Posted On : 19 February, 2024
सुरक्षित, स्मार्ट और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में टाटा मोटर्स ने अफ्रीका में मल्टीपर्पस हेवी ड्यूटी ट्रकों की सफल रेंज अल्ट्रा टी.9 और अल्ट्रा टी.14 लांच की। यह ट्रक बेकरी, एफएमसीजी, व्हाइट गुड्स, कृषि और निर्माण उत्पादों के ट्रांसपोर्टेशन और पारंपरिक एवं अन्य जरुरी उत्पादों के परिवहन के लिए उपयोगी है। कंपनी के मुताबिक अल्ट्रा रेंज ट्रक की टीसीओ यानी टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप या स्वामित्व लागत बहुत कम होने के साथ-साथ इनके सर्वश्रेष्ठ फीचर्स इन्हें खास बनाते हैं। इन वाहनों की पावर क्षमता बेहद आकर्षक है और इनकी टॉर्क एवं ईंधन दक्षता भी बहुत अच्छी है, जिससे ट्रक की उत्पादकता में बढ़ोतरी होती है।
ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में साउथ अफ्रीका में लांच हुए टाटा ट्रक के 2 अल्ट्रा मॉडल के बारे में, इसकी खासियत आदि की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका में लांच टाटा अल्ट्रा ट्रक कई मायनों में खास है। टाटा अल्ट्रा टी.9 और अल्ट्रा टी.14 ट्रक बेहतरीन वॉक थ्रू केबिन, पावर स्टीयरिंग और अत्याधुनिक डैशबोर्ड माउंटेड गियर लीवर के साथ आता है। जिससे व्हीकल का प्रदर्शन काफी बेहतर हो जाता है। इसके अलावा इस वाहन में बूस्टर असिस्टेड क्लच, सेफ और कंफर्ट ड्राइविंग सीट और अन्य एक्सपीरियंस प्राप्त होते हैं, जिससे ट्रक की उत्पादकता बेहतर होती है।
अल्ट्रा रेंज ट्रक में टाटा मोटर्स ने अत्याधुनिक टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन मौजूद है। यह अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ पावर और टॉर्क क्षमता के साथ आता है, जिससे यह दक्षिण अफ्रीका के उबड़-खाबड़ एवं चुनौतीपूर्ण सड़कों पर चलने में सक्षम है। यह भारी से भारी कार्गो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए विश्वसनीय कार्गो समाधान प्रदान करता है।
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के इंटरनेशनल बिजनेस हेड अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि “पिछले तीन दशकों में टाटा कमर्शियल व्हीकल ने जबरदस्त कार्य क्षमता और अच्छी प्रोडक्टिविटी, बेहतरीन कंफर्ट और शानदार कनेक्टिविटी की वजह से दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की है। टाटा ने अलग-अलग सेगमेंट में स्मार्ट और फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी एवं प्रोडक्ट के साथ वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क स्थापित किया है। अनुराग ने आगे बताया कि दक्षिण अफ्रीका में नवीनतम अल्ट्रा रेंज ट्रक का शुभारंभ एक नया माइलस्टोन है।
टाटा अफ्रीका होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लेन ब्रांड ने बताया कि हम टाटा कमर्शियल वाहन लाइनअप में दो नए ट्रकों की लांचिंग की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हैं। टाटा का यह वाहन लीडिंग फीचर्स, विश्वसनीयता, कंफर्ट और सुरक्षा के मानकों खड़ा उतरता है और ग्राहकों की आवश्यकता को पूरा करता है।
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT