user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे मारुति सुजुकी के एमडी का बयान, भारतीयों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने की जरुरत अब हर 5वें पेट्रोल पंप पर मिलने लगी ईवी चार्जिंग सुविधाएं अशोक लेलैंड ने व्हीकल फाइनेंस के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से की साझेदारी अशोक लेलैंड की दूसरे छमाही में ट्रकों की मजबूत बिक्री ग्रोथ पर नजर, तैयार की योजना डेमलर इंडिया ने माईकल मोएबियस को नियुक्त किया नया प्रेसिडेंट

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल

Posted On : 15 November, 2024

सकारात्मक बाजार रुझानों के बीच एमएंडएम लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में वृद्धि

देश दुनिया में प्रसिद्ध महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी ने इस साल अक्टूबर माह में लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी की है। इसे लेकर कंपनी के प्रबंधन ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद विश्लेषकों को यह जानकारी साझा की जिसमें बताया कि कंपनी के हल्के कार्मर्शियल व्हीकल की मांग में थोक उत्पादन के क्षेत्र में उछाल देखने को मिला है। साथ ही थोक मंडी मांग में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे कंपनी को आने वाले समय में एलवीसी की बेहतर बिक्री की उम्मीद है।

अक्टूबर माह में दिखा सकारात्मक बदलाव

ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने बताया कि लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) की ओर से हम पिछली कुछ तिमाहियों से एक कठिन उद्योग विकास परिदृश्य के बारे में बात कर रहे हैं। हम अक्टूबर माह में एक सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं। पिकअप के लिए लगातार बारीकी से देखे जाने वाले मापदंडों में से एक मंडी (थोक बाजार) में आवक है, क्योंकि यह मांग से जुड़ा हुआ है। इसमें अक्टूबर माह में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इस तरह महिंद्रा इस सेगेमेंट में पहली बार इसकी गति में बदलाव देख रहा है। सितंबर माह में लॉन्च किए गए महिंद्रा वीरो पिकअप (Mahindra Vireo Pickup) के साथ इसे और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।  

एलसीवी की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद

कंपनी का मानना है कि एलसीवी में अब अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है जो काफी हद तक फलों और सब्जियों के खराब होने पर निर्भर करता है। इस साल मौसम की चुनौतियों में हुई असमय और तेज बारिश से फलों और सब्जियों की दो या तीन फसलें नष्ट हो गईं जो मंडी आवक को प्रभावित कर रही थी जिसका एलसीवी की मांग पर तुरंत प्रभाव पड़ा जिसका इसकी बिक्री पर भी प्रभाव पड़ा।

आईसीई वाहनों के लिए अतिरिक्त क्षमता में बढ़ोतरी की योजना नहीं

जेजुइरकर ने विस्तार से बताया कि इस समय कंपनी के पास आईसीई (ICI) वाहनों के लिए अभी फिलहाल अतिरिक्त क्षमता में बढ़ोतरी करने की योजना नहीं है, हमें इस पर फिर से विचार करने की जरूरत होगी। 

अगर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो टाटा के वाहनों पर भरोसा कर सकते हैं। टाटा के ट्रक, पिकअप, टिपर, ट्रेलर, टैंपो ट्रैवलर, मिनी ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर कई वेरिएंट में उपलब्ध है। आप अपनी पंसद के अनुसार बेस्ट टाटा वाहन चुन सकते हैं। साथ ही ऑफर, लोन व ईएमआई सुविधा के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us