user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : अप्रैल में 27,606 यूनिट सीवी बेचे अशोक लेलैड टोटल कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट : अप्रैल 2024 में 11,900 यूनिट्स बेचे इसुजु मोटर्स ने भारत में पेश किया अपना पहला लाइफस्टाइल पिकअप, जानें कीमत फेम इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को लेकर बड़ी अपडेट, 90% फंड हुए खत्म टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : कंपनी ने 29,538 यूनिट्स बेचे वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट 2024 : अप्रैल में 3812 यूनिट्स बेचे ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज

MoEVing और सोना कॉमस्टार ने EV तकनीक के लिए किया समझौता

Posted On : 01 June, 2022

सोना कॉमस्टार और मूविंग ईवी के लिए लागत प्रभावी तकनीक विकसित करेंगे

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य बेहतर माना जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई प्रौद्योगिकियों को विकसित किया जा रहा है। हाल ही में वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म MoEVing और वैश्विक ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड ("सोना कॉमस्टार") ने डेटा सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। यह सहयोग कंपनियों को भारत में विभिन्न वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त प्रौद्योगिकियों और डिजाइन घटकों को विकसित करने में सक्षम बनाएगा। दोनों कंपनियों ने सोमवार को संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार सोना कॉमस्टार और मूविंग देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए लागत प्रभावी तकनीक विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इस एमओयू के बारे में विस्तार से जानते हैं, तो बने रहिए ट्रक जंक्शन के साथ।

इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में एक कदम

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार सहित ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने प्रयासों में जुटी हुई है। कई कंपनियों ने ई-मोबिलिटी में अच्छा खासा निवेश किया है। MoEVing के साथ समझौते पर सोना कॉमस्टार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक विक्रम सिंह ने कहा, "यह सहयोग देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए लागत प्रभावी समाधान पेश करने की दिशा में एक और कदम है।" उन्होंने कहा कि MoEVing हमें डेटा-समर्थित अंतर्दृष्टि के साथ सहायता करेगा जो हमें भारत में अपने ईवी ग्राहकों के लिए सही उत्पादों को डिजाइन और विकसित करने में सक्षम बनाएगा। 

MoEVing के डाटा से  मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नवीन तकनीकों का सबसे महत्वपूर्ण रोल है। ये प्रौद्योगिकियां बेहतर इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) के निर्माण में सबसे अहम है। उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर बेहतर ईवी प्रदान करना ई-मोबिलिटी कंपनियों का लक्ष्य है। MoEVing और सोना कॉमस्टार में समझौते के बाद दोनों कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेजी से अपनाने के लिए लागत प्रभावी प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। MoEVing के पास वाहन के प्रदर्शन, चालक व्यवहार, भू-स्थानिक बुद्धिमत्ता और कर्तव्य चक्र के बारे में गहरी खुफिया जानकारी है। उच्च गुणवत्ता वाले घटक डिजाइन के लिए ये कुछ महत्वपूर्ण इनपुट हैं। सोना कॉमस्टार अपने समझदार ग्राहकों के लिए बेहतरीन उत्पादों को नया करने और विकसित करने के लिए इन डेटा-समर्थित अंतर्दृष्टि का उपयोग करेगी।

सोना कॉमस्टार के साथ MoEVing की साझेदारी 

इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में ऑटोमोबाइल प्रौद्योगिकी के महत्व पर टिप्पणी करते हुए MoEVing के संस्थापक और सीएसओ मृगांक जैन ने कहा कि सोना कॉमस्टार के साथ साझेदारी हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि MoEVing एक डेटा-संचालित फर्म है, और डेटा हमारा प्राथमिक रणनीतिक घटक है। वाहन, बैटरी और ड्राइवर व्यवहार के रीयल-टाइम डेटा हमारे पास हैं। इससे हम वाहन अर्थव्यवस्था को समझकर उसमें सुधार सकते हैं और पूरे EV पारिस्थितिकी तंत्र में विश्लेषणात्मक अंतर्दृष्टि प्रदान कर सकते हैं। 

सोना बीएलडब्ल्यू का भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल थीम पर आधारित

वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना कॉमस्टार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सोना बीएलडब्ल्यू का भविष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल थीम पर आधारित है। यह कंपनी सबसे तेजी से बढऩे वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर की मांग को पूरा करती है। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते इस्तेमाल का फायदा कंपनी को मिल रहा है। कंपनी का फोकस रिसर्च एंड डवलपमेंट पर है। सोना कॉमस्टार ने मई 2022 के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटर विकसित करने के लिए अमेरिका के स्टार्टअप सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटरों का उत्पादन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। सोना कॉमस्टार समूह में मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) किरण एम देशमुख के अनुसार सी-मोटिव एक प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है, जो मोटर बनाने के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक बल का उपयोग कर रहा है।

MoEVing इस साल 5 हजार वाहन बाजार में उतारेगा 

ई-मोबिलिटी प्रौद्योगिकी मुहैया कराने वाली कंपनी MoEVing चालू वित्त वर्ष में देश के कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगा। कंपनी की पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात एवं तमिलनाडु के विभिन्न टियर-2 शहरों में इस साल करीब 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने की योजना है। हालांकि कंपनी के वर्तमान में एक हजार से अधिक दोपहिया एवं तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन परिचालन में हैं और कंपनी की 11 राज्यों के 16 शहरों में मौजूदगी है। कंपनी चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद एवं कोयंबटूर में काम कर रही है। जल्द ही सूरत, मेरठ, आगरा एवं जालंधर में भी नेटवर्क के विस्तार की उम्मीद है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us