user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

पियाजियो ने लांच की आपे थ्री व्हीलर की एचटी रेंज

Posted On : 27 July, 2021

पियाजियो ने लांच की आपे थ्री व्हीलर की एचटी रेंज, थ्री व्हीलर प्रयोग से ईंधन की होगी कम खपत

पियाजियो व्हीकल ने कार्गो, पैसेंजर सेगमेंट दोनों में थ्री व्हीलर की आपे एचटी रेंज लॉन्च की है।  पियाजियो व्हीकल्स कंपनी अब एक कदम और आगे हो गई है। कंपनी ने कार्गो, पैसेंजर सेगमेंट इन दोनों में थ्री व्हीलर्स की आपे एचटी लॉन्च करके व्हीकल उत्पादन के क्षेत्र में नया विकल्प दिया है। छोटी वाणिज्य वाहन निर्माता पियाजिओ व्हीकल्स ने वैकल्पिक ईंधन खंड की स्थिति मजबूत करने के लिए कार्गो और यात्री दोनों खंडों में तीन पहिया वाहनों की आपे एचटी रेंज लांच कर सभी को चौंका दिया है। अपनी तरह के पहले 300 सीसी बीएस VI पेट्रोल और सीएनजी इंजन से लैस, एचटी रेंज में पेट्रोल कार्गो- एक्स्ट्रा एचटी, सीएनजी कार्गो- एक्स्ट्रा एचटी एलडीएक्स और एलडीएक्स+ और सीएनजी पैसेंजर- ऑटो एचटी  डीएक्स, डीएक्सएल और ऑटो + शामिल हैं। पियाजियो ( piaggio ) व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने लॉन्च के मौके पर इसकी घोषणा की।


क्या रखी गई कीमत पियाजियो 

अब आपको बताते हैं इसके नए मॉडल की कीमत क्या रखी गई है। वाहन मॉडल की कीमत 2.25 लाख से लेकर 2.56 लाख के मध्य रखी है। यह आप  भी जानते ही हैं कि पीवीपीएल इटली के पियाजियो समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली असिस्टेंट कंपनी है। 


और भी कई योजनाएं हैं प्रस्तावित  

आपे एचटी रेंज अपने तरह के पहले 300 सीसी इंजन के साथ आती है।  उसे पियाजियो द्वारा अपने स्वदेशी टेक्निक से इटली से प्रौद्योगिकी समर्थन के साथ विकसित किया गया है। इस नए प्रयोग से वैकल्पिक ईंधन के उच्च तकनीकी अनुभव को पूरा किया जा सकेगा। पियाजियो थ्री व्हीलर कार्गो सेगमेंट में पेट्रोल वेरिएंट पेश करने वाली एकमात्र कंपनी है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि पेट्रोल कार्गो मूल्य संवेदनशील ग्राहक के लिए पर्याप्त अधिग्रहण लागत और लाभ प्रदान करता है। 

लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सेंगमेंट में अग्रणी 

पीवीपीएल की और भी योजनाएं आ सकती हैं। इसके प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा है कि  पियाजियो में हम अपने ग्राहकों को उत्तम प्रौद्योगिकी के साथ लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में अग्रणी समाधान उपलब्ध करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि नया 300 सीसी इंजन भारत में पियाजियो इटली के प्रौद्योगिकी सहयोग के साथ विकसित किया गया है। इसके अंतर्गत स्थानीय स्तर पर एक नई असेंबली लाइन का निर्माण किया जा रहा है। ग्रैफी के अनुसार यह नया उत्पाद एक मजबूत और नई उत्पादन विकास प्रक्रिया का ही परिणाम है। इसका पालन के लिए कंपनी अवधारणा के स्तर पर और उपभोक्ता की अंतर्दृष्टि के आधार पर पियाजियो में करती हैं।

कंपनी के अनुसार एचटी पीएनजी रेंज कम चलने और रखरखाव लागत के साथ उच्च शक्ति एवं भार क्षमता और सर्वश्रेष्ठ माइलेज के कारण जबरदस्त कमाई की संभावना प्रदान करती है। कार्गो रेंज विभिन्न लोड आवश्यकता और उपयोगिता लिए 5 फीट, साढे 5  फीट और 6 फीट डेक लंबाई के विकल्पों के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी  ने यह भी कहा है कि एचटी रेंज पेट्रोल कार्गो में 5 साल अथवा डेढ़ लाख किलोमीटर इनमें जो भी पहले हो और सीएनजी यात्री और कार्गो वेरिएंट में 36 महीने अथवा 1 लाख  किलोमीटर इनमें जो भी पहले हो की क्लास फील्डिंग वारंटी के साथ आती है।  


बड़ी क्षमता वाला इंजन 

थ्री व्हीलर में पहली बार बड़ी क्षमता वाला इंजन लांच किया गया है।  ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कंपनी ने थ्री व्हीलर उद्योग में वैकल्पिक ईंधन खंड के अंतर्गत एक बड़ी क्षमता वाला इंजन लॉन्च किया है  कमर्शियल व्हीकल बिजनेस ईवीपी और हेड साजू नायर ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को भलीभांति समझते हैं कि वैकल्पिक ईंधन स्थान में एक उच्च शक्ति और प्रदर्शन इंजन की जरूरत होती है जो प्रतिदिन अधिक संख्या में ट्रिप करते हुए भारी वजन उठाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पियाजियो ने पेट्रोल और सीएनजी उत्पादों की श्रेणी में सबसे अग्रणी वारंटी और वार्षिक सेवा पैकेज का पूरा ध्यान रखा है जिससे बिक्री के बाद ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके । पीवीपीएल के कर्मिशियल बिजनेस के ईवीपी और हेड साजू नायर ने बताया कि हम निश्चित रूप से यह मानते हैं कि भारत के विभिन्न शहरों में सीएनजी नेटवर्क बढ़ रहा है।  एचपी रेंज हमें उस ग्राहक को अतिरिक्त मूल्य देने में मदद करेगी जिससे वह अपने खर्चों को कम करके अपनी कमाई बढ़ाने के लिए एक नवीन सीएनजी उत्पाद की तलाश में है। निश्चित रूप से एक चिंता रहित स्वामित्व अनुभव के लिए पियाजियो एक विशेष वार्षिक रखरखाव और अनुबंध पैकेज भी ग्राहकों के लिए प्रदान कर रहा है। यह नवीन उत्पाद सभी मुफ्त रखरखाव सेवाओं के साथ सुपर सेवर है।  इसमें कोई दो राय नहीं है, जैसा कंपनी ने कहा है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TJFacebok
Instragram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us