Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
15 अक्टूबर 2023

ट्रक ड्राइवर की बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेंगे 2 लाख रुपए, यहां करें आवेदन

By News Date 15 Oct 2023

ट्रक ड्राइवर की बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेंगे 2 लाख रुपए, यहां करें आवेदन

ट्रक ड्राइवर की बेटियों के लिए सरकार की बड़ी योजना, ऐसे उठाएं लाभ

ट्रक इंडस्ट्री से जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने, उनकी बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और शादी में सहायता प्रदान करने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं ला रही है। ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक, खलासी आदि का काम करने वाले परिवार इन योजनाओं से बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना का नाम भाग्य लक्ष्मी योजना है। इस योजना के तहत पढ़ाई के लिए, बेटियों के जन्म के साथ ही सहायता राशि मिलनी शुरू हो जाती है। साथ ही जब बेटी की उम्र 21 साल हो जाती है तो बेटियों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। बेटियों के लिए बेहद लाभकारी योजनाओं में से एक है। बेटियों की पढ़ाई के दौरान भी 25 हजार रुपए की सहायता सरकार देती है।

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम भाग्य लक्ष्मी योजना के बारे में, योजना के लाभ, योजना की पात्रता एवं लाभ लेने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कितना होगा फायदा

इस योजना में बिना किसी निवेश बेटियों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार हो अथवा राज्य सरकारें बेटियों के लिए अक्सर अच्छी योजनाएं लाती है, जो बेटियों को पढ़ाई और शादी में आर्थिक मदद देती है। इस योजना से उन परिवारों को काफी मदद मिलेगी जो गरीब हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इन परिवार की बेटियों को भी आगे बढ़ने और पढ़ाई करके अपने जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प मिलेगा। सरकार की इस योजना से प्रदेश की बेटियों को व्यापक लाभ होंगे।

भाग्य लक्ष्मी योजना के बारे में

राज्य सरकार द्वारा ट्रक इंडस्ट्री से जुड़े परिवार के बेटियों को पढ़ाई और शादी के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना की शुरुआत हुई है। ट्रक ड्राइवर, खलासी, ट्रांसपोर्टर, मैकेनिक एवं सभी सामान्य परिवारों में  बेटियों को सक्षम बनाने और बेटियों की शादी भी धूमधाम से हो, इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने भाग्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत की। लड़कियों को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार का यह एक प्रभावी कदम है। भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की अब तक लाखों बेटियां लाभान्वित हो चुकी है।

कितना मिलेगा लाभ

बेटियों को जन्म के साथ ही सरकार 50000 रूपये का एक बॉन्ड देती है जो 21 साल की उम्र के बाद 2 लाख रूपए हो जाते हैं। इसके अलावा बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार पढ़ाई के लिए भी 25 हजार रुपए देती है। बेटी को जन्म के साथ ही 2000 रुपए, क्लास 6 में पहुंचने पर 3000 रुपए, कक्षा 8 में 5 हजार रुपए, दसवीं क्लास में 7000 रुपए और 12वीं कक्षा में 8000 रुपए दिए जाते हैं। इस प्रकार कुल 2 लाख 25 हजार रुपए का लाभ बेटियों को मिलता है।

योजना की पात्रता / किन्हें मिलेगा लाभ

  • भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है।
  • 2 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • 18 साल से कम उम्र में यदि लड़की की शादी की जाएगी तो वह इस योजना के लाभ की पात्र नहीं होंगी।
  • उत्तरप्रदेश राज्य के स्थाई निवासी को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • ज्यादा से ज्यादा 2 बेटियों तक इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
  • बीपीएल परिवार की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • बेटी का जन्म यदि 31 मार्च 2006 से पहले हुआ है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

आवेदन कैसे करें?

भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक कागजातों जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, बीपीएल कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, जन्म का प्रमाण आदि के साथ इस सीधे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जा सकते हैं। अगर आप योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो महिला कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/ को कॉपी करके ब्राउजर में ओपन करें।

सम्बंधित समाचार : ओवरलोडिंग क्या है, और ट्रकों की अधिक भार सीमा कितनी रखी गई है

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us