user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

टाटा 1512 एलपीटी ट्रक Vs महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक : 25 लाख रुपए की कीमत में लोकप्रिय ट्रक

Posted On : 24 January, 2023

टाटा 1512 एलपीटी OR महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में तुलना

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की काटें की टक्कर हमेशा ही देखने को मिली है। दोनों ही कंपनियां अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ कम से कम कीमत में अपने वाहनों को लॉन्च करती आई है। टाटा और महिंद्रा के कमर्शियल मार्केट में वैसे तो कई ट्रक मौजूद है, लेकिन इन दिनों देश में सबसे चर्जित टाटा 1512 एलपीटी ट्रक और महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक है। 25 लाख रुपये की कम कीमत में आने वाले ये दोनों ही ट्रक आज देश में लोकप्रियता हासिल करे बैठे हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम टाटा 1512 एलपीटी ट्रक OR  महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में कंपेयर करने जा रहे हैं।

टाटा 1512 एलपीटी Vs महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

देश के इन दो बेस्ट ट्रकों के यदि स्पेसिफिकेशन्स के तुलना करें, तो टाटा मोटर्स के इस एलपीटी सीरीज वाले इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 3.3L NG BS6 इन लाइन वाटर कूल्ड डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन विद इंटरकूलर इंजन दिया गया है जो 168 हॉर्स पावर जेनरेट करता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 390 एनएम है। वहीं महिंद्रा कंपनी के फुरियो सीरीज वाले इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और एमडीआई टेक, ईसीआर + एससीआर टेक्नोलॉजी के साथ 140 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 525 एनएम है। टाटा 1512 एलपीटी में 160 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है, वहीं महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक में 235 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यदि इनकी पेलोड क्षमता और जीवीडब्ल्यू का कंपेयर करें, तो टाटा के इस ट्रक में 10550 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी और 16020 किलोग्राम इसका जीवीडब्ल्यू देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा ट्रक की 9525 (10.5) KG पेलोड क्षमता और 16140 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। दोनों ही कंपनियां अपने अपने ट्रक के साथ जबरदस्त माइलेज देने का दावा करती है। टाटा मोटर्स के Tata 1512 LPT Truck और महिंद्रा के महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक (Mahindra Furio 16 Truck) में 6 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

टाटा 1512 एलपीटी Vs महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक का बॉडी और लुक

टाटा और महिंद्रा के इन ट्रकों के यदि बॉडी लुक का कम्पेरिजन करें, तो लगभग देखने में दोनों एक ही जैसे लगते है। दोनों के ही फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ में डबल वाइपर देखने को मिल जाते है। टाटा 1512 एलपीटी ट्रक को 4200 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक को 4500 एमएम व्हीलबेस में कंपनी ने निर्मित किया है। दोनों ही 6 चक्का ट्रक है लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है। टाटा ट्रक में 9 R 20 - 16PR फ्रंट और रियर टायर देखने को मिलते है। वहीं महिंद्रा ट्रक में 9.0 R 20 - 16PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए है।

महिंद्रा फुरियो 16 Vs टाटा 1512 एलपीटी ट्रक के फीचर्स

भारत के इन दो पॉपुलर ट्रकों के यदि फीचर्स का कंपेयर करें, तो टाटा 1512 एलपीटी ट्रक में आपको Tilt & Telescope Power Steering (Dia - 426mm) स्टीयरिंग के साथ GBS- 40Gear Box (5F, 1R) गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक में Power स्टीयरिंग के साथ MNT 55, 6 speed Overdrive Synchro गियरबॉक्स दिया गया है। अलग अलग कंपनियों के दोनों ही ट्रकों में 80 kmph की अधिकतम स्पीड देखने को मिलती है। टाटा ट्रक में Single plate dry friction type - 330 dia क्लच दिया गया है, वहीं महिंद्रा ट्रक में 362 diameter organic क्लच है। यदि इनके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो टाटा के एलपीटी सीरीज वाले इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Air Brakes ब्रेक्स आते है। वहीं महिंद्रा के फुरियो सीरीज के ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ 10 Bar System ब्रेक्स देखने को मिलते है। महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक को Semi elliptical फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। वहीं टाटा 1512 एलपीटी ट्रक को Parabolic leaf spring, hydraulic double acting shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptical Leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है।

टाटा 1512 एलपीटी Vs महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक का प्राइस

टाटा और महिंद्रा अपने उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा का खास ख्याल रखते है, इसलिए कम से कम कीमत में ही अपने वाहनों को लॉन्च करते है। Tata Motors ने अपने टाटा 1512 एलपीटी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 22.45 लाख से 24.56 लाख रुपये रखी है। वहीं Mahindra & Mahindra ने अपने महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक का प्राइस 24.48 लाख से 25.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखा है। यदि आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों ट्रकों में से किसी एक ट्रक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।

टाटा 1512 एलपीटी Vs महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक के वेरिएंट और कीमत

टाटा 1512 एलपीटी ट्रक में आपको 10 वेरिएंट देखने को मिलते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
टाटा 1512 एलपीटी 4200/सीएलबी 16020 ₹ 22.45 - 23.47 लाख
टाटा 1512 एलपीटी 4200/एचएसडी 16020 ₹ 22.45 - 23.48 लाख
टाटा 1512 एलपीटी 4830/कैब 16020 ₹ 22.45 - 23.48 लाख
टाटा 1512 एलपीटी 4200/कंटेनर्स 16020 ₹ 22.45 - 23.50 लाख
टाटा 1512 एलपीटी 4830/कंटेनर्स 16020 ₹ 22.45 - 23.49 लाख
टाटा 1512 एलपीटी 4830/एफएसडी  16020 ₹ 22.45 - 23.49 लाख
टाटा 1512 एलपीटी 4200/रीफर्स 16020 ₹ 22.45 - 23.50 लाख
टाटा 1512 एलपीटी 4830/रीफर्स 16020 ₹ 22.45 - 23.52 लाख  
टाटा 1512 एलपीटी 4830/एचएसडी 16020 ₹ 22.45 - 23.46 लाख
टाटा 1512 एलपीटी 4200/कैब 16020 ₹ 22.45 - 23.54 लाख

महिंद्रा फुरियो 16 वेरिएंट

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
महिंद्रा फुरियो 16 5300/एचएसडी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख  
महिंद्रा फुरियो 16 4900/एचएसडी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 4500/एचएसडी 16140 ₹ 24.42 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 4900/डीएसडी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 5300/डीएसडी    16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 4500/सीबीसी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 5450/डीएसडी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 4900/सीबीसी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 5300/सीबीसी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 5450/सीबीसी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 4500/डीएसडी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख
महिंद्रा फुरियो 16 5450/एचएसडी 16140 ₹ 24.48 - 25.82 लाख

टाटा 1512 एलपीटी Vs महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक से जुड़े FAQ!

Q.1 टाटा 1512 एलपीटी OR महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक में सस्ता कौनसा है?
Ans देश के इन दो पॉपुलर ट्रकों में सस्ता टाटा 1512 एलपीटी ट्रक है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 22.45 लाख से 24.56 लाख रुपये रखी गई है।

Q.2 महिंद्रा फुरियो 16 OR टाटा 1512 एलपीटी में ज्यादा माइलेज वाला ट्रक कौनसा है?
Ans टाटा और महिंद्रा के इन दोनों ही ट्रकों में 6 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.3 महिंद्रा फुरियो 16 OR टाटा 1512 एलपीटी में ज्यादा पेलोड क्षमता वाला ट्रक कौनसा है?
Ans भारत के इन दो बेस्ट ट्रकों में अधिक पेलोड वाला टाटा 1512 एलपीटी ट्रक है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 10550 किलोग्राम है।
 
Q.4 टाटा 1512 एलपीटी OR महिंद्रा फुरियो 16 में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला ट्रक कौनसा है?
Ans इन दोनों ट्रको में अधिक GVW महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक का है, इसका 16140 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।
 
Q.5 महिंद्रा फुरियो 16  OR टाटा 1512 एलपीटी में बड़े व्हीलबेस वाला ट्रक कौनसा है?
Ans भारत के इन दो बेस्ट ट्रकों में बड़े व्हीलबेस वाला महिंद्रा फुरियो 16 ट्रक है, इसको 4500 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us