Posted On : 13 March, 2023
भारत के अलग अलग राज्यों में सार्वजनिक परिवहन के रूप में ई रिक्शा एक बेहतर विकल्प बनकर उभरने लगा है। इसके आने के बाद से लोगों को खुद का रोजगार मिला है और इससे पर्यावरण पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि यह बैटरी से चलने वाला व्हीकल है। यदि आप अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बैटरी ई रिक्शा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इनका प्राइस भी कम है और इन्हें ऑपरेट करना बेहद आसान है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई बैटरी ई रिक्शा है। वहीं अगर हम कम कीमत के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक रिक्शा की बात करें, तो इसमें जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग का नाम भी आता है। कंपनी के यह इलेक्ट्रिक रिक्शा बेहतर कंफर्ट और शानदार रेंज के साथ में आपको देखने को मिल जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
जे.एस.ए कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको बैटरी से चलने वाली पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है। जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग की अधिकतम स्पीड 25 KMPH रखी गई है। कंपनी के इस ई रिक्शा में आपको 100 Ah / 110Ah / 130Ah / 150Ah बैटरी देखने को मिलती है। जे एस ए कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा को फुल चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है। इसकी 1000 Watt की पावर वाली मोटर है जो इसे कई प्रकार के कठिन कार्यो में उच्च प्रदर्शन प्रदान करती है। कंपनी के इस ई रिक्शा में 220V/50 Hz चार्जिंग वोल्टेज देखने को मिलती है। जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग को 2740 MM लंबाई, 998 MM चौड़ाई और 1740 MM ऊंचाई के साथ 2030 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
जे.एस.ए ई रिक्शा में आपको हैंडल बार के साथ Differential Type ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको Drum (Mechanical) ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने अपने इस बैटरी रिक्शा को शानदार रेंज में पेश किया है। जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग को Telescopic Shock Absorber फ्रंट सस्पेंशन और Leaf Spring 2 Nos रियर सस्पेंशन में निर्मित किया है। कंपनी के इस ई रिक्शा में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 4 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है। कंपनी ने अपने इस ई रिक्शा को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है जिसे पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर लोग पंसद कर लेते हैं। जे.एस.ए ई रिक्शा थ्री व्हीलर में आपको 3.75 x 12 फ्रंट और रियर टायर देखने को मिलते हैं।
यदि आपको कम कीमत में एक ई रिक्शा की तलाश है तो जे.एस.ए कंपनी का यह इलेक्ट्रिक रिक्शा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। JSA कंपनी ने अपने इस जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग की एक्स शोरूम कीमत 1.58 लाख से 1.75 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार इस बैटरी ई रिक्शा को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
Q.1 जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग का प्राइस क्या है?
Ans भारत में जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग की एक्स शोरूम कीमत 1.58 लाख से 1.75 लाख रुपये रखी गई है।
Q.2 जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग को 2030 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
Q.3 जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग का चार्जिंग टाइम क्या है?
Ans कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा को फुल चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है।
Q.4 जे.एस.ए ई-रिक्शा किंग की सीट क्षमता क्या है?
Ans जे.एस.ए कंपनी के इस बैटरी ई रिक्शा में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 4 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिलती है।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT