Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
12 Mar 2021
Automobile

शहरी ट्रांसपोर्ट की जरूरतें कम डीजल में होंगी पूरी, टाटा मोटर्स के टी-सीरीज ट्रक लांच

By News Date 12 Mar 2021

शहरी ट्रांसपोर्ट की जरूरतें कम डीजल में होंगी पूरी, टाटा मोटर्स के टी-सीरीज ट्रक लांच

जानें, टाटा मोटर्स की अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज ट्रक रेंज के फीचर्स और कीमत

देश में कमर्शियल वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने शहरी ट्रांसपोर्ट की जरूरतों के लिए इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल ट्रकों की नई रेंज बाजार में उतारी है। इस नई रेंज में टाटा मोटर्स ने टाटा टी.6, टी.7 और टी.9 अल्ट्रा स्लीक ट्रक लॉन्च किए गए हैं। इन ट्रकों में 10 फीट, 14 फीट और 17 फीट का डेक साइज दिया गया है। साथ ही 3.3 से 5.2 टन का अच्छा पेलोड है। इन ट्रकों में 1900 मिमी चौड़ा केबिन दिया गया है जो चालक को ट्रक के अंदर काफी आरामदायक और सुविधाजनक स्पेस प्रदान करता है। इस ट्रक रेंज की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। मध्य संस्करण की कीमत 15.29 लाख रुपये और टॉप-एंड की कीमत 17.29 लाख रुपये है।

अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज को लांच करते हुए टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट गिरीश वाघ ने कहा कि कमर्शियल व्हीकल्स के क्षेत्र में टाटा मोर्टस प्रमुख कंपनी है। टाटा मोटर्स ने विभिन्न सेगमेंट्स में ज्यादा स्मार्ट, भविष्य के लिए तैयार उत्पाद पेशकर  नए मापदंड स्थापित किये हैं। अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज का लांच होना शहरों में माल के परिवहन में एक नई उपलब्धि है। यह ट्रक ज्यादा आकर्षक और स्मार्ट हैं और तेज मूवमेंट करते हैं। इस प्रकार ज्यादा परिवहन के साथ ज्यादा उपयोग में आकर ज्यादा राजस्व देते हैं। ये ट्रक अंतरराष्ट्रीय मान्य्ता प्राप्त अल्ट्रा प्लेमटफॉर्म पर बने हुए हैं। 

 

अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज ट्रकों के फीचर्स

  • इन ट्रक्स की फ्यूल एफिशिएंसी काफी ज्यादा है, ऐसे में ये काफी डीजल की बचत करते हैं और कम प्रदूषण फैलाते हैं। 
  • टाटा के इस नए ट्रक रेंज में एडजस्टेबल सीट हाइट, टिल्ट एडजस्टेबल पॉवर स्टीयरिंग, डैशबोर्ड माउंटर गियरबॉक्स, इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम, यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट और स्टोरेज स्पेस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • इन ट्रकों में एनवीएच लेवल में भी सुधार लाया गया है। नए ट्रक अब पहले से कम इंजन वाइब्रेशन और शोर उत्पन्न करते हैं जिससे ड्राइवर को आरामदायक केबिन मिलता है। 
  • इन ट्रकों के केबिन की मजबूती में भी काफी सुधार किया गया है। इन ट्रकों के केबिन नए सुरक्षा नियमों के अनुसार बनाए गए हैं।
  • ट्रकों की मजबूती को परखने के लिए इन्हे कई बार क्रैश टेस्ट प्रक्रिया से गुजारा गया है। 
  • कंपनी ड्राइवर को इन ट्रकों में एक सुरक्षित केबिन देने का दावा करती है। इन ट्रको के केबिन को ऐसा डिजाइन किया गया है ताकि तंग और खराब रास्तों में भी ड्राइवर को आरामदायक सफर प्रदान करे।
  • इस नए ट्रक रेंज में पैराबोलिक लीफ सस्पेंशन सिस्टम और एयरब्रेक का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतर सेफ्टी के साथ ट्रक पर अधिक कंट्रोल भी प्रदान करते हैं। 
  • इन ट्रकों में रात्रि के समय बेहतर विजिबिलिटी के लिए एलईडी टेललैंप लगाया गया है।
  • ट्रकों के साइज और भार के अनुसार इन्हे 4 और 6 टायर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इन ट्रकों का इस्तेमाल निर्माण कार्य, ई-कॉमर्स और कई अन्य कार्यों के लिए किया जा सकता है। 
  • टाटा ने इन ट्रकों में एयर कंडिशन्ड कंटेनर लगाने की भी सुविधा दी है जिसमे दवाइयों और खाद्य सामग्री का परिवहन किया जा सकता है।
  • टाटा की इन ट्रकों में बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है जो 100 बीएचपी पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
  • ये ट्रक सेगमेंट में सबसे बेहतर फ्यूल इकॉनमी प्रदान करते हैं। 
  • ट्रकों में रेडियल टायर का इस्तेमाल किया गया है जिससे अवरोध कम होता है और बेहतर माइलेज भी मिलती है।

 

अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज ट्रक रेंज पर 3 साल या 3 लाख किलोमीटर की वारंटी

टाटा इन ट्रकों के साथ देश भर में सर्विस वारंटी, आसान फाइनेंसिंग विकल्प और हाई रिसेल वैल्यू देने का भरोसा भी उपलब्ध कराती है।  ट्रक रेंज पर 3 साल या 3 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। टाटा ट्रक चालकों की मदद के लिए संपूर्ण सेवा 2.0 और समर्थ अभियान भी चला रही है जिसमे ट्रक चालकों को कई स्कीम की लाभ दिया जाता है।

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के घरेलू वाणिज्यिक वॉल्यूम फरवरी में पुराने रंग में लौट आए, जब कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। टाटा मोटर्स का फरवरी वॉल्यूम 36,400 यूनिट तक बढ़ गया, जबकि इससे पहले के महीनों में वॉल्यूम लगभग 33,000 या उससे कम था।    

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us