user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

पीएम ई-ड्राइव स्कीम : इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 25 हजार रुपए की सब्सिडी पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ कमर्शियल वाहन पर टैक्स की पेनल्टी को सरकार ने किया माफ, ये करना होगा काम खुशखबरी : इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% छूट हीरो मोटोकॉर्प का सर्ज एस 32 ईवी : एक वाहन में मिलेगा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 बैटरी ऑपरेटेड ऑटो रिक्शा मॉडल

Posted On : 20 June, 2024

जानें भारत के टॉप 5 बैटरी ऑटो रिक्शा की खासियत, फीचर्स और कीमत 

भारत में बैटरी ऑटो रिक्शा की मांग लगातार बढ़ रही है। थ्री व्हीलर कंपनियां वाहनों की बिक्री में लगातार नया आयाम छू रही है। जिसका बड़ा कारण यह है कि लोग अब किफायती यात्रा समाधान की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है,यही वजह है कि हम ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में टॉप 5 बैटरी ऑपरेटेड रिक्शा की जानकारी दे रहे हैं।

अगर आप ऑटो रिक्शा बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद अहम हो सकता है। इस पोस्ट में हम बजाज, पियाजियो, महिंद्रा, मोंट्रा ब्रांड के बेहतरीन इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के बारे में बताएंगे। इसके फीचर्स और अन्य सभी जरूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

1. बजाज आरई ई टीईसी 9.0

“टेक्नोलॉजी नई, भरोसा वही” के कोट्स के साथ बजाज आरई ई टेक 9.0 अपने पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से जाना जाता है। बजाज का यह थ्री व्हीलर भारत का पसंदीदा बैटरी ऑपरेटेड ऑटो रिक्शा बना हुआ है। इस ऑटो रिक्शा में 8.9 Kwh क्षमता वाली Li-ion LFP बैटरी प्रदान की गई है जिसे 4 घंटे और 30 मिनट के अंदर चार्ज किया जा सकता है। रेंज की बात करें तो यह गाड़ी 178 किमी/चार्ज का लंबा सफर दे सकती है। 

इसमें मौजूद ऑटोमैटिक 2 स्पीड क्लच ट्रांसमिशन इसे बेहतर ड्राइविंग प्रदर्शन के लिए खास बनाता है।  इसमें लिथियम बैटरी दी गई है यह पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसके अलावा, इस पावर-पैक ई-रिक्शा की कीमत 3.33 लाख रुपए से 3.35 लाख रुपये के बीच है। इसकी कुछ खासियतें इस प्रकार है

  • ऑन-बोर्ड चार्जर
  • उन्नत पीएमएस मोटर
  • 2 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • बड़ी बैटरी - 8.9 Kwh क्षमता वाली
  • सुविधाजनक चार्जिंग
  • कम रखरखाव लागत
  • अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम

2. पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स

“आपे चलता है तो देश चलता है” जैसी शानदार लाइन के साथ कंपनी ने इसे लांच किया था। इस थ्री व्हीलर का प्रदर्शन भी इतना ही शानदार है। पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स मैक्स एक इलेक्ट्रिक बैटरी ऑटो रिक्शा है जिसे हाई कंफर्ट के लिए डिजाइन किया गया है। इस वाहन में आरामदायक लेगरूम, गद्दीदार सीट, सुलभ चार्जिंग पॉइंट और रोटरी नॉब प्रदान किए गए हैं। यह एक विश्वसनीय बैटरी ऑपरेटेड पियाजियो के बीच है। इसकी कुछ खासियतें इस प्रकार है :

  • पावर-पैक प्रदर्शन
  • सुरक्षा के लिए आपातकालीन मोड
  • नॉयजलेस ड्राइविंग
  • 145-150 किमी/चार्ज का रेंज

3. महिंद्रा ट्रेओ

“सोच बदलो-किस्मत बदलो!” की टैगलाइन के साथ महिंद्रा का यह ट्रेओ मॉडल अपने फीचर्स और कीमत की वजह से भारत में बेहद लोकप्रिय हुआ है। गौरतलब है कि महिंद्रा भारत में अग्रणी वाहन निर्माता ब्रांड में से एक है जिसने अपने ट्रेओ ई-रिक्शा के साथ भारत के थ्री व्हीलर मार्केट में अच्छी खासी हिस्सेदारी दर्ज की है। महिंद्रा ट्रेओ ज्यादा लाभ और उच्च बचत के लिए जाना जाता है। बैटरी से चलने वाला यह ऑटो रिक्शा हाई क्वालिटी फीचर्स से लैस है, जिसमें न्यू-जेनरेशन स्टाइलिंग, डेंट-फ्री बॉडी, रस्ट-फ्री पैनल और रिमोट मॉनिटरिंग आदि दिए गए हैं।

इसके अलावा, यह वाहन ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशन को बढ़ावा देता है। आसान नेविगेशन के साथ यह वाहन बेहतरीन प्रदर्शन करता है। 10 पैसे / किमी की कम ऑपरेटिंग कॉस्ट के साथ, यह वाहन प्रॉफिटेबिलिटी के लिए ज्यादा बचत करता है। बता दें कि महिंद्रा द्वारा लांच किया गया यह ट्रेओ बैटरी ऑटो रिक्शा की कीमत 3.16 लाख रुपए से 3.37 लाख रुपये के बीच है। इसकी कुछ खासियतें इस प्रकार है :

  • उच्च बचत
  • सुपीरियर राइड क्वालिटी
  • जबरदस्त इंटीरियर
  • ज्यादा कमाई
  • कम ऑपरेटिंग लागत
  • क्विक चार्जिंग वाली बैटरी

4. मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो

“भारत का सुपर ऑटो” टैगलाइन के साथ लांच होने वाला मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो भारत का सुपर एफिशिएंट ऑटो है। बता दें कि तमिलनाडु की प्रसिद्ध“मुरुगप्पा ग्रुप” ने इस ऑटो की लांचिंग की है जो अपने जबरदस्त डिजाइन, इंटीरियर और अन्य उपयोगी फीचर्स की वजह भारत में बेहद प्रसिद्ध है। मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो बैटरी ऑपरेटेड ऑटो रिक्शा में 7.66KwH बैटरी क्षमता प्रदान की गई है, जो एक विश्वसनीय लिथियम आयन 48V बैटरी से लैस है। इसके अलावा, यह पूरी तरह से चार्ज होने में भी 4 घंटे से कम समय लेती है। मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो की कीमत 3.15 से 3.50 लाख रुपए के बीच है। इस ऑटो रिक्शा की रेंज 152 किमी है। मॉन्ट्रा के इस नए बैटरी ऑटो रिक्शा में मेटल बॉडी और मजबूत बोरॉन स्टील चेसिस प्रदान किया गया है, जो इसकी स्टेबिलिटी और सेफ्टी सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, इसकी एर्गोनोमिक और डुअल टोन सीटिंग इंप्रेसिव लुक के साथ आती है जो ग्राहकों को बेहद आकर्षित करती है। इसके अलावा इसकी हाई बैकसीट और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट इसे शानदार कंफर्ट प्रदान करता है। इस ऑटो की कुछ खासियत इस प्रकार है :

  • 7 पॉइंट बैटरी सेंसर
  • बोरॉन स्टील चेसिस
  • बेस्ट-इन-क्लास एलईडी हेडलाइट्स

5. महिंद्रा ई-अल्फा मिनी ऑटो रिक्शा

महिंद्रा ई-अल्फा मिनी बैटरी ऑपरेटेड ऑटो रिक्शा में एक बेहद शक्तिशाली और 1000 वाट वाला ब्रशलेस डीसी मोटर दिया गया है, जो 22 एनएम का टॉर्क पैदा करती है।  साथ ही यह ऑटो रिक्शा 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 90Km तक का रेंज प्रदान करता है। साथ ही इसमें 48KwH क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें मजबूत बॉडी इंटीरियर दिया गया है और इसमें ड्राइवर + 4 यात्रियों की सीटिंग कैपेसिटी दी गई है। यह एक वैल्यू-फॉर-मनी बैटरी ऑपरेटेड ऑटो है जिसकी कीमत 1.45 रुपये से 1.47 लाख रुपये के बीच है। इसकी कुछ खासियतें इस प्रकार है :

  • सुपीरियर कम्फर्ट
  • हाई परफोर्मेंस 
  • अच्छी सीटिंग कैपेसिटी 

निष्कर्ष

आशा है कि भारत के टॉप 5 बैटरी ऑपरेटेड रिक्शा की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। ये टॉप इलेक्ट्रिक रिक्शा भारत की सबसे पसंदीदा बैटरी ऑपरेटेड रिक्शा में से एक है। इन वाहनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us