user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट मार्च 2024 : कमर्शियल वाहनों की 42,262 यूनिट बेची

Posted On : 02 April, 2024

जानें मार्च 2024 में, टाटा कमर्शियल व्हीकल की बिक्री का आंकड़ा

टाटा मोटर्स की मार्च माह की कमर्शियल वाहन बिक्री की रिपोर्ट रिलीज हो चुकी है। कंपनी का प्रदर्शन इस माह बेहतर नहीं रहा। हालांकि इसके बावजूद टाटा मोटर्स भारत की अग्रणी वाहन निर्माता एवं विक्रेता कंपनियों के तौर पर उभरी है।  कई सेगमेंट में कंपनी की बिक्री नकारात्मक हुई है, कुछ सेगमेंट में प्रदर्शन सकारात्मक भी रहा है। टाटा मोटर्स  की सीवी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 10% की गिरावट दर्ज की है। वहीं इस माह टाटा पैसेंजर कैरियर सेगमेंट और सीवी एक्सपोर्ट्स के क्षेत्र में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि पैसेंजर कैरियर सेगमेंट में कंपनी ने 47% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की। वहीं कंपनी ने सीवी एक्सपोर्ट्स में 2% की साधारण वृद्धि दर्ज की। बता दें कि साल 2024 के मार्च में कंपनी ने जहां  42,262 यूनिट वाहनों की बिक्री की, वहीं कंपनी ने साल 2023 के मार्च महीने में कुल 46,823 कमर्शियल वाहन बेचे। इस प्रकार कंपनी ने इस साल मार्च 2024 में पिछले साल के मुकाबले 10% कम वाहनों की बिक्री की। 

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में टाटा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट मार्च 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

टाटा कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट 2024 ( सेगमेंट वाइज)

मार्च 2024 में टाटा मोटर्स द्वारा किए गए कमर्शियल वाहनों की बिक्री का कुल आंकड़ा इस प्रकार है : 

श्रेणी मार्च 2024 मार्च 2023 ग्रोथ %
एचसीवी  12,710 14,206 -11%
आईएलएमसीवी  6,781 8,327 -19%
पैसेंजर कैरियर 5,854 3,973 47%
एससीवी कार्गो एवं पिकअप 15,367 18,801 -18%
कुल घरेलू सीवी 40,712 45,307 -10%
सीवी एक्सपोर्ट्स 1,550 1,516 2%
कुल सीवी 42,262 46,823 -10%

एचसीवी श्रेणी (भारी वाणिज्यिक वाहन)

मार्च 2024 में टाटा मोटर्स ने हैवी कमर्शियल व्हीकल्स यानी एचसीवी श्रेणी में 11% की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने मार्च 2023 में जहां 14,206 यूनिट भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। इस साल मार्च 2024 में कंपनी में मात्र 12,710 यूनिट की ही बिक्री कर पाई।

आईएमएलसीवी श्रेणी (इंटरमीडिएट, हल्के और मध्यम वाणिज्यिक वाहन)

आईएमएलसीवी यानी इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में भी कंपनी ने नकारात्मक प्रदर्शन किया है। कंपनी ने पिछले साल के मार्च महीने की अपेक्षा 19% गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने मार्च 2023 में 8,327 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज की, वहीं कंपनी ने इस साल मार्च 2024 में सिर्फ 6781 यूनिट वाहनों की बिक्री की।

पैसेंजर कैरियर  (पीसी) श्रेणी

पैसेंजर कैरियर श्रेणी में कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने मार्च 2023 में जहां 3973 पैसेंजर वाहन बेचे। वहीं कंपनी ने मार्च 2024 में 5,854 यूनिट वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने इस सेगमेंट में ओवरऑल 47% की ग्रोथ दर्ज की।

एससीवी कार्गो और पिकअप

एससीवी यानी स्मॉल कमर्शियल व्हीकल, कार्गो और पिकअप सेगमेंट में कंपनी ने 18% की बड़ी गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने मार्च 2023 में जहां 18,801 एससीवी वाहन बेचे। वहीं मार्च 2024 में कंपनी ने सिर्फ 15,367 एससीवी वाहनों की बिक्री की। इस श्रेणी में कंपनी ने ओवरऑल 18% की गिरावट दर्ज की है।

सीवी एक्सपोर्ट्स 

कमर्शियल वाहनों के एक्सपोर्ट्स के आंकड़ों की बात करें तो मार्च 2024 में कंपनी ने जहां 1,550 यूनिट कमर्शियल वाहनों की एक्सपोर्ट की। वहीं कंपनी ने मार्च 2023 में 1,516 यूनिट कमर्शियल वाहनों की निर्यात की। इस श्रेणी में कंपनी के ईयर ऑन ईयर ग्रोथ का आंकड़ा लगभग 2% का रहा है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us