user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा ट्रियो इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन

Posted On : 09 April, 2022

हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक ऑटो प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

ऑटो सेक्टर में महिंद्रा समूह के हिस्से महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। महिंद्रा समूह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर श्रेणी में प्रमुख नंबर 1 खिलाड़ी है। इसने हाल ही हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में आयोजित इलेक्ट्रिक ऑटो प्रदर्शन कार्यक्रम में अपने लोकप्रिय ट्रियो इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया। बता दें कि दो दिवसीय इस प्रोग्राम में महिंद्रा ट्रिओ ऑटो और ट्रिओ जोर को आईआईटी मंडी, मंडी आरटीओ, राइज अप फाउंडेशन और अन्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया था। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ट्रिओ की विशेषताओं के साथ ही कंपनी की बाजार हिस्सेदारी के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। 

प्रदर्शन में महिंद्रा ट्रिओ के ड्राइवरों ने किया परीक्षण 

हिमाचल प्रदेश के मंडी परिसर में आयोजित इलेक्ट्रिक ऑटो प्रदर्शन में स्थानीय निकायों ने ऑटो चालकों को भी आमंत्रित किया और उन्होंने महिंद्रा ट्रिओ ऑटो का परीक्षण करके दिखाया। इसका मुख्य उद्देश्य ईवीएस के फायदे बताना था। इलेक्ट्रिक ऑटो शो कार्यक्रम का उ्दघाटन हिमाचल प्रदेश के मंडी के सहायक उपायुक्त जतिनलाल ने किया। उन्होंने स्थानीय ऑटो चालकों को इलेक्ट्रिक वाहनों का पर्यावरण में महत्व पर चर्चा करते हुए इन वाहनों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एनएच20,21 और 70 के क्रॉस जंक्शन पर स्थित मंडी, लेह, कुल्लू और लाहौल जैसे पर्यावरण के प्रति संवदेनशील क्षेत्रों का प्रवेश द्वार है।   वहीं महिंद्रा ट्रिओ रेंज प्रदूषण को कम करने, जीवन शैली में सुधार और स्थितरता को बढ़ावा देनेे का वादा करती है, जो कि समय की जरूरत है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स पर स्पॉट बुकिंग और अन्य प्रोत्साहन की पेशकश की गई। 

महिंद्रा ट्रिओ रेंज की ये हैं विशेषताएं 

यहां बता दें कि मंडी वाणिज्यिक माल ऑपरेटरों के लिए व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र रहता है ऐसे में अंतिम मील तक मॉल की डिलीवरी  करने के लिए महिंद्रा ट्रिओ उपयुक्त कमर्शियल वाहन है। वहीं यह वाहन इलेक्ट्रिक होने के कारण पर्यावरण के अनुकूल है। पेट्रोल ऑटो पर यह 5 वर्षों में 7.3 लाख रुपये की बचत करता है। इसके अलावा महिंद्रा इलेक्ट्रिक ट्रिओ की उद्योग जगत में सबसे कम रखरखाव लागत वाले वाहनों में गिनती है। यह तीन साल में 80,000 किलोमीटर की विशाल वारंटी द्वारा समर्थित है। यही नहीं 800 + बिक्री और सेवा नेटवर्क यह सुनिश्चित करता है कि रखरखाव की जरूरतों का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाए। ट्रेओ रेंज में उन्नत ली- आयन बैटरी पैक 5 साल या 1.5 लाख किलोमीटर से अधिक जीवन के साथ आता है।  

महिंद्रा ई- मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ ने जताया आभार 

यहां बता दें कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ सुमन मिश्रा ने हिमाचल में आयोजित इलेक्ट्रिक ऑटो प्रदर्शन में महिंद्रा ट्रिओ रेंज के शामिल किए जाने पर इलेक्ट्रिक ऑटो डिमॉन्स्ट्रेशन इवेंट के आयोजकों का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि महिंद्रा ट्रिओ रेंज को स्थिरता और पर्यावरण -मित्रता को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। ना केवल हमारे ईवी पर्यावरण के अनुकूल हैं वरन हमारे ड्राइवर पार्टनर्स की जीवन शैली को बढ़ा कर जीवन को भी छूते हैं। 

महिंद्रा ट्रिओ इलेक्ट्रिक एक क्रांतिकारी रेंज 

बता दें कि महिंद्रा ट्रिओ इलेक्ट्रिक ऑटो ई- रिक्शाऔर कार्गो संस्करण की एक क्रांतिकारी नई रेंज है। यह उन्नत लिथियम-ऑयन तकनीक द्वारा संचालित, महिंद्रा ट्रिओ उच्च  बचत, बेेहतर सवारी गुणवत्ता और सर्र्वश्रेष्ठ इन क्लास आंतरिक स्थान प्रदान करता है। 

जानें, महिंद्रा इलेेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के बारे में 

यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और इनसे संबंधित प्रोद्योगिकियों में अग्रणी मानी जाती है। इस कंपनी के पास कार्गो और यात्री इन दोनो ही रूपों में थ्री व्हीलर ईवी की अत्याधुनिक रेंज है। एक ओर जहां महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पास यात्री संस्करण में अल्फा मिनी है तो दूसरी ओर माल वाहन थ्री व्हीलर महिंद्रा ट्रिओ अन्य थ्री व्हीलर्स की एक पूरी रेंज है। यह एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करता है क्योंकि इलेक्ट्रिक और ईंधन के अन्य विकल्पों के साथ इसके वाहन प्रदूषण को कम करने में सहायक होते हैं। भारत में ईवी पारिस्थितिकी तंत्र महिंद्रा इलेक्ट्रिक में होने वाली प्रमुख घटनाओं के बारे में जानने और इनके अपडेट प्राप्त करने के लिए इनका परीक्षण किया जाता रहता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us