Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
10 Jan 2022
Automobile

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने Jae Sung टेक से मिलाया हाथ

By News Date 10 Jan 2022

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने Jae Sung टेक से मिलाया हाथ

ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत में बनाएगी ईवी पावरट्रेन 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अब कई कंपनियां ईवी इंफ्रास्ट्रैक्चर विकास के लिए आगे आ रही हैं। बता दें कि हाल ही ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने प्रमुख कोरियाई ईवी पावरट्रेन निर्माता कंपनी जेएई सुंग टेक से भारत में ईवी पावरट्रेन बनाने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के एक हिस्से के रूप में ये दोनो कंपनियां JAE SUNG Tech Co Ltd  नामक एक नया संयुक्त उद्यम बनाएंगी। इस नये उद्यम के माध्यम से भारत में तेजी से ईवी पावरट्रेन का उत्पादन होने लगेगा और इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की लागत में भी कमी आ सकती है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी लि. कंपनी  वित्तीय वर्ष 2023 की पहली तिमाही में ही पहला उत्पादन ऑल इलेक्ट्रिक Ra 314 का निर्माण करेगी। ओमेगा फरीदाबाद और पुणे के स्टील एंड कंपोनेंट्स संयंत्र में ईवी पावरट्रेन का उत्पादन करेगी। आइए, जानते हैं इन दोनों कंपनियों के इस समझौते से और क्या-क्या फायदे इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन के लिए हो सकते हैं? 

पावरट्रेन को स्वदेशी बनाने पर जोर 

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी लि. कंपनी और कोरियाई कंपनी जेएई सुंग तकनीकी ज्ञान के अपने लंबे अनुभव का उपयोग करेंगी। वहीं ओमेगा सेकी पावरटे्रन को स्थानीय बनाने के लिए अपनी निर्माण सुविधाओं में उत्पादन करेंगी। ओमेगा विशिष्ट भारतीय ड्राइविंग स्थितियों के लिए  Ra314 का परीक्षण भी करेगी। इस संबंध में ओमेगा सेकी मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक डॉ. देव मुखर्जी ने कहा कि हम जेएई सुंग प्रोद्योगिकी का समर्थन करने के साथ ही पूरी तरह से भारत में Ra314 का विकास करेंगे। यह IOT  के साथ एक अगली पीढ़ी का एक पावरट्रेन है जो सेलफोन ऐप के जरिए हमारे ग्राहकों को ट्रैक करने में मदद करेगा। निकट भविष्य में ओमेगा सेकी उत्पादों में बिजली इकाई का उपयोग करेंगे। इसमें तिपहिया वाहनों के साथ चौपहिया वाहन भी शामिल होंगे। 

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की ये हैं विशेषताएं 

यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी के अनुसार आरए 314 पावरट्रेन में साइलेंट ड्राइव, आसान आर्किटैक्चर एवं साथ ही बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी। इसमें लगाया गया इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन IP-67 रेटेड है और कंपनी का कहना है कि इसे बिना किसी समस्या के 30 मिनट  तक पानी में अंदर चलाया जा सकता है। यही नहीं यह नया पावरट्रेन आंतरिक परीक्षण के आधार पर थ्री व्हीलर उद्योग में उपयोग की जा रही मौजूदा बिजली इकाइयों की तुलना में 30 फीसदीअधिक कुशल और हल्का है। 

रखरखाव में होता है कम खर्चा

बता दें कि ओमेगा सेकी और कोरियाई कंपनी जेएई सुंग के सहयोग से बनाए जा रहे ईवी पावरट्रेन में चलने वाले पुर्जे कम लगाए गए हैं। इससे इसके रखरखाव पर काफी कम खर्चा आता है। इससे अंतिम ग्राहक के लिए कम सेवा अंतराल और कम समग्र सेवा लागत जैसे लाभ शामिल होंगे। कंपनी का कहना है कि अत्याधुनिक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर ओएसएम को चार पहिया छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए JAE SUNG Tech Co Ltd  314 विकसित करने की भी अनुमति देगा। 

Ra314 पॉवरट्रेन परीक्षण में रहा सफल  

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी और कोरियाई कंपनी जेएई सुंग के बीच जिस तरह की डील हुई है उससे यह तय है कि आने वाले दिनों में ईवी पॉवरट्रेन का निर्माण बहुत तेजी के साथ होगा। आरए 314 का बड़े स्तर पर उत्पादन होगा। इसे 50 डिग्री सेल्सियस के अत्यधिक तापमान रेंज में कार्य करने लिए इंजीनियरिंग किया जा रहा है। वहीं ओमेगा सैकी मोबिलिटी के अनुसार यह पॉवरट्रेन पूरे भारतवर्ष में हर प्रकार के मौसम में उपयोग में लिया जा सकता है। 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के बारे में जानें

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी की स्थापना भारत में 2016 में की गई। यह विद्युत गतिशीलता, चपलता उत्पन्न करने के लिए जानी जाती है। सटीक इंजीनियरिंग समाधान बनाने में वर्षों की क्षमता से समर्थित ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत में विद्युत स्थिरता की सफलता का पर्याय बन गई है। कंपनी के अनुभवी इंजीनियरिंग और एक चुस्त कार्यबल गतिशीलता के समाधानों के पीछे के विज्ञान का निर्माण करने के लिए डेटा को डिजायन और एनालिटिक्स को ऑटोमोटिव में लाते हैं। वर्तमान में ओमेगा सेकी मोबिलिटी का लक्ष्य ली ऑयन बैटरी प्रदान करना है। ये बैटरियां 60 डिग्री सेल्सियस और उप शून्य के बीच तापमान के अनुकूल होती हैं। ये इलेक्ट्रिक वाहनों में एक बार चार्ज करने पर करीब 100 किलोमीटर तक चलती हैं। 

पॉवरट्रेन क्या है? 

यहां बता दें कि पॉवरट्रेन एक घटक है। इसकी शक्ति से कार या अन्य वाहन संचालित होते हैं। वहीं इसमें प्रभावशाली सॉफ्टवेयर होता है जो एक शक्तिशाली सॉफ्टवेयर गुणन है। वहीं यह धुरा पावर ट्रिन का खिलाड़ी है। कुल मिला कर पॉवरट्रेन हर घटक का एक संयोजन है। आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों में पावरटे्रन का इस्तेमाल होने से इसकी उपयोगिता अधिक बढ़ गई है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us