user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स ने लांच किए 21 नए कमर्शियल वाहन

Posted On : 30 October, 2021

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल : अब कम खर्च में होगी ज्यादा कमाई

दीपावली के शुभ अवसर पर देश की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से कमर्शियल वाहन श्रेणी में 21 नए वाहन लांच किए हैं। कंपनी ने गुरुवार को कमर्शियल व्हीकल के हर सेगमेंट में गाडिय़ां उतारी हैं और एक साथ सभी 21 वाहनों को लांच किया है। इन नए कमर्शियल वाहनों को यात्री परिवहन और कार्गो सेगमेंट की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने लिए बाजार में उतारा गया है। टाटा मोटर्स ने मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 7 नए ट्रक लांच किए हैं। इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में 5 वाहन लांच किए हैं जिन्हें ‘छोटा हाथी’ के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा स्माल कमर्शियल व्हीकल और पिकअप कैटेगिरी में लोकप्रिय टाटा ऐस रेंज का विस्तार किया है। इस कैटेगिरी में चार वाहन लांच किए हैं। साथ ही कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक बस और चार ट्रेवल व्हीकल लांच किए हैं। आईये, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा मोटर्स द्वारा लांच किए गए प्रमुख वाहनों के बारे में जानते हैं।

टाटा मोटर्स मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट : कम खर्च वाले 7 नए ट्रक लांच

टाटा मोटर्स अब तक 25 लाख से ज्यादा ट्रक लांच कर चुकी है। टाटा मोटर्स के इन 21 नए कमर्शियल वाहनों में 7 नए ट्रक मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में लांच किए गए हैं। इन 7 नए ट्रकों की सबसे खास बात यह है कि इनकी टीसीओ (total cost of ownership) को बहुत बेहतर बनाया गया है। इससे इन ट्रकों का माइलेज बहुत बेहतर हुआ है, साथ ही मेंटिनेंस लागत भी कम हुई है। ये 7 नए ट्रक सिग्ना 5530 एस ( Tata Signa 5530 S), टाटा सिग्ना 4623 एस (Tata Signa 4623 S), टाटा सिग्ना 4625 एस ईएससी (Tata Signa 4625 S ESC), टाटा सिग्ना 4221 टी (Tata Signa 4221 T), टाटा सिग्ना 4021 एस (Signa 4021 S), टाटा सिग्ना 3118 टी (Tata Signa 3118 T) और टाटा प्राइमा 2830 के (Tata Prima 2830 K) हैं। ये वाहन मार्केट लोड, खेती से संबंधित सामान, सीमेंट, लोहा और स्टील, कंटेनर, व्हीकल कैरियर, पेट्रोलियम, केमिकल, वॉटर टैंकर्स, एलपीजी, एफएमसीजी, इलेक्ट्रिक से चलने वाले बड़े उपकरण, जल्द खराब होने वाले प्रोडक्ट, माइनिंग के साथ नगर निगम से संबंधित उपयोगी सामान को इधर से उधर पहुंचाते हैं।  इन वाहनों को लोड बॉडीज, टिपर्स, टैकर्स, बल्कर्स और ट्रेलर्स में पूर्ण रूप से निर्मित बॉडी के ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इन ट्रकों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) के साथ बेहतर माइलेज और ज्यादा इंजन पावर का खास फीचर दिया गया है।

टाटा इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 5 गाडिय़ां लांच, डीजल और सीएनजी इंजन का ऑप्शन मिला

टाटा मोटर्स के इंटरमीडिएट और लाइट कमिर्शयल व्हीकल सेगमेंट में 4 टन से 18 टन लोड की गाडिय़ां आती है। कंपनी ने इस सेगमेंट में 5 नई गाडिय़ां लांच की है। इन गाडिय़ों में डीजल और सीएनजी इंजन का विकल्प दिया गया है। इन वाहनों को ‘छोटा हाथी’ के नाम से जाना जाता है।  टाटा मोटर्स ने ये पांच नए वाहन ई-कॉमर्स सर्विसिंग के लिए ये लांच किए हैं। टाटा मोटर्स ने इस सेगमेंट में अल्ट्रा टी.18 एसएल (Ultra T.18 SL), 407जी (407G), 709जी सीएनजी (709G CNG), एलपीटी 510 (LPT 510) और अल्ट्रा टी.6 (Ultra T.6) को बाजार में उतारा है।

टाटा ऐस रेंज का विस्तार

टाटा मोटर्स ने स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और पिकअप सेगमेंट में चार नए वाहन जोडक़र टाटा ऐज की रेंज में विस्तार किया है। कंपनी ने इस कैटेगिरी में विंगर कार्गो  (Winger Cargo), ऐस पेट्रोल सीएक्स कैब चेसिस (Ace Petrol CX Cab Chassis), ऐस गोल्ड डीजल+ (Ace Gold Diesel+) और इंट्रा वी30 हाई डेक (Intra 30 High Deck) लॉन्च किए हैं। ये मॉडल विभिन्न बॉडी स्टाइल में उपलब्ध है और मार्केट लॉजिस्टिक्स, फलों, सब्जियों और कृषि उत्पादों के वितरण, पेय पदार्थों और बोतलों, एफएमसीजी और एफएमसीडी सामान, ई-कॉमर्स सेक्टर, पार्सल और कूरियर, फर्नीचर, पैक एलपीजी सिलेंडर, डेयरी, फार्मा और खाद्य उत्पाद, रेफ्रिजेरेटेड परिवहन, पशिष्ट प्रबंधन अनुप्रयोगों में सबसे ज्यादा काम आते हैं। कंपनी का दावा है कि वाहनों की नई रेंज पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। अब कम खर्च में ज्यादा मुनाफा संभव हो सकेगा।

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक बस को भी इन 21 गाडिय़ों के साथ लांच किया है। साथ ही कंपनी ने 4 ट्रैवल व्हीकल भी जांच किए हैं। 

उपभोक्ता को मिले स्मार्ट और फ्यूचर रेडी वाहन : गिरीश वाघ

टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने 21 वाहनों के लांचिंग अवसर पर कहा कि कंपनी भारतीय अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के इंजन, कंज्यूमर कंजम्पशन और ई-कॉमर्स को लगातार इस्तेमाल के लिए लगातार ट्रांसपोर्टेशन सपोर्ट मुहैया कराती है। कंपनी कमर्शियल वाहन सेक्टर में लीडर है और भविष्य के लिए स्मार्ट और फ्यूचर रेडी वाहन लॉन्च कर उपभोक्ताओं को उनके खर्च किए गए पैसे की बेहतर कीमत अदा करने की पेशकश करत हैं। आधुनिक फीचर्स से लैस इन 21 वाहनों को भारतीय अर्थव्यवस्था की उभरती हुई जरूरतों और प्रभावी ट्रांसपोर्ट की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है।  ये लेटेस्ट वाहन टाटा मोटर्स के अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल के लिए सेटअप किए गए ‘पावर ऑफ 6’ बेनिफिट ऑफर को फिर से सेट करते हैं। इन वाहनों की उत्पादकता काफी अधिक है और ओनरशिप की कॉस्ट (टीसीओ) काफी कम है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us