user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

जानें, लोड के आधार पर किस कैटेगरी के ट्रक में कितने टायर लगेंगे

Posted On : 04 February, 2023

जानें, ट्रक टायर निर्धारण  की पूरी जानकारी

भारत में स्टेट हाईवे से लेकर नेशनल हाईवे पर दिन-रात ट्रकों की आवाजाही बनी रहती है। इन ट्रकों के टायरों की ओर गौर से देखा जाए तो कोई ट्रक 4 टायर वाला, कोई 6 व्हीलर्स होता है तो कई 10 और 12 चक्के और इससे भी ज्यादा टायर वाले ट्रक होते हैं। किस ट्रक में कितने टायर लगाए जाते हैं और टायरों की संख्या तय करने का क्या आधार रहता है? यह हर कोई जानना चाहता है? इसके लिए सबसे पहले किसी भी कमर्शियल या ट्रक की कैटेगिरी का पता होना भी बेहद आवश्यक हो जाता है। इसके बाद उस ट्रक की लोडिंग कैपेसिटी क्या है?  इन दोनों के आधार पर ट्रकों में टायरों की संख्या का निर्धारण किया जाता है। ट्रकों में टायर संख्या जानने के लिए यहां ट्रक जंक्शन के आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

जानें, कमर्शियल व्हीकल्स की कैटेगरी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में सभी कैटेगरी के ट्रक उपलब्ध रहते हैं। इनमें ट्रकों की अलग-अलग श्रेणियों की बात की जाए तो यह इनकी जीवीडब्ल्यू पर निर्भर करता है। ट्रकों और अन्य कमर्शियल व्हीकल्स की कैटेगरी का विभाजन इस प्रकार है-

  • एससीवी- 1 टन से 2 टन जीवीडब्ल्यू
  • एलसीवी - 2 टन से 14.5  टन जीवीडब्ल्यू
  • आईसीवी - 15 टन से 19 टन जीवीडब्ल्यू
  • एमएचसीवी - 19  टन से  28 टन जीवीडब्ल्यू
  • एचसीवी - 28 टन से 55 टन जीवीडब्ल्यू

पेलोड कैपेसिटी से होता है टायर निर्धारण

जैसा कि ट्रक या अन्य कमर्शियल व्हीकल्स में कैटेगरी का निर्धारण इनकी कुल वजन सीमा के आधार पर किया जाता है। उसी प्रकार इनमें टायर लगाने का निर्णय इनकी वजन उठाने की क्षमता के आधार पर ही होता है। जितना ज्यादा इनकी पेलोड क्षमता होती है उसके अनुसार टायरों का चयन ट्रक के लिए किया जाता है।

स्माल कमर्शियल वाहनों के टायर

खास तौर पर ट्रकों की बात की जाए तो छोटे व्यावसायिक ट्रकों में 3.5 टन वजन उठाने की कैपेसिटी होती है। इनमें महिंद्रा पिकअप, टाटा ऐस, अशोक दोस्त आदि सीरीज के ट्रक शामिल है। इनमें चार टायर आते हैं। एक स्टेपनी आती है। इनके व्हील का साइज 13 इंच से 15 इंच तक होता है।

एलसीवी ट्रकों में टायरों संख्या

लाइट कमर्शियल व्हीकल्स श्रेणी के ट्रकों में 4 या 5 टन से लेकर 11 टन तक का वजन ढोने की क्षमता होती है। इनमें 6 टायर आते हैं। इनके पहियों का साइज 16 से 17 इंच होता है। भारतीय ट्रक बाजार में इस कैटेगरी में अशोक लेलैंड, आयशर,  महिंद्रा आदि ब्रांड के 6 टायर वाले ट्रक शामिल हैं।

मध्यम श्रेणी के ट्रकों में कितने टायर ?

मध्यम श्रेणी के ट्रकों में भी अक्सर 6 टायर ही आते हैं क्योंकि इनकी लोडिंग कैपेसिटी 12 टन से 16 टन तक होती है। ऐसे ट्रकों का निर्माण भारत में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड और महिंद्रा कंपनी ज्यादा करती है। इनके पहियों का साइज 20 इंच आता है।

हैवी कमिर्शियल व्हीकल्स के टायर

भारत में हैवी कमर्शियल व्हीकल श्रेणी के ट्रकों में 10, 12, 14, 18, 22 और 26 टायर तक आते हैं। इनकी पेलोड क्षमता 16 टन से अधिक वजन ढोने की होती है। इनमें टायर का निर्धारण पेलोड कैपेसिटी के अनुसार होता है। इनके टायरों का साइज बड़ा होता है। इनकी चौड़ाई ज्यादा आती है। इस कैटेगरी में जैसे-जैसे वजन बढ़ता है तो टायरों और एक्सल की संख्या भी बढ़ती चली जाती है। 25 टन वाले ट्रक में 10 टायर आते हैं। 31 टन पेलोड वाले ट्रक में 12 और 37 टन पेलोड वाले ट्रक में 14 टायर आते हैं। इनमें एक स्टेपनी अलग से दी जाती है।

ट्रक का एक टायर जमीन से ऊपर क्यों रहता है? 

जिस प्रकार ट्रकों में टायरों  की संख्या के बारे में लोगों में जिज्ञासा होती है, ठीक उसी प्रकार कई लोगों के मन में ट्रक का एक टायर उठा देखकर हजारों सवाल खड़े होने लगते हैं। इस संबंध में बता दें कि ट्रक में जब कम लोड होता है तो सभी टायरों को लोड सपोर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। जब ट्रक या लॉरी में लोड अधिक होता है तो उस लोड को सपोर्ट के लिए सभी टायर चलते हैं। हालांकि जितने ज्यादा टायर सड़क के संपर्क में  होंगे उतना ही ज्यादा पावर इंजन को लगानी पड़ती है। वैसे टायर की सेटिंग इस प्रकार से की जाती है कि कम लोड होने की स्थिति में एक टायर सड़क से थोड़ा ऊपर उठ जाते हैं। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us