टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 : हर तरह की सडक़ और हर मौसम में बेजोड़
भारत में सर्वाधिक व्यापार ट्रकों पर ही टिका हुआ है। अगर ट्रक क्षमतावान और बढिया तकनीक का है तो निश्चित रूप से आपके व्यापार में दिन-दूनी और रात चौगुनी तरक्की हो सकती है। जहां तक मिनी ट्रकों की बात है तो सबसे ज्यादा मिनी ट्रकों से ही माल परिवहन होता है। यहां आपको बताते हैं कि कौनसा मिनी ट्रक देश में माल परिवहन के लिए लोकप्रिय है। भारत में माल परिवहन के क्षेत्र में टाटा ऐस मिनी ट्रक ने पिछले करीब डेढ दशक से धूम मचा रखी है। इसका विकल्प अभी नजर नहीं आता है। यह हर तरह की सडक़ों, हर मौसम वाले क्षेत्रों में माल परिवहन में खरा उतरता है। यही कारण है कि देश में करीब 23 लाख से भी ज्यादा ट्रक व्यापारियों के लिए टाटा ऐस सेगमेंट में सबसे अधिक लोकप्रिय मिनी ट्रक टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 का नाम सबसे पहले आता है। इसने नए व्यवसाय में अपनी जड़ें जमा ली हैं और ट्रक व्यापार में रोजगार के अवसर भी बढाए हैं।
थ्री वेरिएंट में उपलब्ध है टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6
आपको बता दें कि टाटा ऐस गोल्ड बीएस- 6 अब डीजल, पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट इन तीनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है। अपने पहले के बीएस-4 मॉडल की तुलना में ये नए वेरिएंट कहीं अधिक शक्तिशाली साबित हो रहे हैं। तेज पिकअप जैसी खासियत के कारण टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 मॉडल ट्रक मालिकों की पहली पसंद बना हुआ है। यही नहीं इसकी माइलेज और भार वहन क्षमता भी अधिक है। इसके साथ ही इसमें रखरखाव का खर्च भी कम है। यह टिकाउ और काफी मजबूत है। अपनी केटेगरी में किसी दूसरे वाहन की तुलना में यह ईंधन खर्च में ज्यादा आमदनी वाला वाहन है। टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल टाटा और ऐस गोल्ड डीजल लोकप्रिय वाहन की सूची में शामिल है।
कमर्शियल व्हीकल ब्रांड बना टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6
अपनी बेजोड़ भारवहन क्षमता और आकर्षक फीचर्स के कारण टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 मिनी ट्रक अब देश में सबसे बड़े कमर्शियल व्हीकल ब्रांड के रूप में जाना जाता है। यह किराना, डेयरी बोतल और पेय पदार्थों सहित गैस सिलेंडर्स और उपभोक्ता वस्तुओं की ढुलाई के लिए पूरी तरह से सक्षम है। इसे शहरों की भीड़भाड़ और लंबी दूरी की यात्राओं में आसानी से संचालित किया जा सकता है। उबड़-खाबड़ रास्तों में भी यह मिनी ट्रक छलांगे मारता चलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 मिनी ट्रक में ब्रेक बूस्टर जैसी सुरक्षा खूबिया हैं। इसके अलावा एर्गोनामिक रूप से लगाई गईं स्टीयरिंग व्हील्स और एबीसी पैडल इसकी आरामदायक ड्राइविंग के रूप में सहायक हैं।
ये भी हैं टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 की विशेषताएं
अगर हम टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की विशेषताओं की बात करें तो इसकी खासियतें कम नहीं हैं। नई विशेषता यह है कि पहले टाटा ऐस गोल्ड डीजल-20 एचपी के साथ आता था जबकि नया टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल 30 एचपी के साथ आता है। यही नहीं अब एस गोल्ड सीएनजी 26 एचपी यानि बीएस-4 में 21 एचपी के साथ आता है। टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 के तीनों ही वेरिएंट सभी प्रकार के सामान के परिवहन के लिए उपयुक्त हैं।
कम से कम है मेंटेनेंस
अनेक खूबियों के अलावा टाटा ऐस गोल्ड बीएस मिनी ट्रक में कम से कम मेंटेनेंस है। यह 72,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ लो मेंटेनेंस वाला वाहन है। कम से कम और आसान रखरखाव के चलते टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 मिनी ट्रक की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। टाटा एस गोल्ड माइलेज में भी शानदार है।
टाटा ऐस गोल्ड प्राइस : छोटे ट्रक व्यापारियों के बजट के अनुकूल
भारत में सर्वाधिक बिकने वाले मिनी ट्रक ब्रांड में टाटा ऐस गोल्ड की कीमत छोटे ट्रक व्यापारियों के बजट के अनुकूल ही कही जाएगी। यह कम डाउन पेमेंट और कम ब्याज दरों के साथ कई आकर्षक उपभोक्ता आफर एवं वित्त योजनाओं के रूप में पेश किया गया है। पेट्रोल से संचालित टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी की कीमत 5.61 लाख रुपये और टाटा ऐस गोल्ड डीजल की कीमत 5.48 रुपये है। देश का नंबर एक मिनी ट्रक टाटा ऐस गोल्ड अपने ग्राहकों के लिए 25,000 रुपये माह शर्तों के साथ आय का वादा करता है। इसके नवीनतम मॉडल टाटा ऐस गोल्ड बीएस-6 रेंज ने अपनी बेहतरीन माइलेज, उच्च शक्ति और पिक-अप उन्नत भार क्षमता, उच्च आराम और आसान रखरखाव की खूबियों के कारण एक बार फिर से ग्राहकों में अपनी विश्वसनीयता कायम कर ली है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT