Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
Saurjesh Kumar
27 फरवरी 2024

यूपी में एक्सप्रेस वे के किनारे बनेंगे औद्योगिक क्लस्टर, मिलेगा रोजगार

By Saurjesh Kumar News Date 27 Feb 2024

यूपी में एक्सप्रेस वे के किनारे बनेंगे औद्योगिक क्लस्टर, मिलेगा रोजगार

उत्तरप्रदेश में हाईवे को लेकर नया प्लान हुआ जारी, मिलेगा लाखों रोजगार

हाल ही में उत्तरप्रदेश ने हाईवे और एक्सप्रेस वे को लेकर एक नया प्लान जारी किया है, जिसके तहत एक्सप्रेस वे के किनारों पर औद्योगिक क्लस्टर बनेगा। सरकार ने औद्योगिक क्लस्टर के लिए और राज्य में उत्पादन को बढ़ाने के लिए जमीन का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया है। भूमि अधिग्रहण की यह प्रक्रिया इस माह तक पूरी हो जाएगी। बता दें कि उत्तरप्रदेश में बन रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे के दोनों साइड भारी संख्या में औद्योगिक क्लस्टर बनाए जाएंगे जो राज्य में उत्पादन में बढ़ोतरी करेंगे और ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धी उत्पादों का भी निर्माण करेंगे। बता दें कि मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण अगले साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रदेश में झांसी एक्सप्रेस वे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे का भी निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे प्रदेश में भारी औद्योगिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 

2025 जनवरी तक खुल जाएगा गंगा एक्सप्रेस वे

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह निर्देश है कि गंगा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को हर हाल में दिसंबर 2024 तक पूर्ण किया जाए ताकि प्रयागराज में जनवरी में होने वाले कुंभ मेला से पहले गंगा एक्सप्रेस वे को  यातायात के लिए खोला जा सके।

प्रदेश के कुल 12 जिलों को होगा लाभ

मेरठ से प्रयागराज तक निर्मित होने वाले गंगा एक्सप्रेस वे से 12 जिलों को व्यापक लाभ होगा। साथ ही प्रदेश के दूसरे एक्सप्रेस वे से भी इसका जुड़ाव स्थापित किया जाएगा। यमुना, आगरा-लखनऊ व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भी इसे जोड़ा जाएगा। सरकार ने इस कार्य के लिए पर्याप्त फंड को स्वीकृति दे दी है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे को तैयार करने में कुल 36000 करोड़ के खर्च का अनुमान है।

झांसी और चित्रकूट का भी होगा फायदा

एक तरफ जहां गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga ExpressWay)  के किनारे औद्योगिक क्लस्टर के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर उस पर काम किया जा रहा है। वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों ओर भी औद्योगिक क्लस्टर के निर्माण के लिए और विकास की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। जिससे झांसी और चित्रकूट को भी व्यापक लाभ होगा।  सीएम ने कहा कि जन आकांक्षाओं को देखते हुए और बुंदेलखण्ड क्षेत्र की जीवनरेखा बन चुके बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस को झांसी और चित्रकूट से जोड़ा जाना आवश्यक है। इस कार्य के लिए सीएम ने बताया कि उन्होंने पर्याप्त बजट की व्यवस्था भी कर दी है।

गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिले को भी मिलेगा लाभ

बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। जिससे गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जिले को भी व्यापक लाभ मिलेगा और यह परियोजना इन जिलों में शानदार कनेक्टिविटी का जरिया बनेगा। 

इन कंपनियों ने लगाया प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री ने बताया कि रक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में व्यापक निवेश हो रहा है। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बड़ी बडी रक्षा उत्पाद निर्माता कम्पनियां पैसे इन्वेस्ट कर रही हैं। आंकड़ों को अनुसार अब तक 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त हो चुका है, जो बेहद संतोष जनक है। ब्रम्होस एयरोस्पेस, एरोलॉय टेक्नोलॉजी, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, अडानी डिफेंस सिस्टम, एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और एंकर रिसर्च लिमिटेड जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियां अपनी औद्योगिक इकाइयों का अनावरण कर रही है।

राज्य में बढ़ रहे व्यापार के अवसर

उत्तरप्रदेश में लगातार किए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश की वजह से लगातार व्यापार के अवसर में वृद्धि हो रही है। लगातार निवेश आने की वजह से राज्य में रोजगार के अवसर में भी वृद्धि हो रही है जिसके कई कारण हैं: जैसे बेहतर कनेक्टिविटी और कम लागत।

एक्सप्रेसवे की मदद से कनेक्टिविटी बढ़ती है, और परिवहन लागत में कमी आ रही है। कुशल परिवहन नेटवर्क की वजह से  माल की आवाजाही बिना किसी अवरोध और तेजी से हो पाता है।  इसके अलावा एक्सप्रेस वे निर्मित होने से रोजगार के अवसर में भी वृद्धि हो रही है। औद्योगिक क्लस्टर रोजगार के अवसर पैदा करते हैं, जिससे स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us