user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

1000 किलोमीटर की रेंज देने वाली एलएफपी बैटरी हुई पेश, बढ़ेगी ईवी रेंज

Posted On : 26 April, 2024

1000 किलोमीटर से भी ज्यादा रेंज देने वाली बैटरी हुई लांच, अब ज्यादा मिलेगी रेंज

चीन में लिथियम आयन बैटरी का निर्माण करने वाली कंपनी कन्टेम्परेरी एम्पीयरेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड (CATL) ने एक जबरदस्त एलएफपी यानी लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी बनाई है। इस बैटरी की विशेषता यह है कि इससे आप सिंगल चार्ज में कुल 1,000 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। किलोमीटर रेंज का यह परीक्षण वर्तमान में इलेक्ट्रिक कारों पर किया गया है। वहीं आगे इसका परीक्षण कमर्शियल वाहनों और ट्रकों पर किया जा सकता है। इस इनोवेशन से वाहनों की रेंज 2 से 4 गुना तक बढ़ सकती है। कंपनी का मानना है कि इस बैटरी के आने से इलेक्ट्रिक वाहनों को बेहद प्रोत्साहन मिलेगा और काफी हद तक प्रदूषण पर भी नियंत्रण हो पाएगा। आपको बता दें कि चीन कंपनी CATL, दुनिया भर में बैटरी निर्माण के लिए जानी जाती है।

बीजिंग ऑटो शो में हुआ अनावरण 

कंपनी ने बीजिंग ऑटो शो में इस बैटरी का अनावरण किया है। कंपनी लिथियम आयन के साथ अब लिथियम फॉस्फेट बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का भी प्रोडक्शन करेगी। चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गाओ हुआन ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएफपी बैटरी, लीथियम आयन बैटरी की तुलना में ज्यादा इको फ्रेंडली है। इस बैटरी का इस्तेमाल साधारणतः इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जाता है। बता दें कि CATL ने साल 2023 में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इस बैटरी को बनाने का निर्णय लिया था। 

कंपनी इस बैटरी का प्रोडक्शन आगे बड़े पैमाने पर करेगी। इस बैटरी की खासियत यह है कि यह सबसे सुरक्षित और फास्ट है। यह अन्य बैटरियों के मुकाबले सबसे ज्यादा तेजी से चार्ज होती है। इसके साथ-साथ ये सबसे सुरक्षित और ज्यादा टिकाऊ भी है। इस बैटरी की बात सामने आने के बाद चीनी शहर शेनजेन में CATL के शेयर में फिर से तेज तर्रार वृद्धि नजर आई है। 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us