user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

महिंद्रा कंपनी : 30 हजार महिंद्रा पिकअप को फ्री में ठीक करेगी

Posted On : 16 August, 2021

जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के मध्य निर्मित महिंद्रा पिकअप में सामने आई खराबी


अगर आपने जनवरी 2020 और फरवरी 2021 के बीच निर्मित महिंद्रा एंड महिंद्रा का नया पिक-अप वाहन खरीदा है तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। आपकी पिकअप में कोई गड़बडी हो सकती है। कंपनी ने हाल ही अपने  महिंद्रा पिकअप (Mahindra Pickup) वाहनों में पाई गई गड़बडी के लिए 29,878 यूनिट्स वाहनों को रिकॉल किया है। इन वाहनों में फ्लूइड पाइप में खराबी का पता लगाया गया है। घरेलू वाहन निर्माता ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के साथ एक नियामक फाइलिंग के जरिए कहा है कि वाहनों में मिली गड़बडी सुधार के लिए की गई सक्रिय रिकॉल जनवरी 2020 और फरवरी 2021 के मध्य निर्मित वाहनों तक ही सीमित रहेगी। पिछले महीने महिंद्रा ने दूषित ईधन के कारण इंजन के पुर्जों के समय से पहले खराब होने के संदेह में नासिक सुविधा में निर्मित करीब 600 वाहनों को रिकाल किया था। इन प्रभावित वाहनों का निर्माण 21 जून से  2 जुलाई 2021 के बीच प्लांट में किया गया था। अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन वाहनों की गड़बड़ी का पता करने और उसे दुरुस्त करने की पूरी जिम्मेदारी कंपनी ही उठाएगी। इसके लिए ग्राहकों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। एक नियामक फाइलिंग में महिंद्रा ने यह भी कहा है कि निरीक्षण और सुधार कार्य सभी ग्राहकों के लिए एकदम निशुल्क होगा। वहीं कंपनी इसके लिए व्यक्तिगत रूप से भी ग्राहकों से संपर्क साधेगी। 

क्या होगा इसका दूरगामी लाभ 

महिंद्रा  कंपनी ने पिकअप वाहनों में पाई गई गड़बड़ी की जिम्मेदारी ले ली है। इसके लिए संबंधित सभी ग्राहकों को निशुल्क सेवा का भी वायदा किया गया है। इससे निश्चित रूप से कंपनी की साख बची रहेगी और ग्राहकों के प्रति विश्वास भी बढेगा। दूसरी ओर इस गड़बड़ी से अनजान ग्राहकों को भी इसके बारे मे पता लगेगा।  समय रहते फ्लूड पाइप में पाई गई खराबी दूर कर दी जाएगी। इसके बाद वाहन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। 


महिंद्रा की नई एसयूवी बाजार में आएगी शीघ्र 

आपको यहां यह भी बता दें कि महिंद्रा  कंपनी  जल्द ही अपनी नई एसयूवी एक्सयूवी 700 की लांचिंग करने जा रही है। 14 अगस्त को इसकी संभावित तिथि घोषित है। इस नई एसयूवी को लांच  करने से पहले कंपनी ने इसके कई सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स के बारे में खुलासा किया है। कंपनी का दावा है कि महिंद्रा की यह अत्याधुनिक डिजायन वाली एसयूवी होगी। इसमें नए डिजायन के साथ आधुनिक फीचर्स होंगे। इसकी मुख्य खासियत यह है कि इसमें मर्सिडीज बेेंज से प्रेरित दोहरा डिस्प्ले सेटअप होगा। यह डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भांति काम करेगा। इसके अलावा अन्य फीचर्स में वायरलैस चार्जिग पैड, जलवायु नियंत्रण के लिए दोहरा जोन क्लाइमेट कंट्रोल होगा। ऑटो होल्ड के साथ ही इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और पुश स्टार्ट एवं स्टॉप बटन भी दिए गए हैं।  

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us