user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ मैजेंटा ने 100 ई- कार्गो वाहन किए नियुक्त

Posted On : 04 December, 2021

जानें मैजेंटा पहले से ही ई- मोबिलिटी प्लेटफार्म का कर रही है उपयोग 

इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल और इनके उत्पादन एवं बिक्री के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। कई बड़ी ऑटो कंपनियां इस क्षेत्र में इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रैक्चर के क्षेत्र मेंं काम कर रही हैं वहीं आपको बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप में मैजेंटा ने 100 कार्गो इलेक्ट्रिक वाहन तैनात किए हैं। वहीं EVETके तहत मैजेंटा पहले ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म का उपयोग कर 110 से अधिक इलेक्ट्रिक माल वाहक परिवहन सेवाओं का संचालन कर रही है। कंपनी का यह भी कहना है कि उसके नये 100 कार्गो ई-वाहन फ्लीट लास्ट माइल डिलीवरी के लिए हैं। यहां जानते हैं कि मैजेंटा का ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ हुई साझेदारी से इलेक्ट्रिक वाहन संचालन के विस्तार के लिए किस तरह से मिलेगा एक नया प्लेटफार्म और इसके क्या-क्या होंगे फायदे? 

बेंगलुरू में मैजेंटा की बड़ी योजना 

इलेक्ट्रिक वाहनों के समाधान के लिए जानी-मानी फर्म मैजेंटा ने कहा है कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ साझेदारी में अपने EVETब्रांड के तहत बेंगलुरू में 100 इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन तैनात किए है। यहां यह भी बता दें कि मैजेंटा जिसने इसी साल के आरंभ में ईवीईटी  यानि इलेक्ट्रिक व्हीकल इनेबल्ड ट्रांसपोर्ट ब्रांड के अंतर्गत अपना ई मोबिलिटी प्लेटफार्म लांच किया था, वह बेंगलुरू में अपने बेड़े में 500 इलेक्ट्रिक वाहन रखने की योजना बना रही है। 

पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को प्राथमिकता 

जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है वैसे-वैसे ई कॉमर्स कंपनियां भी इसी दिशा में आगे बढ़ कर पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में मदद कर रही हैं। मैजेंटा के सीईओ और संस्थापक मैक्ससन लुईस ने यह कहा है कि मैजेंटा भी इसी समाधान सेट को प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से तैयार था। ईवी चार्जिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों  को तैनात करने तक की जिम्मेदारी के साथ मैजेंटा पारिस्थितिकी संतुलन को  प्राथमिकता देता है। 

रेज प्लस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स को करेगी तैनात 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के अध्यक्ष उदय नारंग ने भी कहा है कि वह मैजेंटा कंपनी के रेज इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स को शीघ्र तैनात करेगी। वहीं मैजेंटा के साथ ओएसएम की साझेदारी की शुरूआत है। उन्हे उम्मीद है कि अगले साल तक देश में हजारों ईवी पेश करने की योजना है। कंपनी का कहना है कि एक साथ यात्रा की शुरूआत और भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मजबूती प्रदान करने की जरूरत बनी हुई। यहां यह भी गौरतलब है कि स्टॉप ईवी सेवाओं की योजना बनाने, बुकिंग करने और  ई - भुगतान करने में भी आसानी रहती है। 

ओमेगा सेकी के साथ चार्जर  20,000 चार्जिंग  स्टेशन बनाएगा 

एक तरफ ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ मैजेंटा 100 इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन तैनात करने का समझौता हुआ है वहीं दूसरी ओर ओमेगा सेकी के साथ चार्जर कंपनी ने चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण डील की है। इस समझौते के तहत चार्जर समूह स्टेशन स्थापित करेगा और ओमेगा सेकी के  क्लाइंट यहां काम करेंगे। दोनों कंपनियों का कहना है कि बंगलुरू स्थित ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्टार्टअप चार्जर ने आगामी दो वर्षों में पूरे भारत में 20,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क स्थापित करने की योजना बनाई है। 

बेंगलुरू में ऑटो ड्राइवरों को मिलेगा चार्जिंग का फायदा 

एक इन हाउस सर्वेक्षण में  सामने आया है कि बेंगलुरू में 10 में से 8 ड्राइवरों के पास घर पर आवश्यक चार्जिंग बुनियादी ढांचा नहीं है जबकि एक ऑटो रिक्शा चालक प्रतिदिन कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी तय करता है। ऐसे में बेंगलुरू में चार्जर और ओमेगा सेकी की चार्जिंग स्टेशन खोलने को योजना रंग ला रही है। इससे बेंगलुरू में चार्जर ग्रीन ड्राइव लॉजिस्टिक्स के साथ काम कर रहा है। यहां 100 से अधिक ओमेगा सेकी वाहनों के बेड़े का संचालन करता है। इस संबंध में चार्जर समूह के सीईओ और सह संस्थापक धीरज रेड्डी ने कहा है कि किसी भी लॉजिस्टिक्स कंपनी के लिए पार्क एंड चार्ज ईवी हब को खोजना और प्रतिबंधित करना श्रम और कार्यबल के व्यापक उपयोग की जरूरत होती है। 

चार्जर के साथ साझेदारी से ये मिलते हैं लाभ 

चार्जर समूह के संस्थापक धीरज रेड्डी का कहना है कि उसके साथ जो भी कंपनी साझेदारी करती है उस बेड़े मालिक अपने खर्चों को 46 प्रतिशत बचा सकते हैं और अपने बेड़े को 10 गुना तेजी से बढ़ा सकते हैं। ड्राइवर एक महीने में 55 घंटे तक अनावश्यक यात्रा बचा सकते हैं और फ्लीट अपटाइम में वृद्धि के कारण 40 प्रतिशत अधिक आय अर्जित कर सकते हैं।

ओमेगा 2 साल में 30,000 ई कार्गो थ्री व्हीलर करेगा लांच 

यहां बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए ओमेगा सेकी मोबिलिटी का मिशन भी तेजी से चल रहा है। कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा है कि उनका लक्ष्य दो वर्षों में 30,00 0 से अधिक ईवी कार्गो तिपहिया वाहनों को पेश करने का है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम मजबूत चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण पर भी काम कर रहे हैं। यह किसी भी समय चार्जिंग स्टेशनों तक आसानी से पहुंचने की अनुमति देता है। इस दिशा में कंपनी ने देश भर में चार्जिंग स्टेशनों का एक व्यापक नेटवर्क बनाने के लिए चार्जर के साथ पार्टनरशिप की है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us