user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो एक्सपो 2025 : दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक होगा आयोजित, जानिए कंप्लीट डिटेल पीएम ई-ड्राइव योजना : इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे

लोहिया ऑटो ने लॉन्च किए 5 नए पैसेंजर और कार्गो थ्री-व्हीलर

Posted On : 30 July, 2024

पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट में लोहिआ ने लांच किए 5 जबरदस्त नए 3 व्हीलर

लोहिआ, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में यात्री और कार्गो वाहनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार नए प्रोडक्ट की लांचिंग कर रही है। साथ ही अपने सर्विस सेंटर और शोरूम की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि कर रही है। कंपनी ने हाल ही में उन्नत तकनीक और स्टाइलिश डिजाइन वाले पांच नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (ई3डब्ल्यू) को पेश किया है। यह थ्री व्हीलर अपने सुपर एफिशिएंसी की वजह से जाने जाते हैं। उम्मीद है कि ये सभी 5 थ्री व्हीलर भारत के लोगों को काफी पसंद आएंगे क्योंकि कंपनी ने इन्हें कई अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया है और भारत में प्रतिस्पर्धी कीमत पर लांच किया है।

इन वाहनों की हुई लांचिंग

नई लाइनअप में हमसफर एल5 पैसेंजर, एल5 कार्गो, नारायण आईसीई एल3, नारायण डीएक्स, नारायण सी+, नारायण बेस एसएस, आईसीएच, कम्फर्ट एफ2एफ+ और यूटिलिटी व्हीकल आदि को लांच किया गया है। वहीं इन वाहनों में कई उन्नत सुविधाएं दी गई है जैसे की-लेस एंट्री, एलईडी लाइट्स और एक शानदार बटरफ्लाई डिजाइन जैसी सुविधाएं इसमें दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि नारायण+ में फ्लेक्सी मॉडल दिया गया है और सभी वाहनों में 60 वोल्ट की दमदार बैटरी दी गई है। 

जबरदस्त परफॉर्मेंस और रेंज

लोहिआ द्वारा लांच किए गए ये पांच वाहन कंफर्टेबल परिवहन प्रदान करने में सक्षम है। कंपनी ने बताया कि ये वाहन हमारे मोबिलिटी मिशन को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हम सेफ्टी और क्वालिटी में नए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने इस नए लॉन्च के साथ, इस साल सभी कैटेगरी में करीब 10,000 यूनिट वाहनों को बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोहिआ के सीईओ आयुष लोहिआ ने कहा, मॉडलों की यह अलग-अलग रेंज भारत में गतिशीलता में क्रांति लाने और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए हमारे समर्पण को दर्शाती है।

अन्य फीचर्स 

हमसफर एल5 पैसेंजर को 48 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है। यह थ्री व्हीलर 130/135/135 एएच की बैटरी क्षमता और 100-120 किमी की रेंज के साथ आता है। इसमें एक सुपर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रदान किया गया है। साथ ही यह थ्री व्हीलर एक मेटल बॉडी और 4.5 R10 PR टायर के साथ आता हैं,सिटी ट्रांसपोर्टेशन के लिए यह एक आदर्श विकल्प है।

बता दें कि L5 कार्गो मॉडल कार्गो परिवहन के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अधिकतम 48 किमी/घंटा की गति से चल सकता है। यह मॉडल 4 x 1.8/7.6/10.8/11.8 kWh की बैटरी क्षमता और 140-160 किमी की रेंज प्रदान करता है। यह एक बंद केबिन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 140/170 सीएफटी के विशाल कार्गो बॉक्स के साथ आता है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us