Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
28 अगस्त 2021

एलआईसी सरल पेंशन योजना : हर महीने मिलेगी 12 हजार रुपये पेंशन

By News Date 28 Aug 2021

एलआईसी सरल पेंशन योजना : हर महीने मिलेगी 12 हजार रुपये पेंशन

एक बार प्रीमियम देकर 40 से 80 आयुवर्ग के लोग उठा सकते हैं लाभ

सरकारी कर्मचारियों को तो साठ साल के बाद पेंशन का प्रावधान होता है जिससे वे अपना शेष जीवन आसानी से गुजार सकते हैं लेकिन  निजी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को अक्सर यह चिंता सताती रहती है कि बुढापे में कैसे गुजारा होगा? बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने ऐसे ही जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखते हुए सरल पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना में आपको सिर्फ एक बार ही पेंशन बीमा योजना की प्रीमियम राशि जमा करानी होगी। इसके बाद 60 साल की आयु होते ही आप सरल पेंशन योजना के हकदार हो जाएंंगे। इस योजना का लाभ  ट्रक चालक, ट्रक मिस्त्री, कार और ट्रक डेकोरेशन एवं पेंटिंग करने वाले कामगार,  पेट्राल पंपों के सेल्समैन आदि भी ले सकते हैं। एलआईसी ने मनी कंट्रोल के तहत यह योजना संचालित की है। 

सरल पेंशन योजना के दो प्लान  

भारतीय जीवन बीमा निगम की सरल पेंशन योजना दो अलग-अलग तरीके से दी जाएगी। इनमें पहली है लाइफ एन्युटी विद 100 प्रतिशत रिटर्न आफ परचेज प्राइस और दूसरी है पेंशन योजना ज्वाइंट लाइफ।  लाइफ एन्युटी विद 100 प्रतिशत रिटर्न आफ परचेज प्राइस योजना के अंतर्गत सिंगल लाइफ यानि एक व्यक्ति के लिए पेंशन मिलती है। पेंशनधारी जब तक जीवित रहता है उसे पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम के आधार पर पेंशन मिलती है। इसके अलावा पेंशन ज्वाइंट लाइफ में पति-पत्नी के लिए पेंशन का प्रावधान है। जब तक ये दोनों जीवित रहते हैं तो दोनों को प्रीमियम के आधार पर पेंशन मिलती है और दोनों के नहीं रहने पर इनके नॉमिनी को पेंशन मिलेगी। 

ये हैं सरल पेंशन योजना की प्रमुख बातें

  • बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते समय ही यदि 60 साल पूरे हो गए हैं तो उसको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। 
  • पेंशन के आवेदनकर्ता या पेंशन बीमाधारक के लिए यह भी विकल्प हैं कि उसे पेंशन हर माह चाहिए, सालाना चाहिए या फिर तिमाही चाहिए। 
  • पेंशन योजना में ऑनलाइन और आफलाइन दोनो ही तरीके से पेंशन ली जा सकती है। 
  • इस योजना में 12000 साल का न्यूनतम प्रीमियम देना होगा। 
  • यह योजना 40 से 80 साल तक के लोगों के लिए है। 
  • इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल सकता है। 

सरल पेंशन योजना में लोन की भी सुविधा 

चूंकि सरल पेंशन योजना में न्यूनतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इसलिए ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 40 वर्ष हो चुकी है वे सरल पेंशन योजना में प्रीमियम जमा करवा का अपनी इच्छानुसार प्लान ले सकते हैं। इसके अलावा जैसे ही इस योजना में प्रीमियम जमा कराने की अवधि छह माह हो जाती है तो लाभार्थी इसमें लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। कुल प्रीमियम राशि की पचास प्रतिशत राशि के लगभग लोन स्वीकृत होता है। 

कभी भी छोड़ सकते हैं प्लान 

भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से जारी सरल पेंशन योजना में यह भी सुविधा प्रदान की गई कि बीमाधारक कभी भी पेंशन प्लान को छोड़ सकता है। उसे उसकी जमा रकम से 5 प्रतिशत की कटौती करके पैसा वापस दे दिया जाएगा। 

इनको मिलेगी 50,000 सालाना से ज्यादा पेंशन 

एलआईसी की सरल पेंशन योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में 10 लाख का निवेश बीमा प्रीमियम  के तहत करता है तो उसे 50,250 रुपये प्रति साल के हिसाब से आजीवन पेंशन मिलती रहेगी। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु में 10 लाख  रुपये का निवेश सरल पेंशन योजना में करता है तो वह प्रति वर्ष के हिसाब से 51 हजार 650 रुपये की पेंशन पाने का हकदार होगा। 

ध्यान रखें- सरल पेंशन योजना भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से संचालित है इसलिए अधिकृत जानकारी के लिए एलआईसी से ही संपर्क करें। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top