Posted On : 27 September, 2021
आजकल महंगाई का जमाना है, हर कोई व्यक्ति बचत करना चाहता है। ऐसे में कमर्शियल वाहन जैसे ट्रक, पिकअप, थ्री व्हीलर, ऑटो, मिनी ट्रक अथवा ट्रैक्टर आदि वाहन अभी भी डीजल या पेट्रोल से संचालित हो रहे है। ईधन भरवाते समय आपको नकद भुगतान करना पड़ता है। यदि यह भुगतान आप क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको काफी बचत होने लगेगी। इसमें भी यदि आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो इससे तेल भरवाने पर रिकार्ड प्लाइंटस मिलेंगे। यहां बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है।
हाल ही बीपीसीएल एसबीआई कार्ड रुपे क्रेडिट कार्ड (BPCL SBI Card Rupay Credit Card) स्कीम लांच की गई है। एसबीआई ने बीपीसीएल के साथ हाथ मिलाया है। यहां जानते हैं एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड से आपको कैसे मिलेगी फ्यूल भरवाने पर आकर्षक बचत।
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए दी गई यह सुविधा तभी मिल पाएगी जब आप भारत पेट्रोलियम के पंप से तेल खरीदेंगे। आपको बता दें कि एसबीआई कस्टमर को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए कम से कम 100 रुपये का तेल एक बार में भरवाना जरूरी है। इससे आकर्षक प्वाइंटस मिलेेंगे और 4000 के प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी सरचार्ज से छूट और 4.25 फीसदी वेल्यू बैक मिलेगा।
भारतीय स्टेट बैंक और बीपीसीएल के करार के तहत एबीआई कार्ड धारक को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं जैसे किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर की शॉपिंग, डाइनिंग और फिल्मों आदि पर भी आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं। कंपनी ने बताया कि कस्टमर को किराने के सामान,डिपार्टमेंटल स्टोर , मूवी और डाइनिंग पर खर्च किए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 गुणा रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं। इसके अलावा कस्टमर्स ज्वाइनिंग के भुगतान आदि पर 500 रुपये के 2000 एक्टिविशन बोनस रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं।
बीपीसील के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर पीएस रवि ने कहा कि बीपीसीएल एसबीआई कार्ड रुपये क्रेडिट कार्ड से भारत में इस कंपनी के 19,000 आउटलेट्स पर ईंधन भरवाने पर 4.25 प्रतिशत का वेल्यू बैक मिलता है। इसके अलावा काफी सारे बेस्ट इन क्लास ऑफर्स भी हैं। एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राममोहन राव अमारा ने कहा कि इस कार्ड में कस्टमर्स को काफी सारे आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं। यह कार्ड एसबीआई के पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाएगा।
बीपीसीएल ऑयल कंपनी ने एसबीआई क्रेडिट रुपये स्कीम के अलावा डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी भी शुरू कर दी है। इसके लिए बीपीसीएल ने स्टार्टअप हमसफर इंडिया से हाथ मिलाया है। अब दिल्ली सहित कई राज्यों में बीपीसीएल कंपनी ग्राहकों के लिए उनकी मांग के आधार पर 20 लीटर जरीकेन में डीजल की डिलीवरी करेगी। इससे कमर्शियल वाहन मालिकों के अलावा छोटे उद्योगों जैसे मॉल, अस्पताल, बैंक, निर्माण स्थलों और किसानों को फायदा मिलेगा।
बीपीसीएल की ओर से डीजल की डोर स्टेप सप्लाई कुछ समय पहले से ही दिल्ली में शुरू हो चुकी है। इसके बाद अब हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस सेवा के तहत 20 लीटर जरीकेन में होम डिलीवरी की जाएगी। बाइक पर दी जाने वाली यह सेवा इन राज्यों में पर्यटकों के लिए खासी लाभदायक साबित हो सकती है। इससे पूर्व डीजल के उपभोक्ताओं को बैरल में खुदरा दुकानों से इसे खरीदना पड़ता था। इससे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब उपभोक्ताओं को कानूनी तरीके से यह सेवा उपलब्ध हो सकेगी। यहां बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने निजीकरण और विनिवेश का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये रखा है। फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इसमे थोड़ा समय लग रहा है। इस साल विनिवेश की सूची में बीपीसीएल का नाम सबसे ऊपर है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT