Posted On : 15 November, 2024
भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग देश के साथ-साथ विदेशों में बढ़ रही है। देश की एक कंपनी ने फिलीपींस की सड़कों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन तैयार किए हैं। जल्द ही फिलीपींस की सड़कों पर इस कंपनी के वाहन दौड़ते हुए आएंगे। अभी कंपनी ने परीक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन फिलीपींस की एक कंपनी को सौंपे हैं। परीक्षण में सफलता के बाद बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात फिलीपींस को किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्वदेशी कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड (WardWizard Innovations & Mobility) फिलीपींस को इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने फिलीपींस में सार्वजनिक परिवहन के लिए अपने कस्टमाइज्ड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, ई-ट्राइक काे विकसित किया है।
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी वार्डविज़ार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड को फिलीपींस की प्रतिष्ठित कंपनी बेलुआ इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन से जून 2024 में 1.29 बिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला था। इस आर्डर के तहत कस्टमाइज़्ड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, ई-ट्राईक (ड्राइवर प्लस 10) को सफलतापूर्वक विकसित किया है। इस डील के तहत WIML अपने मौजूदा उत्पादों, जैसे इलेक्ट्रिक रिक्शा और बाइक की आपूर्ति करेगा और फिलीपींस में कमर्शियल उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन विकसित करेगा। कंपनी ने फिलीपीन्स में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष वाहन डिजाइन किए हैं जिसे परीक्षण के लिए डिस्पैच कर दिया गया है।
ई-ट्राइक के अलावा वार्डविज़र्ड फरवरी 2025 में अपने लाइन-अप से अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को जांच के लिए फिलीपीन्स भेजेगा। इस जांच का उद्देश्य स्थानीय बाज़ार के लिए इन वाहनों की उपयुक्तता की जांच करना होगा। कंपनी का लक्ष्य फिलीपींस के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाने के लक्ष्य का समर्थन करना है।
फिलीपींस की सरकार पुराने वाहनों को बदलने के लिए पब्लिक यूटिलिटी व्हीकल मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम चला रही है। सरकार के इस कार्यक्रम को समर्थन देने की प्रतिबद्धता के साथ वार्डविज़र्ड इनोवेशन ने यह कदम बढ़ाया है, जिसका उद्देश्य पुराने वाहनों को आधुनिक इलेक्ट्रिक विकल्पों से बदलना है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर यतिन गुप्ते के अनुसार, हमें खुशी है कि बेलुआ इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी के तहत हमें फिलीपीन्स में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विकास में योगदान देने का अवसर मिला है। हम फिलीपींस के बाजार के लिए सही प्रोडक्ट्स के विकास करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
इस विकास के लिए वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स तथा आरपी कनेक्ट द्वारा समर्थित फिलीपीन्स की प्रमुख फुल-सर्विस बिज़नेस इंटीग्रेशन एवं ईपीसी फर्म के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
यतिन गुप्ते के अनुसार, इस पार्टनरशिप का उद्देश्य मॉडर्न इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से फिलीपीन्स की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बदलाव लाना है। इस साझेदारी के तहत वार्डविज़र्ड टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स तथा कमर्शियल व्हीकल सेगमेन्ट में विशेष रूप से विकसित किए गए फोर-व्हीलर्स की आपूर्ति करेगा।
वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी के बारे में
इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी का अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र गुजरात के वडोदरा शहर में है। कंपनी इस प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती है। कंपनी जॉय ई-बाइक और जॉय ई-रिक ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती है।
अगर आप भी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ऑफर, लोन और ईएमआई देखना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड, आयशर आदि कंपनियों के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप, टिपर आदि सीवी की कंप्लीट जानकारी मिलती है।
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT