user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर : सुपर परफॉरमेंस के साथ सुपर बचत

Posted On : 17 August, 2023

जानें, इस ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत आदि की फुल जानकारी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का जबरदस्त क्रेज चल रहा है। स्वच्छ परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल सबसे बढ़िया माने जाते हैं। भारत सरकार और देश की लगभग सभी राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। इसकी मुख्य वजह है 2070 तक भारत में वाहन प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर जीरो एमिशन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। वहीं दूसरी ओर डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा भी ईवी क्रांति को सफलता की ओर ले जा रहा है। हालांकि अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की उत्पादन लागत ज्यादा होने से ये अन्य फ्यूल विकल्प के मुकाबले थोड़े महंगे जरूर आते हैं लेकिन इन वाहनों की बैटरी और मोटर कैपेसिटी ज्यादा होने से ये अच्छी रेंज प्रदान करते हैं जिससे ईंधन की बचत होती है और कुल प्रॉफिट बढ़ता है। इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल में सबसे ज्यादा थ्री व्हीलर वाहनों का प्रयोग हो रहा है। थ्री व्हीलर ईवी निर्माता कंपनियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक कंपनी ने हाल ही एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पेश किया है - मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा। यह ऑटो रिक्शा अपनी कैटेगिरी का सबसे बढ़िया ऑटो रिक्शा है। इसकी जीवीडब्ल्यू 770 kg आती है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 7.66 kwh है और यह ऑटो रिक्शा शानदार रेंज प्रदान करता है। वहीं पेलोड कैपेसिटी भी इस ऑटो रिक्शा में अन्य ऑटो के मुकाबले ज्यादा आती है। यहां ट्रक जंक्शन पर मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, माइलेज आदि के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें ताकि अन्य यूजर्स भी इसे खरीद कर अपने बिजनेस में अधिक प्रॉफिट हासिल कर सकें।

मॉन्ट्रा ई- सुपर ऑटो रिक्शा ही क्यों खरीदें?

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा खरीदने के क्या लाभ आपको मिल सकते हैं, इसमें ऐसा क्या है कि इसे खरीदा जाए? इसके लिए यहां इस ऑटो रिक्शा के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो इस प्रकार है :

मजबूत मोटर और बैटरी कैपेसिटी

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा की मोटर पावरफुल है। यह 13 हॉर्स पावर प्रदान करती है। वहीं इसकी बैटरी कैपेसिटी 7.66 kwh आती है और इससे 60 Nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है। इसकी बैटरी लिथियम ऑयन/ 48 v टाइप आती है। इस बैटरी को ऑफ बोर्ड चार्ज किया जा सकता है। शक्तिशाली मोटर और गुणवत्तापूर्ण बैटरी के कारण यह ऑटो रिक्शा सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।

केबिन और इसके फीचर्स

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा का केबिन पूरी तरह से मैटल से निर्मित मजबूत केबिन है। इसमें आपको काफी स्पेस मिलता है और इसमें ड्राइवर की सीट एडजस्टेबल आती है। यह सीट High Back Rest, Ergonomic Dual Tone Seat है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर की है। यह ऑटो रिक्शा 21 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी के साथ आता है, जिससे यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों और चढ़ाई वाले मार्गों पर भी आसानी से ड्राइव होता है। इसका कर्ब वेट 470 किलोग्राम है।

बेहतर ब्रेक सिस्टम और सस्पेंशन

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा  में आपको Hydraulic Drum Brake मिलते हैं, जो इसकी सेफ ड्राइविंग के लिए बेस्ट हैं। इसमें फ्रंट सस्पेंशन Double Fork Helical Spring और रियर सस्पेंशन Shock Absorber with Helical Spring दिए गए हैं।

व्हीलबेस और टायर

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा का व्हीलबेस 2010 mm आता है। इसके डायमेंशन के अंतर्गत लंबाई 2825 mm, चौड़ाई 1350 mm और ऊंचाई 1750 mm है। इस ऑटो का ग्राउंड क्लीयरेंस 207 mm रखा गया है। इसके फ्रंट और रियर टायर 3.75 x 12 E 66 4 PR साइज में आते हैं।

कीमत

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा की कीमत 3.15 लाख से 3.50 लाख रुपये है। यह कीमत ग्राहकों की जरूरतों और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तय की गई है, जो अफोर्डेबल है।

वेरिएंट्स

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा के 3 वेरिएंट्स आते हैं। 

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो ईपीएक्स 770

₹ 3.15 - 3.25 लाखऑन रोड कीमत

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो ईपीवी 749

₹ 3.02 - 3.10 लाखऑन रोड कीमत

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो ईपीवी 2.0 756

₹ 3.44 - 3.50 लाखऑन रोड कीमत

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q.1- मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा की बैटरी कैपेसिटी क्या है?

Ans- मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा की बैटरी कैपेसिटी 7.66 kwh है।

Q.2- मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा की क्या रेंज है?

Ans- यह ऑटो रिक्शा सिंगल बैटरी चार्ज में 160 km की माइलेज प्रदान करता है।

Q.3- मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा की सीटिंग कैपेसिटी क्या है?

Ans- इसकी सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर + 3 पैसेंजर की है।

Q.4- मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा की ग्रेडेबिलिटी क्या है?

Ans- इस ऑटो की ग्रेडेबिलिटी 21 प्रतिशत आती है।

Q.5- मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो रिक्शा की कीमत क्या है?

Ans- इसकी कीमत 3.15 लाख रुपये से 3.50 लाख रुपये है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us