिल जाते है। यहां आपको भारत की सर्वश्रेष्ठ पिकअप कंपनियां - टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड, इसुज़ु और फोर्स मोटर्स सहित अन्य ब्रांड्स के टॉप पिकअप मॉडल मिलते है। पिकअप में ईंधन टाइप डीज़ल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल में आते है। ट्रक जंक्शन पर आपको अपने अनुसार पिकअप चुनने के लिए फिल्टर का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, जिसमें पिकअप निर्मित करने वाले ब्रांड, जीवीडब्ल्यू, कीमत, टायरों की संख्या और फ्यूल टाइप सिलेक्ट करके पिकअप खरीद सकते है। ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर पिकअप की कीमत 5.72 लाख से 13.10 लाख रुपये तक है। यदि हम भारत के सबसे लोकप्रिय 5 पिकअप मॉडल्स की बात करें, तो इसमें – टाटा योद्धा एक्स क्रू केबिन पिकअप, टाटा इंट्रा वी50 पिकअप, महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप, टाटा योद्धा 2.0 पिकअप और अशोक लेलैंड दोस्त स्ट्रांग शामिल है।

भारत के 5 दमदार टिपर मॉडल्स जानें टिपर की कीमत और लोडिंग कैपेसिटी 

भारत में टिपर्स का उपयोग खनन क्षेत्र और चट्टान को खाली करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा इन्हें रेत, कोयला, भारी पत्थर और निर्माण सामग्री आदि की ढुलाई करने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है। ट्रक जंक्शन पर आपको 190 से ज्यादा टिपर मॉडल्स देखने को मिल जाते है। भारत में टिपर्स का निर्माण करने वाली बड़ी कंपनियों में टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, अशोक लेलैंड, वोल्वो और भारत बेंज शामिल है। टिपर के अगर हम इनकी GVW रेंज की बात करें, तो इनका 5 टन से 40 टन के बीच जीवीडब्ल्यू होता है। भारत में टिपर की कीमत 7.60 लाख से 96.15 लाख रुपये में देखने को मिल जाते है।

भारत के 5 पॉपुलर टिपर्स मॉडल्स - 2023 सबसे में ज़्यादा बिकने वाले मॉडल

जानें, भारत में 20 टन से 40 टन तक ट्रांजिट मिक्सर मॉडल की जानकारी 

ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर 11 से अधिक ट्रांजिट मिक्सर आपको किफायती दाम पर देखने को मिल जाते है। भारत में ट्रांजिट मिक्सर का निर्माण करने वाले टॉप ब्रांड में अशोक लेलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स शामिल है। इनका जीवीडब्ल्यू रेंज 20 टन से 40 टन तक होता है। ट्रांजिट मिक्सर में डीजल से चलने वाला इंजन होता है और ये 10 और 12 चक्का में आते है। भारत में ट्रांजिट मिक्सर की कीमत 33 लाख से 70 लाख रुपये तक है। यदि हम ट्रांजिट मिक्सर में टॉप 5 मॉडल्स की बात करें, तो इसमें - टाटा सिग्ना 2823.के आरएमसी एसटीडी 6एस ट्रांजिट मिक्सर, अशोक लेलैंड 2820 आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर, अशोक लेलैंड 2825 आर एम सी ट्रांजिट मिक्सर, टाटा प्राइमा 2830.के रेप्टो ट्रांजिट मिक्सर और आयशर प्रो 6028टी एम ट्रांजिट मिक्सर आते है।

भारत में 2023 के अलग-अलग ट्रक सेगमेंट में ट्रकों की कीमत - जानें पेलोड क्षमता की पूरी जानकारी 

भारत में एससीवी, एलसीवी, आईसीवी और एचसीवी सेगमेंट में ट्रक आते है। इन सभी सेगमेंट में आने वाले व्हीकल्स की जीवीडब्ल्यू रेंज अलग अलग होती है। इन्हें इनकी पेलोड क्षमता के अनुसार अलग अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है। चलिए जानें, सेगमेंट वाइस ट्रकों की कीमत 2023.

जानें, 1 टन से 2 टन तक एससीवी ट्रक की कीमत और माइलेज 

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट ( SCV ) के ट्रकों का उपयोग शहरों और कस्बों में डिलीवरी के लए उपयुक्त माना जाता है। एससीवी सेगमेंट में आने वाले वाहनों का जीवीडब्ल्यू 1 टन से 2 टन तक होता है। भारत में एससीवी ट्रकों की शुरूआती कीमत 58 हजार से 17.25 लाख रुपये तक होती है। यदि हम इस सेगमेंट ट्रकों की बात करें, तो इसमें टाटा ट्रक इंट्रा वी30, महिंद्रा जीतो, अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त, महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस और मारुति सुजुकी सुपर कैरी हैं।

2 टन से 14.5 टन  लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट - जानें  6.82 लाख से 27.36 लाख ट्रक की कीमत 

एलसीवी यानी लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का उपयोग फलों, सब्जियां, वाइट गुड्स, पेय पदार्थों, कोरियर और पार्सल सहित कई वस्तु की डिलीवरी के लिए किया जाता है। एलसीवी सेगमेंट में आने वाले ट्रकों का जीवीडब्ल्यू 2 टन से 14.5 टन तक होता है। ट्रक जंक्शन पर एलसीवी सेगमेंट के ट्रकों की शुरूआती कीमत 6.82 लाख से 27.36 लाख रुपये तक है। एलसीवी सेगमेंट के लोकप्रिय ट्रक मॉडल्स की बात करें, तो इसमें आयशर प्रो 2049 ट्रक, टाटा 912 एलपीके ट्रक, अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर ट्रक, फोर्स ट्रैवलर डिलीवरी वैन और टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक शामिल है।

टॉप 5 इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल में 15 टन से 20 टन - जानें कीमत, और माइलेज  

आईसीवी यानी इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आने वाले ट्रकों की मांग हमेशा ही कमर्शियल मार्केट में रहती है। ट्रक जंक्शन पर आईसीवी सेगमेंट के 129 ट्रक मॉडल उपलब्ध है। आईसीवी सेगमेंट में आने वाले वाहनों की जीवीडब्ल्यू रेंज 15 टन से 20 टन तक होती है। आईसीवी ट्रकों का अधिकतर इस्तेमाल मीडियम कार्गो परिवहन, निर्माण. खनन और कंटेनरों में किया जाता है। ट्रक जंक्शन पर आईसीवी ट्रक की कीमत 7.50 लाख से 30.48 लाख रुपये तक है।

 भारत के टॉप 5 आईसीवी ट्रकों की बात करें

जानें, भारत में हैवी कमर्शियल व्हीकल मॉडल कीमत माइलेज और लोडिंग क्षमता

एचसीवी यानी हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आने वाले ट्रकों की भारत में हमेशा ही डिमांड बनी रहती है। इसमें एमएचसीवी वाले व्हीकल्स का जीवीडब्ल्यू 19 टन से 28 टन तक होता है और 28 टन से 55 टन तक का जीवीडब्ल्यू एचसीवी सेगमेंट में आने वाले ट्रकों का होता है। आपको बता दें एमएचसीवी सेगमेंट में मल्टी-एक्सल, हॉलेज, ट्रैक्टर-ट्रेलर और टिपर शामिल होते है। M&HCV सेगमेंट वाले ट्रकों का अधिकतर इस्तेमाल बल्क कार्गो ट्रांसपोर्टेशन, माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन टिपर्स, क्लोज कंटेनर, लॉन्ग-हॉल डिस्ट्रीब्यूशन और फ्लैट-बेड ट्रेलर के लिए किया जाता है। भारत में एमएचसीवी ट्रकों की कीमत 10 लाख से 96.15 लाख रुपये तक है।

यदि हम मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आने वाले टॉप 5 ट्रकों देखे तो इसमें -

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल में ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की कीमत समेत पूरी जानकारी आपको देते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us