user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

ड्राइविंग टेस्ट वीडियो : टेस्ट में फेल हुए तो आरटीओ से मिलेगी वीडियो रिकार्डिंग

Posted On : 27 September, 2021

ड्राइविंग टेस्ट वीडियो रिकॉर्डिंग : ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट की गलतियां सुधारने का मिलेगा मौका

अगर आप कार, ट्रक, थ्री व्हीलर, मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रैक्टर अथवा कोई भी हैवी व्हीकल ढंग से चलाना नहीं जानते और आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट दे दिया है तो निश्चित है कि आप गलतियां तो करेंगे ही। इसका नतीजा यह होगा कि आप ड्राइविंग टेस्ट में फेल घोषित हो जाएंगे। अब आपका लाइसेंस अटक जाएगा। फिर से ड्राइविंग टेस्ट में कोई गलती नहीं हो  इसके लिए यदि आपकी पहले वाले ड्राइविंग टेस्ट की वीडियो रिकार्डिंग आपको मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा। जाहिर है कि इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपने टेस्ट के दौरान कहां और कौनसी गलती की। इसे आप सुधार लेंगे। 

यहां बता दें कि दिल्ली परिवहन विभाग ने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने वाले लोगों की ज्यादा दर को देखते हुए इनकी वीडियो रिकार्डिंग साझा करने की योजना तैयार की है। जल्द ही अन्य राज्य भी इसे फॉलो कर सकते हैं। आइए क्या है यह योजना और कैसे मिलेगा ड्राइविंग टेस्ट में इसका लाभ। 


ड्राइविंग टेस्ट : व्हाटअप मैसेजिंग के जरिए मिलेगी क्लिपिंग 

डीटीसी की ओर से ड्राइविंग टेस्ट में फेल हुए लोगों को उनकी गलतियां सुधारने के लिए जल्द ही वीडियो रिकार्डिंग साझा की जाएगी। इसमें एक विस्तृत टेस्ट रिपोर्ट भी शामिल होगी। इसमें उनकी गलतियों का क्लिप होगा। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली परिवहन निगम यह सुविधा आगामी अक्टूबर माह से शुरू करने जा रहा है। 


ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट वीडियो : आवेदकों का डेटाबेस रहता है सुरक्षित 

परिवहन विभाग में ड्राइविंग टेस्ट देने वाले लोगों का डेटाबेस सुरक्षित रखा जाता है। टेस्ट में फेल होने वाले लोगों को अक्सर उनके द्वारा की गई गलतियों के बारे में पता नहीं होता। इससे वे दोबारा भी उन्हीं गलतियों को दोहरा सकते हैं। आपको बता दें कि नई ड्राइविंग टेस्ट प्रणाली में ट्रैक में लगे कैमरों की मदद से परीक्षण किया जाता है। इन कैमरों में टेस्टिंग की पूरी रिकार्डिंग होती है और वीडियो के तौर पर आवेदकों का पूरा रिकार्ड भी रखा जाता है।


दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट : ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन भी दिखाया जाएगा

दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग टेस्ट की वीडियो रिकार्डिंग साझा करने की योजना के तहत वीडियो क्लिप के अलावा विभाग द्वारा फेल अभ्यर्थियों के परीक्षण की पूरी रिपोर्ट भी जारी की जाएगी। इसमें जानकारी होगी कि उन्होंने प्रत्येक मापदंडों पर कैसा प्रदर्शन किया। ड्राइविंग टेस्ट देने से पहले आवेदक को स्वचालित परीक्षण ट्रैक के बारे में जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल प्रजेंटेशन दिखाया जाएगा। 


दिल्ली में रात 10 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट सुविधा 

यहां आपको बता दें कि दिल्ली में जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने परिवहन संबंधी सुविधाओं को ऑनलाइन किया है तब से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की बाढ़ सी आ गई। ऐसे में सरकार ने ड्राइविंग टेस्ट रात्रि 10 बजे तक लेने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके लिए सभी जोनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के ट्रैक पर हाई कैपेसिटी वाली लाइट्स लगाई जाएंगी। ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर लाइटिंग इस तरह से होगी कि ट्रैक पर दिन की तरह ही रोशनी रहे। 


पीयूसी किया अनिवार्य 

दिल्ली सहित कई राज्यों में अंडर प्रदूषण कंट्रोल सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। अब दिल्ली की सडक़ों पर बिना पीयूसी के गाडी चलाने पर कार्रवाई हो सकती है। बिना पीयूसी के वाहन चलाने पर 10,000 रूपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us