user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स लाया है अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर

Posted On : 07 October, 2022

जानें, क्या है टाटा ओके रिन्यू ऑफर, तुरंत करें एक्सचेंज 

क्या आप ट्रक व्यवसाय कर रहे हैं? आपका व्यवसाय सीमित है या फ्लीट के रूप में आप ट्रक सेवाएं दे रहे हैं लेकिन आपके पास टाटा के किसी भी मॉडल के पुराने ट्रक तो होंगे ही? अपने ट्रक कारोबार को पहले अधिक बेहतर करने और कमाई बढ़ाने के लिए आप टाटा के अपने पुराने किसी भी मॉडल, मेक अथवा विंटेज के अपने ट्रक के बदले आज ही नया ट्रक ले सकते हैं। जी, हां, टाटा मोटर्स समूह ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर दिया है। इसी ऑफर का फायदा उठाइए और ले आइए टाटा का एकदम नया ट्रक वह भी बीएस 6 एमिशन नॉम्र्स के साथ। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको भारत की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की इस योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़े और अधिक से अधिक शेयर करें ताकि औरों को भी इसका लाभ मिल सके। 

जानें, क्या है टाटा मोटर्स का टाटा ओके ऑफर 

टाटा मोटर्स समूह ट्रकों सहित अन्य कमर्शियल वाहनों की गुणवत्ता के लिए भारत भर में जाना जाता है। त्योहारी सीजन में टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए अनूठी योजना शुरू की है। टाटा समूह के अनुसार उसकी नजर में ग्राहकों का हित सर्वोपरि होता है इसलिए उसने टाटा ओके रिन्यू ऑफर अपने ग्राहकों के लिए दिया है। इसके अंतर्गत टाटा के किसी भी मॉडल, मेक या विंटेज का पुराना ट्रक आप नये ट्रक के रूप में एक्सचेंज करवा सकते हैं। इसका एक लाभ यह है भी मिलेगा कि आपको अपने पुराने ट्रक का सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करने के लिए टाटा ओके आपके ट्रक का निशुल्क मूल्यांकन करता है। यह मूल्यांकन बेहतर गुणवत्ता की परख के लिए विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा। इससे आपके ट्रक का मूल्यांकन प्रमाणित भी होगा। वाकई टाटा मोटर्स क यह ऑफर रोमांचक है।  

टाटा ओके ऑफर की शर्तें 

बता दें कि टाटा मोटर्स समूह द्वारा जो एक्सचेंज ऑफर अपने ग्राहकों  के लिए चलाया जा रहा है उसमें हिस्सा लेने के लिए मध्यम और हैवी ड्यूटी वाले कमर्शियल वाहन एवं आईएलसीवी ट्रकों का ही आदान-प्रदान किया जा सकता है। 

टाटा ओके ऑफर के ये हैं फायदे 

  • टाटा  मोटर्स समूह के टाटा ओके रिन्यू ऑफर में हिस्सा लेने के कई और भी फायदे हैं जो इस प्रकार हैं-: 

  • इससे आपको अपने पुराने ट्रक का अतिरिक्त एक्सचेंज मिलेगा। 

  • अपने ट्रक के लिए निशुल्क डोर स्टेप मूल्यांकन मिलता है। 

  • आप इसके माध्यम से अपने निकटतम डीलर से संपर्क कर सकेंगे। 

  • यह ऑफर आपको अपने एमएंड एचसीवी और आईएलसीवी ट्रकों के एक्सचेंज करने का अवसर प्रदान करता है। 

  • इस ऑफर में सफल ट्रक ऑपरेटर्स, ट्रांसपोर्टर, फ्लीट मालिक ये सभी हिस्सा ले सकते हैं। 

कैसे उठाएं टाटा ओके ऑफर का फयदा

टाटा मोटर्स के ओके ऑफर में भाग लेने के लिए ट्रक मालिकों को अपने निकटतम टाटा डीलर से संपर्क करना होगा। अथवा वे टाटा गूगल से टाटा ऑफर सर्च कर इसके निर्धारित प्रपत्र में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जरूरी प्रविष्टियों के साथ इसे संबंधित टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर सेंड कर दें। इसके बाद आपका इसमें पंजीयन हो जाएगा।  

 टाटा ओके ऑफर के आकर्षक लाभ 

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के ओके ऑफर के कई आकर्षक लाभ हैं। ये इस प्रकार हैं - 

  • अगर आपका ट्रक टाटा ओके ऑफर से प्रमाणित है तो  समूह की ओर से दी जाने वाली कस्टमर की संपूर्ण सेवाओं का लाभ मिलेगा। 

  • टाटा की अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी के कारण आपको अपने ट्रक में मेंटीनेंस का न्यूनतम खर्च ही करना होगा।

  • वहीं टाटा ओके ऑफर से प्रमाणित ट्रक सडक़ों पर ज्यादा चलने से अधिक मुनाफा होगा। 

  • टाटा ओके से आपके ट्रक का 80 प्रतिशत फाइनेंस हो जाएगा। 

  • इंजन पर वारंटी प्रतिशत मिलेगी। 

  • ग्राहक के दस्तावेजों कर ट्रांसफर निशुल्क कर दिया जाएगा। 

  • अगर आपको अपना पुराना टाटा का ट्रक बेचना है तो टाटा ओके ऑफर से घर बैठे ही विशेषज्ञ आपके ट्रक का मूल्यांकन करने आएंगे।

  • इस ऑफर से आपके ट्रक फ्लीट की शक्ति बढ़ेगी, अधिक मुनाफा होगा।  

कहां करें संपर्क 

टाटा मोटर्स के टाटा ओके ऑफर के तहत आप निम्नलिखित टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं- 1800-2097979 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us