user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

10 हजार रुपए के निवेश से होगी बंपर कमाई, एनएचएआई दे रही निवेश का मौका

Posted On : 23 March, 2024

NHAI के बॉन्ड में करें निवेश, एफडी से ज्यादा मिलेगा ब्याज

केंद्रीय सड़क राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अक्सर लोगों से भारत की बढ़ती इकोनॉमी और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते दिखते हैं। आमजन भी एनएचएआई में निवेश करने में काफी रुचि ले रहे हैं क्योंकि यह एक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है। दुनिया भर के निवेशकों का भारतीय इकोनॉमी पर पूरा भरोसा है। अतः अगर आप भी एनएचएआई के बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गई पूरी जानकारी अवश्य पढ़ें।

एनएचएआई ने अपना सबसे बड़ा इनविट मोनेटाइजेशन किया पूरा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में 16000 करोड़ का सबसे बड़ा invit मोनेटाइजेशन पूरा कर लिया है। प्राधिकरण ने 9000 करोड़ रुपए भारतीय लेंडर से प्राप्त किया है, वहीं करीब 7272 करोड़ रुपए की राशि उन्होंने विदेशी और घरेलू निवेशकों से प्राप्त की है। बता दें कि invit राउंड 3 फरवरी 2024 में पेश किया गया था।

कौन कर सकता है निवेश?

एनएचएआई के बॉन्ड में कोई भी निवेश कर सकता है। विदेशी के साथ साथ घरेलू निवेशक भी जमकर निवेश कर रहे हैं। बता दें कि रिटेल निवेशकों के लिए सरकार ने कुल बॉन्ड का 25% रिजर्व रखा है, जिससे बड़े निवेशकों के अलावा छोटे निवेशक भी जमकर लाभ उठा सकें। एनएचएआई निवेश के लिए समय समय पर invit जारी करती है। Invit को सब्सक्राइब करते हुए रिटेल निवेशक इसमें अपना योगदान दे सकते हैं।

कितना कर सकते हैं निवेश

Invit बॉन्ड ने कोई भी रिटेल निवेशक न्यूनतम 10,000 रुपए निवेश कर सकता है, वहीं अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है। केंद्रीय नितिन गडकरी ने कहा कि अधिक से अधिक पब्लिक सेक्टर में निवेश करें क्योंकि एनएचएआई निवेशकों को उसके निवेश पर 100% सिक्योरिटी प्रदान करता है। एनएचएआई सुरक्षित निवेश और सुरक्षित रिटर्न का दावा करता है। 

कितना मिलता है ब्याज

इस पर निवेशकों की ओर से अधिकतम 8.05 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, जो भारत के कई बैंकों के एफडी ब्याज दर से अधिक है। यही वजह है कि लोगों की रुचि इस बॉन्ड निवेश में बढ़ी है।

कैसे करें निवेश?

एनएचएआई के invit बॉन्ड में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट का होना अनिवार्य है। बॉन्ड में निवेश के लिए आप आसानी से एक डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इस अकाउंट के जरिए आप देश की तमाम अच्छे और सुरक्षित बॉन्ड में निवेश कर पाएंगे। अकाउंट ओपनिंग के लिए आप प्लेस्टोर से किसी भी विश्वसनीय ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान समय में डिमैट अकाउंट ओपन करना काफी आसान हुआ है, डिजिटली यह अकाउंट ओपन किया जा सकता है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us