Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज
By Saurjesh Kumar
09 May 2024
Automobile

जेन मोबिलिटी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शुभारंभ, माइक्रो पॉड का होगा निर्माण

By Saurjesh Kumar News Date 09 May 2024

जेन मोबिलिटी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शुभारंभ, माइक्रो पॉड का होगा निर्माण

नए विनिर्माण संयंत्र में शहरी लॉजिस्टिक्स की जरूरतों को किया जाएगा पूरा

जेन मोबिलिटी (Zen Mobility) ने 50,000 यूनिट क्षमता वाले माइक्रो पॉड्स के लिए विनिर्माण केंद्र का शुभारंभ किया है। इस संयंत्र के शुरू होने से करीब 500 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कंपनी का मानना है कि इस नई विनिर्माण सुविधा से शहरी लॉजिस्टिक्स की अनूठी जरूरतों को पूरा करने और अपने ग्राहकों को अनुरूप समाधान प्रदान करने की पर्याप्त क्षमताएं विकसित होंगी।

दरअसल जेन मोबिलिटी (Zen Mobility) एक उभरती हुई भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन ओईएम है जिसने हाल ही में मानेसर, गुडगांव में अपने विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया है। इसमें शहरी यात्रियों के लिए कंपनी के प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन जेन मोबिलिटी माइक्रो पॉइड की हर साल 50,000 इकाइयों का उत्पादन और संयोजन संभव हो सकेगा।

10 से अधिक शहरों में वाहन उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी

जेन मोबिलिटी ने भारत के 10 से अधिक शहरों में वाहनों को उपलब्ध कराने के लिए, डिलीवरी राइडर्स के लिए आय के अवसरों को बढ़ाने और ई-कॉमर्स एवं बड़े ऑपरेटरों के लिए कुशल बेड़े प्रबंधन को समक्ष करने के लिए प्रमुख खाद्य, किराना डिलीवरी और ई-कॉमर्स फर्मों के साथ साझेदारी की है। अनुरूपता के प्रतिष्ठित होमोलॉगेशन प्रमाण-पत्र के साथ, जेन मोबिलिटी विनिर्माण उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है और उद्योग नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जेन मैक्सी पॉड के लिए ग्राहक परीक्षण वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुरू होने वाले हैं और आधिकारिक लॉन्च वित्त वर्ष 2026 में करने की योजना प्रस्तावित है।

कितने एकड़ में स्थापित किया गया है नया विनिर्माण संयंत्र

जेन मोबिलिटी का नया विनिर्माण संयंत्र 2.5 एकड़ के विशाल परिसर में स्थित है। इस संयंत्र में शहरी लॉजिस्टिक्स की अनूठी आवश्यकताओं को पूरा करने और अपने ग्राहकों को अनुरूप समाधान प्रदान करने की अनुकूल क्षमता के साथ विकसित किया गया है। कंपनी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा है कि यह संयंत्र करीब 500 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

संयंत्र में कितनी शिफ्टों में होगा काम

जेन मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ नमित जैन ने कहा कि हमारी अत्याधुनिक सुविधा का अनावरण अंतिम मील डिलीवरी क्षेत्र के लिए पर्यावरण अनुकूलन गतिशीलता समाधान प्रदान करने के प्रति हमारे समर्पण को रेखांकित करता है। आर्डर बुक 10,000 यूनिट तक बढ़ने के साथ ही तुरंत आर्डर की आपूर्ति के लिए प्लांट में दो शिफ्टों में काम होगा। हमारी उन्नत उत्पादन क्षमताएं और उन्नत परीक्षण सुविधाएं हमें ई-कॉमर्स और बेड़े कंपनियों को प्रभावी बेड़े प्रबंधन समाधान प्रदान करने में समक्ष बनाती है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट को भविष्य के उत्पादन को समायोजित करने के उद्‌देश्य को लेकर डिजाइन किया गया है जिसमें जेन मैक्सी पॉड्स, हमारे आगामी बहुउद्देश्यीय 4 व्हीलर लाइट इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य के उत्पादन संभव हो सकेंगे। प्लांट का उद्देश्य कार्गों और मध्यम से बड़े आकार के सामनों की डिलीवरी करना है। यह अग्रणी टिकाऊ शहरी गतिशीलता समाधानों के प्रति जेन मोबिलिटी की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

नई सुविधा की क्या है विशेषता

नई सुविधा की एक विशेषता यह है कि इसमें ई-कॉमर्स, किराना डिलीवरी, खाद्य वितरण, एफएमसीजी लॉजिस्टिक्स, थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स जैसे विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों को पूरा करने वाले इनोवेटिव कार्गो बॉक्स समाधानों के लिए पूर्ण इन हाउस अनुकूलन की पेशकश करने की क्षमता है। कपंनी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि इस सुविधा में कोल्ड चेन प्रबंधन, डेयरी उत्पाद वितरण, फार्मास्यूटिकल लॉजिस्टिक्स जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। जेन मोबिलिटी का लक्ष्य अपनी विनिर्माण प्रक्रिया में अनुकूलन क्षमताओं को एकीकृत करके शहरी लॉजिस्टिक्स की अनूठी जरूरतों को पूरा करना और ग्राहकों को अनुरूप समाधान प्रदान करना है। 

जेन मोबिलिटी इलेक्ट्रिक वाहन के खास फीचर्स

इससे पहले हल्के इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली देसी कंपनी जेन मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में अपना पहला जेन माइक्रो पॉड लांन्च किया था जो पर्पज-बिल्ड कार्गो 3 व्हीलर लाइट इलेक्ट्रिक व्हीकल में है। यह ईवी माइक्रो पॉड 120 किलोमीटर से अधिक की रेंज वाले दो वेरिएंट में आता है। पहला R5x और दूसरा  R10x है। तीन पहिए वाले इस माइक्रो पॉड्स की पेलोड कैपेसिटी 150 किलोग्राम है जिसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक वाहन की खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक वाहन कम से कम लागत पर संचालित होता है और इसमें केवल 4 यूनिट बिजली की खपत होती है। यह 1.5 से 2 घंटे के कम समय में चार्ज हो जाता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us