user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

एमजी मोटर्स भारत में लगाएगी 1000 चार्जिंग सेटअप, जानें क्या है योजना

Posted On : 26 April, 2024

भारत में 1000 फास्ट चार्जर लगाएगी एमजी मोटर्स, जानें इसकी खासियत

ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड एमजी (मॉरिस गैराज) ने भारत में अपनी एमजी चार्जिंग इनिशिएटिव के तहत 500 दिनों में कुल 500 चार्जर की स्थापना की है। इस परियोजना का लक्ष्य देशभर में टिकाऊ और सुलभ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इंफ्रा प्रदान करना है।  बता दें कि एमजी की चार्जिंग इनिशिएटिव साल 2022 के मध्य से शुरू किया गया। कंपनी का लक्ष्य है कि कुल 1000 दिनों में वह कुल 1000 चार्जिंग प्वाइंट की स्थापना करेगी। गौरतलब है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल में डबल डिजिट ग्रोथ ला रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा का होना भी अनिवार्य है। तभी इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय ग्राहकों के लिए एक कंफर्टेबल परिवहन समाधान बन पाएगा।

50 प्रमुख शहरों में है एमजी का चार्जिंग प्वाइंट

कंपनी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि एमजी मोटर इंडिया ने अपने इको पार्टनर्स- एक्सिकॉम टेलीसिस्टम्स, इलेक्ट्रीफाई, इचार्जर बेज, आयनेज, स्टैटिक और हाईवे डिलाइट के साथ तेजी से काम कर रही है। कंपनी  7.4 किलोवॉट के चार्जर तैनात किए हैं। औसतन प्रतिदिन एक इंस्टॉलेशन के हिसाब से कंपनी वर्तमान में देश के लगभग 50 प्रमुख शहरों को कवर करता है।

एमजी मोटर इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, "एमजी अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करने में अपना योगदान देना चाहता है। 500 चार्जर स्थापित करने का यह माइल स्टोन पाना हमारे लिए गर्व का पल है। एमजी मोटर्स एक मजबूत ईवी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए अपना व्यापक नजरिया रखता है। साथ ही कंपनी हरित गतिशीलता को भी व्यापक समर्थन देता है और उसे प्रेरित भी करता है। 

15000 से ज्यादा चार्जिंग टच प्वाइंट की स्थापना

एमजी मोटर इंडिया ने देशभर में सार्वजनिक और होम चार्जर सहित 15,000 से ज्यादा चार्जिंग टचप्वाइंट स्थापित करने की पहल की है। कंपनी अपने इकोसिस्टम पार्टनर्स जैसे ग्लिडा, टीपीसीएल, बीपीसीएल, जियो-बीपी, स्टेटिक, जियोन और चार्जजोन के जरिए ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा कंपनी, बैटरी रीसाइक्लिंग, बैटरी री-यूज और बैटरी के लाइफ एक्सटेंशन के लिए भी एटेरो और लोहम के साथ साझेदारी करते हुए काम कर रही है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग की अगुवाई वाले जीरो पॉल्यूशन मोबिलिटी अभियान 'शून्या' के साथ भी साझेदारी की है। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us