user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

टाटा टी .18 अल्ट्रा एस एल और अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 एचई कौनसा ट्रक है पावरफुल

Posted On : 17 November, 2022

जानें, टाटा टी .18 अल्ट्रा एस एल और अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक की कीमत, फीचर्स और माइलेज की तुलना

एक तरफ भारत की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल निर्माता टाटा मोटर्स कंपनी का टाटा अल्ट्रा टी 18 ट्रक है तो दूसरी ओर अशोक लेलैंड का ईकोमेट 1815 एचई ट्रक। इन दोनों ट्रकों कुछ समानताएं तो कुछ असमानताएं भी हैं। ये एचसीवी सेगमेंट में आते हैं। इनका मुख्य उपयोग ई-कॉमर्स , मार्केट लोड, सीमेंट, गिट्टियां आदि निर्माण सामग्री के परिवहन के लिए किया जाता है।  6 चक्के वाले ये ट्रक भारत की सबसे ज्यादा भरोसेमंद कंपनियों के उत्पाद हैं। टाटा अल्ट्रा 18 टी की जीवीडब्ल्यू 17.6 टन और अशोक लेलैंड इकोमेट एचई 1815 की जीवीडब्ल्यू 17.5 टन है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इन दोनों ट्रकों के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, इंजन, माइलेज, कीमत  आदि के आधार तुलनात्मक रिव्यू पेश किया जा रहा है। 

स्पेसिफिकेशंस के आधार पर जानें ये अंतर 

टाटा टी .18 अल्ट्रा एस एल और अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक इन दोनों ट्रकों (Ashok Leyalnd VS Tata Motors) के स्पेसिफिकेशंस के आधार पर यहां इनकी तुलना की जा रही है जो इस प्रकार हैं-: 

  • टाटा टी .18 अल्ट्रा एस एल ट्रक का वॉक थ्रू केबिन है जबकि अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक के केबिन में ऐसा नहीं है। 
  •  टाटा अल्ट्रा टी.18 में 352 एमएम का डाया क्लच मिलता है जबकि अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक में 330 MM का डाया क्लच है। 
  •  टाटा अल्ट्रा टी.18 ट्रक में 11.5 टन की पेलोड क्षमता है जबकि अशोक लेलैंड ईकोमेट 1815 में एचई में 11.7 टन की पेलोड केपेसिटी आती है। 
  •  टाटा अल्ट्रा टी. 18  ट्रक में जीपीएस सिस्टम टेलीमेटिक्स के साथ है जबकि है अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक में सिर्फ जीपीएस सिस्टम सामान्य है। 
  •  दोनों ही ट्रक बढिय़ा माइलेज के कारण ईंधन की बचत करने वाले हैं। 
  • टाटा अल्ट्रा टी. 18 ट्रक की लोड बॉडी साइज 20 MM और 24 MM में आती है जबकि अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक की लोड बॉडी 20 MM, 22 MM और 24 MM तीन साइज में आती है। 
  •  टाटा अल्ट्रा टी.18 ट्रक की माइलेज 6.5 KMPL है जबकि अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक की माइलेज 5-6 KMPL है। 

टाटा टी .18 अल्ट्रा एस एल ट्रक इंजन 

इसका इंजन 5005 सीसी एनजी एवं 3 लीटर डीआईसीआर, 4 सिलेंडर के साथ आता है। इसमें 180 एचपी की पावर मिलती है वहीं 590 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। 

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक इंजन 

इस ट्रक का इंजन ए सीरीज सीआरएस 6.3 लीटर आईजीईएन 6 टेक्नॉलॉजी वाला अपग्रेड इंजन है। यह 450 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इससे 152 एचपी की पावर मिलती है। 

पॉवर 

यदि इन दोनों ट्रकों के पॉवर अनुपात की बात की जाए तो इसमें टाटा अल्ट्रा टी भारी है। इसका पॉवर रेशो 10.28 है जबकि अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक का पॉवर रेशो 8.68 है। 

गियरबॉक्स और ब्रेक्स 

टाटा अल्ट्रा टी.18 का गियरबॉक्स 6 स्पीड लीवर गियरबॉक्स के साथ डैशबोर्ड के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6 गियर फॉरवर्ड में और1 रिवर्स गियर दिया गया है। इसका स्टीयरिंग टिल एंड टेलीस्कोपिंग है। इसमें बेहतर सुरक्षा प्रदान करने वाले एयर ब्रेक्स हैं। अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक ट्रक में स्टीयरिंग टाइप गियरबॉक्स है और पार्किंग ब्रेक आते हैं। 

सस्पेंशन 

टाटा अल्ट्रा टी ट्रक में पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग टेलीस्कोपिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ फ्रंट में बेहतर सवारी की गुणवत्ता प्रदान करने की केपेसिटी है। वहीं अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक सेमी एलिप्टिक लीग स्प्रिंग के साथ फ्रंट और रियर सस्पेंशन में आता है। 

केबिन के आधार पर तुलना 

टाटा अल्ट्रा टी 18 और अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक केबिन सहित इंटीरियर फीचर्स की तुलना की जाए तो इसमें टाटा अल्ट्रा टी. 18 का केबिन अधिक फीचर्स के साथ आता है। इसमें ड्राइवर सीट कंफर्ट और आरामदायक है, स्टीयरिंग डैशबोर्ड के साथ लिंक है। यह पूरी तरह वॉक थ्रू केबिन है। इसके अलावा कप, बोतल होल्डर, डाक्यूमेंट बॉक्स, डैशबोर्ड टिल एंड टेलीस्कोपिंग स्टीयरिंग, जीपीएल विद टेलीमेटिक्स के साथ आता है। दूसरी ओर अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक का केबिन बॉडी विकल्प के साथ एक स्लीपर केबिन है। इसमें जीपीएस सिस्टम जनरल है। 

कीमत 

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक ट्रक की कीमत 28.12 लाख रुपये से 29.74 लाख रुपये ( एक्स शोरूम)  है वहीं टाटा अल्ट्रा टी. 18 की कीमत 27.50 - 29.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 

इस रिव्यू में टाटा अल्ट्रा टी 18 और अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक की तुलना के बाद यही कहा जा सकता है कि गुणवत्ता और मजबूती के हिसाब से ये दोनो ही ट्रक ग्राहकों के विश्वसनीय हैं लेकिन जहां तक केबिन इंटीरियर्स फीचर्स, इंजन पॉवर, टॉर्क निर्माण, ज्यादा आरामदायक और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टिल एंड टेलस्कोपिंग स्टीयरिंग  सिस्टम, जीपीएस विद टेलीमेटिक्स आदि को देखें तो टाटा अल्ट्रा टी -18 अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक पर भारी पड़ता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckY

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us