user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा मोटर्स ने लांच किया ऐस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक

Posted On : 06 May, 2022

टाटा ऐस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक को लांचिंग से पहले मिले 39 हजार यूनिट के एडवांस आर्डर

दिनों-दिन पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दामों के साथ ही सीएनजी की किल्लत के चलते अब इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की ऑटोमोबाइल बाजार में मांग तेजी से उठ रही है। इसका ताजातरीन उदाहरण भारत की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से निर्मित इलेक्ट्रिक ट्रक ACE EV है जिसे खरीदने के लिए लांचिंग से पहले ही 39,000 यूनिट्स के आर्डर कंपनी को मिल गए। बाजार में आने से पहले किसी इलेक्ट्रिक ट्रक की इतनी लोकप्रियता पहली बार देखी जा रही है। इस जोरदार मांग से उत्साहित टाटा मोटर्स ग्रुप चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि ग्लोबल ट्रेंड बदल रहा है, इसलिए टिकाऊ मोबिलिटी बहुत जरूरी हो गई है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में जानते हैं कि कैसे टाटा मोटर्स (Tata Motors) के इस इलेक्ट्रिक ट्रक के मॉडल का क्रेज ग्राहकों में छा रहा है और कौन-कौनसी कंपनियोंं के अग्रिम ऑर्डर मिल चुके हैं। 

इन कंपनियों से मिले हैं 39,000 अग्रिम ऑर्डर 

बता दें कि टाटा मोटर्स के एसीई ईवी इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक का अभी इलेक्ट्रिक वर्जन ही पेश किया गया है। इसकी लांचिंग होनी शेष है लेकिन इस ट्रक का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। कंपनी को 39,000 यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके हैं। ये ऑर्डर एमेजॉन, बिगबॉस्केट, सिटी लिंक, डॉट, फ्लिपकार्ट, लेट्स ट्रांसपोर्ट, मूविंग और यलो ईवी आदि कंपनियों से मिले हैं। 

ऐस ईवी एक बार चार्ज करने पर चलता है 154 किमी

यहां  बता दें कि टाटा मोटर्स कंपनी की ओर मिनी इलेक्ट्रिक ट्रक एसईवी पहला ऐसा उत्पाद है जिसमें ईवोजोन और पॉवरट्रेन है। यह एक बार चार्ज करने पर 154 किलोमीटर चल सकता है। वहीं इस मॉडल में 36 हॉर्सपॉवर की मोटर है। वहीं टाटा मोटर्स ग्रुप चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने  कहा है कि विशेष रूप से टाटा मोटर्स इसे पूरी तरह से अपना चुकी है। यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल तैयार कर चुकी हे जो एक मुख्य पिलर के रूप में स्थायित्व को जोड़ती है। भले ही यह पैसेंजर कोर्स हमारे कमर्शियल व्हीकल्स या जगुआर लैंडलैं रोवर हो। हम इस बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर दिन गति बढ़ा रहे हैं। इनका यह भी कहना था कि वाणिज्यिक श्रेणी के वाहनों में हमने इलेक्ट्रिक बसें सफलतापूर्वक उतारी हैं और इस श्रेणी में स्वीकार्यता बहुत बढ़ी है। 

लॉजिस्टिक्स सेक्टर तेजी बदल रहा 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अहमियत पर टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव और डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा है कि शहरीकरण, डिजीटलीकरण और इंफ्रास्टैक्चर ग्रोथ बढऩे के साथ ही भारत का लॉजिस्टिक्स सेक्टर तेजी से बदल रहा है। उनका कहना है कि ई-कॉमर्स तेजी से बढ़ रहा है और गुड्स के कोने-कोने तक डिस्ट्रीब्यूशंस के लिए मांग बढ़ रही है। 

टाटा मोटर्स ईवी क्षेत्र में करेगा 2 अरब डॉलर का निवेश 

यहां बता दें कि वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षेत्र में करीब 2 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा मोटर्स भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग में विद्युतीकरण् का नेतृत्व करना जारी रखेगी। इसके लिए वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति का लक्ष्य भी तय किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कार्य कर रहा है, अब यह कमर्शियल वाहनों का भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के तहत उत्पादन करने लगा है। 

80,000 इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का लक्ष्य 

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर सबसे अधिक फोकस चल रहा है। कंपनी इस वित्त वर्ष में 80,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने का लक्ष्य लेकर चल रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष में 19,000 ईवी बनाए और बेचे गए थे। इसके पहले चरण में दो ईवी नेक्सॉन एसयूवी और ट्रांसपोर्ट मालिकों के समूह के लिए एक अन्य मॉडल की शुरूआत भर थी। वहीं दूसरे चरण में बड़ी बैटरी एवं लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ ईवी बनाने के लिए एक दहन इंजन प्लेटफार्म को संशोधित करने का आह्वान किया गया। 

अप्रैल 2022 में टाटा मोटर्स के कुल 72, 468 वाहनों की बिक्री 

यदि टाटा मोटर्स की ओर से जारी अप्रैल 2022 की सेल्स रिपोर्ट पर गौर करें तो इस कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में 74 प्रतिशत बिक्री बढ़ाई है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 72,468 वाहनों की बिक्री की। वहीं घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 109 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसके अलावा अप्रैल 2022 में मध्यम और भारी वाहनों  (Medium & Heavy Commercial Vehicles) की घरेलू बिक्री 12,069 इकाइयां थी। 

टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहन 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहनों में टाटा अल्ट्रा 7 एक नवीनतम पेशकश है। यह भारतीय सडक़ों के लिए बेहतर डिजायन के साथ विकसित किया गया है। अल्ट्रा टी-7 इलेक्ट्रिक ट्रक को सिटी ट्रक के नाम से भी जाना जाता है। यह शहरी परिवहन के लिए उपयुक्त है। इसके केबिन को वॉक थ्रू फीचर के साथ अच्छे ढंग से डिजायन किया गया है। इसमें ड्राइवर के अलावा 2 व्यक्तियों के बैठने की जगह है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us