user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

थ्री व्हीलर रिटेल सेल्स दिसंबर 2021 की बिक्री में हुई वृद्धि

Posted On : 27 January, 2022

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में थ्री व्हीलर्स की कुल बिक्री में रहा उछाल 

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में यदि वर्ष 2021 के दिसंबर माह की बात करें तो इसमें थ्री व्हीलर्स की बिक्री जोरों पर रही। यह बिक्री 59.50 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज कराने वाली रही। बता दें कि हाल ही फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से घोषित खुदरा बिक्री दिसंबर 2020 में बेची गई 27,766 इकाइयों से बढ़ कर  44,288 इकाई हो गई। बजाज, वाईसी इलेक्ट्रिक और महिंद्रा सहित कई अन्य कंपनियों ने थ्री व्हीलर की कुल वाहन बिक्री में दो गुना तक वृद्धि दर्ज कराई। यह साल दर साल की तुलनात्मक रिपोर्ट के हिसाब से ऑटोमोबाइल सेक्टर में तिपहिया वाहन बिक्री का एक बेहतर पीरियड रहा। आइए, जानते हैं बजाज, पियाजियो, महिंद्रा, अतुल और टीवीएस की थ्री व्हीलर्स की बिक्री में किस कंपनी ने सबसे अधिक  बाजी मारी वहीं कौनसी कंपनी इसमें रही पीछे? 

पिछले महीने दो गुना रही थ्री व्हीलर्स की बिक्री 

फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2021 में थ्री व्हीलर्स की बिक्री वर्ष 2020 के मुकाबले करीब दो गुना रही। यह वाहन खुदरा डेटा 3 जनवरी 2022 को सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एकत्रित किया गया। इसमें 1,590 आरटीओ में से 1,379 आरटीओ के आंकड़े शामिल किए गए। यहां बता दें कि इस डेटा में तिपहिया, रिक्शा की बिक्री दिसंबर 2021 के तहत बजाज, टीवीएस, वाईसी इलेक्ट्रिक, महिंद्रा और अतुल कंपनी सहित करीब 18 कंपनियों को शामिल किया गया है।  रिपोर्ट में उभरकर  आए आंकड़ों के अनुसार पियाजियो और टीवीएस को छोड़ कर ओईएम ने साल दर साल वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री में दो गुना वृद्धि हुई है। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला थ्री व्हीलर ओईएम था जिसने रिटेल को 10,000 यूनिट का आंकड़ा पार करते देखा।  

बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पेश करेगा 

यहां बता दें कि बजाजा ऑटो ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पेश करने की योजना बना ली है। दिसंबर 2020 में बेची गई तिपहिया वाहनों की  9,601 इकाइयों से बढ़ कर पिछले महीने में यह संख्या 13,844 हो गई। इससे बाजार हिस्सेदारी 34.58 प्रतिशत से घट कर 31.26 प्रतिशत हो गई। हाल ही में लांच की गई मैक्सिमा सी की देशभर में मांग बढ़ी है। 

पियाजियो इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर बाजार में अग्रणी 

बता दें कि पियाजियो इलेक्ट्रिक  कार्गो थ्री व्हीलर बाजार में अग्रणी है। यह आपे ई एक्स्ट्रा और पैसेंजर ई थ्री व्हीलर, आपे ई सिटी के साथ ई कार्गो थ्री- व्हीलर सेगमेंट में मौजूद है। इसके अलावा ओईएम, महिंद्रा, अतुल ऑटो सहित अन्य कंपनियों ने थ्री व्हीलर्स की बिक्री में वृद्धि दर्ज की। 

अतुल लिमिटेड और महिंद्रा ने की बढ़त हासिल  

ऑटोमोबाइल सेक्टर में वर्ष 2020 और 2021 के दिसंबर माह की तुलनात्मक बिक्री के जारी आंकड़ों पर गौर किया जाए तो बजाज के बाद अतुल लिमिटेड और महिंद्रा ने खासी वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि बजाज ने वर्ष 2020 के दिसंबर माह में ऑटो रिक्शा की 9,601 इकाइयों की बिक्री की वहीं वर्ष 2021 के दिसंबर माह में यह बिक्री बढ़ कर 13,844 इकाई पर पहुंच गई। इसी तरह अतुल लिमिटेड कंपनी ने वर्ष दिसंबर 2020 में 1192 इकाइयां बेची जबकि दिसंबर 2021 में 1476 इकाइयों का बेचान किया।  महिंद्रा ने दिसंबर 2021 में 1635 थ्री व्हीलर बेचे जबकि दिसंबर 2020 में 1213 यूनिट बेची गई थी। इस प्रकार महिंद्रा ने 34.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

इस तरह से रहा उतार-चढ़ाव का दौर 

यहां बता दें कि दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में जहां एक ओर बजाज, अतुल और महिंद्रा आदि कंपनियों की थ्री व्हीलर्स की बिक्री में डेढ़ से दो गुना तक की वृद्धि हुई वहीं टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर 2021 में तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में गिरावट देखी। इसने 2020 में 792 इकाइयां बेचीं जबकि दिसंबर 2021 में 773 इकाइयांं ही बिक पाई। इसके अलावा दिसंबर 2021 में एनर्जी इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 473 इकाई रही जो दिसंबर 2020 मेें 149 इकाइयों की बिक्री से अधिक थी। दूसरे ओईएम जिनमें कि कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता शामिल थे इसने दिसंबर 2021 में 11,786 इकाइयां बेचीं, जो 2020 की  इसी समान अवधि में 5,442 यूनिट थी। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook
 - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us